3 इन्जिनियर एक टेढ़े मेढ़े पाइप में से
तार डालने कि कोशिश कर रहे थे,😁😁
.
एक गांव वाला 5 दिन से ये सब देख रहा था
5 वें दिन वो बोला:- मै करू साब ??😐
.
वो बोले:- हम 5 दिन से कोशिश कर रहे हैं,😕
.
हमसे तो हुआ नहीं, तु कैसे निकालेगा ?😠
.
चल तु भी कोशिश करले……
गाँव वाला बोला:- ठीक😔
.
गाँव वाला खेत मे गया एक चूहा लाया उसकी पूँछ मे तार बान्धा चूहे को पाईप मे डाला😁😋
.
चूहा दुसरी तरफ से तार के साथ बाहर निकल गया |😜😝😃
.
तब सालो को पता चला डिग्री कि तो कोइ वेल्यु ही नही है।
Sub Categories
मेहमान : और बेटा अब आगे क्या करेगा।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़का : कुछ नही बस आपके जाते ही
बिस्कुट खाऊंगा
नमकीन तो आपने छोड़ी नही
पप्पू को संतान होने पर ज्योतिषी बोला
– यह सबसे पहले जिसको पुकारेगा वह मर जाएगा.
पूरे घर की हालत खराब
कुछ समय बाद बच्चा👶🏻 बोला – पापा !
और एक पड़ोसी मर गया
तब जाकर पूरे घर ने राहत की सांस ली.
एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी – ” पता नही भाई….. मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं ”
संता भागा हुआ सीधा थाने गया
संता – एक स्कूटी वाली लड़की ने मेरी साईकिल ठोक दी
थानेदार – लड़की की स्कूटी किस रंग की थी ?
संता –
.
.
.
.
मुझे क्या पता किस रंग की थी ,,,,,
जो लड़की स्कूटी चला रही थी …..
उसकी शर्ट के 2 बटन खुले थे ….
लाल लिपस्टिक लगा रखी थी …..
टाइट ब्लैक जींस पहन रखी थी ……..
और मेरा ध्यान तो साईकिल चलाने में था …..
मुझे क्या पता स्कूटी किस रंग की थी??
थानेदार बेहोश
बाप – बेटा एक कोल्ड्रिँक ला दे तो…
बेटा – कौन सी लाउं पेप्सी या ड्यू?
बाप – पेप्सी
बेटा – काँच की या प्लास्टिक ?
बाप – प्लास्टिक की
बेटा – छोटी या बड़ी?
बाप – बद्तमीज ! नही चाहिए, खाली पानी पीला दे
बेटा – सादा या नमक वाला?
बाप – सादा !
बेटा – ठंडा या गरम?
बाप – भाग हरामखोर
बेटा – धीमा या तेज?
बाप – मार दूंगा?
बेटा – चप्पल से या डंडे से?
बाप – जानवर कहीं का…
बेटा – कौन सा कुत्ता या बंदर?
बाप – सामने से हट जा मेरे
बेटा – लेफ्ट या राइट ?
बाप – मेरे हाथो मारा जाएगा तू आज
बेटा – चाकू से या बंदूक से?
बाप – चाकू से
बेटा – तड़पाके या डायरेक्ट ?
बाप – अभी जा मेरे बाप !!!
मेरा बीपी हाई हो रहा है ।
बेटा – डॉक्टर को बुलाउं या डॉक्टर के पास ही चले ?
बाप – बेहोश
बेटा – लगता है पिताजी बुरा मान गए
यही बच्चा आगे चलकर अरविंद केजरीवाल के नाम से कुख्यात हुआ !
एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने
पूछा – “ अगर मैं 2 – 4 दिन नही दिखूँ
तो आपको कैसा लगेगा ….???”
.
पति मन ही मन बहुत खुश हुआ और उससे
रहा नही गया और उसने तपाक से बोल दिया –
“मुझे बहुत अच्छा लगेगा …”
.
फिर क्या था… पत्नी ……
सोमवार को नहीं दिखी …..
.
मंगलवार को नही दिखी …..
.
बुधवार को नही दिखी ……
.
गुरुवार……….
को भी नही दिखी …….
