एक वकील साहब तोता खरीदने तोते वाली दुकान पर गए।
.
.
वकील साहब: कोई कानूनी खासियत वाले तोते होगें तुम्हारे पास?
.
.
तोते वाला: हाँ साहब हैं।
.
.
और तोते वाले ने तीन पिंजरे वकील साहब के सामने पेश कर दिये,
.
.
पहले वाले पिंजरे में एक मोटा तगडा तोता था,
.
दूसरे वाले पिंजरे में एक दुबला पतला तोता था,
.
और तीसरे पिंजरे में एक मरियल सा तोता था।
.
.
वकील साहब: ये मोटा वाला तोता कितने का है?
.
.
तोते वाला: साहब यह 10000 का है।
.
.
वकील साहब: इतना महंगा! ऐसी क्या खासियत है इसमें?
.
.
तोते वाला: साहब यह C.P.C का Expert है।
.
.
वकील साहब: ये दुबला वाला तोता कितने का है?
.
.
तोते वाला: साहब यह 20000 का है।
.
.
वकील साहब: इसकी क्या खासियत है?
.
.
तोते वाला: साहब यह Cr.P.C.का Master है।
.
.
वकील साहब: ये मरियल वाला तोता कितने का है?
.
.
तोते वाला: साहब यह 50000 का है।
.
.
वकील साहब: इसकी क्या खासियत है?
.
.
तोते वाला: साहब खासियत तो इस साले में कुछ नहीं है बस ये दोनों तोते इसको My Lord…My Lord कहते है


Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *