Sub Categories

Santa ki Gf romantic mood me santa se,
.
Gf :- Make me feel like a wife,
.
Santa ne apne kapde utare or
.
.
.
.
.
Kaha le saali dho k aa fata fat



Santa proposed to a Girl…

.
.
.
Boy said:
”tujme rab dikta hai yara main kya karu…”
Girl replied:
”pair pad aur ghar jaa..!

Captain of Military: Naujawanon aage bado
Santa aage nahin bada
Captain: Tum aage kyun nahin bade?
Santa: Apne kaha 9 jawanon aage bado, mein 10ve number pe tha

सैनिक:- सर छुट्टी चाहीऐ पिता बिमार है!

ऑफिसर:- तुम कौनसा डॉकटर हो जो उसे ठीक कर दोगे,अंतिम संस्कार पर चले जाना!

सैनिक:- 😞😔😓😷


मैडम~ जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
पप्पु खड़ा हो गया
मैडम~ तुम बेवकूफ हो?
पप्पु~ नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा।
😂😂😂😁😁😜😜😜

छोड़कर चली गई ये कहकर के….
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जब तुम 2000 के खुले नही ला सके तो
.
.
चाँद तारे क्या घंटा लाओगे…..😖😜😂😂😂


नोट होते तो बैंक से बदलवा लेते,*
*कुछ मेरे अपने बदल गए कोई बताए*
*इन्हें कहां बदलवाएँ.*


दिली तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले, तो मेरा काम आसान हो जाए.

😄 हंसिये और हंसाइए 😃

आज का सत्य
🌀नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!…
______________
🌀”भूखे को रोटी, और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है..”
_______________________

🌀पहले लोग ‘बेटा‘ के लिये तरसते थे.. और आजकल डेटा के लिये !
____________________

🌀आज की सबसे बड़ी दुविधा…..मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार, और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल जिम्मेदार….
__________________

🌀” बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
____________________

🌀कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
__________________

🌀 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हो “तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न ! सब ठीक हो जायेगा।😳😳😳
________________________

🌀कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं जैस ISI की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में ही पड़ी हो।😉😜😜😜
____________________

🌀गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के यहाँ छुट जाए तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे अपनी भोली-भाली गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
______________________

🌀सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो, उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜

🌀यह गेम देखिये. आपके दिमाग की बत्ती जला देगा।
इस मैसेज को अपने किसी भी व्हाट्स एप्प ग्रुप में भेजिए और देखिये लाल रंग वाला दिल कैसे एक स्थान आगे बढ़ जाता है।
®®®®®®®❤®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®

​Jio​ की अपार सफलता के बाद
अंबानी अब
शराब का बिज़नेस शुरू करेंगे,
नाम होग/
​Pio​
3 महीने सब मुफ्त उसके बाद केवल
चिप्स और नमकीन के पैसे देने होंगे..!!
जम के Pio
लडखडा के Jio


वाह रे बीजेपी सरकार
एक ने पैसा बंद कर दिया
एक ने भैंसा बंद कर दिया


गॉव में पटवारी के पीछे एक कुत्ता पड़ गया।
सारे गॉव में भागने के बाद पटवारी पेड़ पर चढ़ गया और
हांफते हुए बोला …..??
.
.
.
.
.
साले तेरे पास एक इंच भी जमींन होती न,
तो पता चलता की तूने किससे पंगा लिया है

Agar Rakshabandhan Pe Ladki
Kisi Ko Bhai Bana Sakti Hai
.
.
.
.
Toh Fir Karwachhoth Pe Pati
Kyu Nahi Bana Sakti
.
.
.
.
.
.
.
.
Hame Insaaf Chahiye..


अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं

पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था…😔
पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली आज आप उदास क्यू है? 😪
पती :- आज तो दिन ही खराब है! 😐
सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार ख़राब हो गयी…😣
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..😔
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..वो भी तुम पी गयी…

नारद मुनि ने औरतों से कहा –

अगर आपके पति आपको बहुत प्यारा व रोमांटिक मैसेज भेजते हैं तो ये बहुत ही अच्छी बात है…..

मगर,
ये बात भी सोचने वाली है कि आखिर उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा……?

अच्छा बहनों अब मेरा काम पूरा हुआ, अब मैं चलता हूँ…..

नारायण….. नारायण…..नारायण