शुक्रवार को जब आँखों की सूजन कम हुई तब जाके
थोड़ी – थोड़ी दिखी
मैं एक लड़की से fb पे बात कर रहा था…
उसने पूछा कि 12वी के बाद कहा admission लू…
.
मैं बोला, mu में ले ले…
.
पता नही क्यो तब से उसके नाम की जगह Facebook user दिखा रहा है..
औरतें अपने बेटे को कन्हैया बना कर बड़ी खुश 😊 होती हैं
पर अपने पति में उन्हें जरा सा भी कृष्ण दिखाई दे
तो मार मार कर हनुमान बना देती हैं
लड़का – मम्मी “लव मैरिज” करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या ?
.
मम्मी – तू जरूर किसी चूडैल के चक्कर में होगा ।
और यह सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा ।
लड़किया तो बस लड़के को फँसाने में ही लगी रहती है,
जहाँ अच्छा लड़का देखा नहीं, कि शुरु हो गयी
बेटा तू इनसे बच के रहना । ये बहुत मक्कार और कमीनी होती है ।
और इनका तो खानदान भी….
.
.
लड़का – बस मम्मी बस… ऐसा कुछ नहीं है…
वो तो पापा बता रहे थे, कि आप दोनों की “लव मैरिज” हुई थी !!
देर रात गए पति-पत्नी एक पार्टी से लौट रहे थे, रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी..
और तलाशी लेने लगे
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक
करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की
ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा –
“ये मोहतरमा कौन हैं ?
पति – “मेरी पत्नी है …”
इंस्पेक्टर – “कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है …?”
पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया, फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–
“सर, अगर किसी भी तरह आप ये सिद्ध कर दें कि ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो मै अपना करोल बाग वाला बंगला आपके नाम कर दूंगा !!
छोटू: यार लड़की को प्रपोस करने के लिये सेफ जगह बता,
मोटू: मंदिर,
छोटू: क्यों ?????
मोटू: वहां लड़की के पाँव में चप्पल नहीं होती….
“भैया दूध में इतनी मिलावट करते हो कुछ तो भगवान से डरो”…..
दूधवाला – मिलावट की बात आप तो करो ही मत भैनजी।
अपनी फेसबुक वाली डीपी देखो और अभी अपनी शक्ल आईने में देखो..
भगवान क्या खुद से डर जाओगी।
शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं किये हैं उस पर
लाओ चुपचाप भगौना दो….
डियर हनीप्रीत ❤
तुम जहां कहीं भी हो, तुरंत वापिस आ जाओ..
कोई कुछ नही कहेगा।
तुम्हारे चक्कर में इन सारे न्यूज चैनल्स वालों ने
हमें पका रखा है।
पत्नि मायके से घर आई…
पत्नि पति से – सुनो… तुमने पड़ोसन को क्या बोल दिया था… जो वो इतना गुस्सा हो कर गई…
पति – क्या…? कुछ भी तो नही कहा..
पत्नि – फ़िर वो तुमसे लड़ने क्यु आ गई..
.पति -.मुझे क्या पता… ???
पत्नि- सच सच बोलो… वरना बोलने लायक नही रहोगे…
पति- जानु… अब तुम ही बताओ….अगर तुम सुबह चाय पी रही हो और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी
पत्नि- उसे चाय का पुछुंगी
पति – दोपहर को तुम खाना खा रही हो… और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी….
पत्नि – उसे खाने पर बुलाऊंगी…
पति – बस… मैनें भी ये ही किया…जब पड़ोसन रात को अपने घर आई तो …. तब मैं सोने की तैयारी कर रहा था….
तो मैनें कहा… आ जाओ सोने…
पत्नि ने लेटा लेटा के मारा.
मामा:– तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ?
भांजा:– बारात में गलत बोल गया ।
मामा:– क्या ?
भांजा:– “वारी वरसी खटन ग्यासी , खटके ले आंदा तार ।
भगंडा तभी सजेगा , जब नाचे कुडी का यार…….!
मामा:– फिर तो मार पड़नी ही थी ।
भांजा:– मुझे तो सिर्फ मार ही पडी ,
जो बंदा नाचा उसकी तो परसों तेरहवीं ह