Sort By: Default (Newest First) |Comments
Hindi Friendship Status

dost

कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए.👌👌👍💙💎👬


16


Leave a comment
Hindi Friendship Status

fir jla hi kya hai

आग लगी थी. .
मेरे घर में
सब जानने वाले आये,
हाल पुछा और चले गये
*एक सच्चे दोस्त ने पूछा -:*
” क्या क्या बचा है. . .. ?
मैने कहा -:
कुछ नहीं ” सिर्फ मैं बच गया हूँ. . !!
*” उसने गले लगाकर कहा -:*
*साले ! ” फिर जला ही क्या है।*

11


Leave a comment
Hindi Friendship Status

duaon

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

18


Leave a comment
Hindi Friendship Status

dosti

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,
दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होतीहै.


13


Leave a comment
Hindi Friendship Status

khichdi

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं☝ ,
स्वाद भले ही न☝ रहे पर कम्बख्त भूक मिटा देती है !


ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਨਵੀਆਂ ਕਹਾਣੀਆਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੰਸਟਾਲ ਕਰੋ "ਕਲਮ" ਐੱਪ :

7


Leave a comment
Hindi Friendship Status

saccha dost

सच्चा दोस्त वो नही, जो आँसू पोछ दे..!
सच्चा दोस्त वही है, जो रोने ही ना दे..

8


Leave a comment
Hindi Friendship Status

mauke te

ਰਾਜ਼ੀਨਾਮੇ ਤੇ ਤਾਂ ਬੇਗਾਨੇ ਵੀ ਆ ਖਲੋਂਦੇ ਨੇ,
ਯਾਰ ਓਹ ਜਿਹੜਾ ਮੌਕੇ ਤੇ ਖੜ੍ਹ ਜਾਵੇ


9


Leave a comment
Hindi Friendship Status

waqt

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.

11


Leave a comment
Hindi Friendship Status

haste huye

इस मेसेज ने तो दिल ही छू लिया…..
एक दोस्त अपने दोस्त के शव को देख कर मुस्कुराया….!!
तो एक बुजुर्ग ने कहा… “बेटा..!! जवान मौत पर मुस्कुराते नहीं…!!”
लड़के ने आँखें साफ की और बोला… “बाबा क्या बताऊँ, दिल तो खून के आँसु रो रहा है..!!
लेकिन दोस्त से वादा किया था जब भी मिलेंगे…हँसते हुए मिलेंगे….!!
उसने कहा था… *”मैं जब मर जाऊँ, तो हसते हुए आना यारों, क्यों की उस वक्त मेरे हाथ तुम्हारे आंसू नहीं पोंछ सकेंगे!”*


ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਨਵੀਆਂ ਕਹਾਣੀਆਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੰਸਟਾਲ ਕਰੋ "ਕਲਮ" ਐੱਪ :

6
    Kaarthika : Hi Ritu how are you so much
      Ritu : Sch yr mn choo ka liya

      View All 2 Comments
      Hindi Friendship Status

      ghar mai ghuskar

      कभी Dosti के लिए लडना हो तो,, आवाज देना दोस्तो
      कसम से मैदान में आकर नहीं घर में घूसकर मारेगें..


      1
        Vishnu pawar : NicE

        1 Comment
        Hindi Friendship Status

        choti zindagi

        किसी ने हम से पुछा
        इतने छोटे से दिल💕 मे
        इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते है….💕
        💕हम ने कहा वैसे ही जैसे
        छोटी सी हथेली✋ मे सारे जिंदगी
        की लकीरें समां जाती है….💕.

        6
          arman ali : Ali hashmi sh ansari
            arman ali : Choti zindagi

            View All 2 Comments
            Hindi Friendship Status

            tare zameen par

            एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
            कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
            आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
            कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.

            3


            Leave a comment
            Hindi Friendship Status

            sukhe gulab

            न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
            हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
            फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
            जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.


            3


            Leave a comment
            Hindi Friendship Status

            Mauka

            🌿🌿दुनिया में दो तरह के
            लोग होते है ..एक वो जो
            मौका आने पर साथ छोड़
            जाते है ..और एक वो जो
            साथ देने के लिए मौका
            ढूंढ लेते है ।।☺🌿🌹

            3


            Leave a comment
            Hindi Friendship Status

            dost

            दोस्त कैसे ख़ास बन जाते हैं
            जैसे वो एक दूसरे को याद करते हैं
            जब वो दूर होते हैं
            वे एक दूसरे की बातों को याद करते हैं
            एक दूसरे की हंसी और वो समय जब वो साथ साथ थे
            जिंदगी बदलती है, यादें और दोस्त कभी नहीं बदलते

            1


            Leave a comment
            Hindi Friendship Status

            dosti

            जिनदगी में दो चीजों की पहचान करना जरूरी है
            पहली है प्यार
            क्योंकि आपको नहीं पता कि कौन आपको चाहता है और कितनी गहराई से
            दूसरी है दोस्ती
            क्योंकि आपको नहीं पता कि कोई आपका कितना ख्याल करता है


            5


            Leave a comment