पुलिस : हमें आपके घर की तलाशी लेनी हैं.
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है.
आदमी : साहब खबर तो पक्की है ..पर अभी वो मायके गई है .
Sub Categories
बैंक मैनेजर:
कैश खत्म हो गया है कल आना
संता:
लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर:
देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..
संता:
ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूँगा !
जिंदगी भी अजीब है जैसे जैसे कम हो रही है
वैसे वैसे ज्यादा पसंद आती जा रही है…!!
अत्यंत हरामी पन
:
मैडम टॉयलेट जाऊं?
मैडम: रुको, अभी पीरियड चल रहा है।
पप्पू : वो तो आपका चालू है, मुझे तो जाने दो।
She -तुम रात को कब सोते हो?
Me -तेरे सोने के बाद!
She -मेरे सोने के बाद क्युं?
Me -क्युंकि फिर मेरे पास जागने की कोई वजह नहीं होती!
मैंने ज़िन्दगी में जितना भी सफर
किया है
उससे मुझे एक बात का अनुभव हुआ है
*
*
कि ट्रेन कभी पंचर नहीं होती
इंसान तब समझदार नहीं होता,
जब वो ‘बङी-बङी बातें करने लगे’. ..
बल्कि
समझदार तब होता है,
जब वो ‘छोटी-छोटी बातें समझने लगे’
पाॅल्यूशन इतना कम हो गया है कि आज सुबह कुछ ग़ाज़ियाबाद और दिल्ली निवासियों की तबीयत खराब हो गई,
प्रशासन ने फौरन टायर जलाकर उन्हें राहत की सांस पहुंचाई ।
वो गुजराती ही क्या,,
जिसके घर ढोकला ना बने…lll
.
.
.
वो आशिक ही क्या,,
जो प्यार में तोतला ना बने…ll 😂😂
मेले “बाबु” ने थाना थाया
कौन कहता है डूबने वाले मर ही जाते हैं…।
हम तो जितने भी डूबे हैं तुझ में,
उतने ही जिए हैं।
सुना है कि मिल जाती है हर चीज दुआ से ……
आज तुम्हें मांग के देखेंगे खुदा से।
Har Baat Kehkar Samjhai Nhi Jaati,
Har Cheej Zindagi Me Payi Nhi Jaati,
Yu To Har Waqt Yaad Karte Hai Aapko,
Par Afsos Yadein Kisi Ko Dikhayi Nhi Jaati.
सड़े तेल में डूबे भटूरे और समोसे,
सल्फर के तेजाब वाले पानी के गोल गप्पे,
एक ही पत्ती से कई बार बनी चाय,
Detergent powder वाला दूध,
धूल वाली सड़क पे खुले कटे फलों की चाट,
नाली किनारे बिकती सब्जियां,
कभी ना साफ हुई टंकी के प्याऊ का पानी,
खुजलाते हाथों की ढाबे की रोटियां,
मरे मच्छरों की चाशनी में डूबी जलेबियां
और
सूखे दूध के नकली मेवे की मिठाई,
मुंह में भरा हुआ गुटखा, सिगरेट,शराब
जिन भारत वासियों का बाल भी बांका नहीं कर सके,
वह मेडिकल शाप पर आकर पूछते हैं कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं
ज्यादा लगाव ना रख मुझसे
मेरे दुश्मन कहते हे मेरी उम्र छोटी हे ;
डर मुझे अपनी मौत का नही
तेरे अकेले पन का हे ……..!!!
क्यूँ परेशान होते हो सबकी बातों से,
कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिये होते है !!
Girl : Arey itna bara munh mein kaise daloon gi.
Boy : Jaldi se munh kholo.
Girl : Oops sare kapray geelay ho gaye.
Boy : Aur lo gee.
Girl: NA baba na yeh Gool Gapey tum he kahoo.