सभी परेशान हैं, इस दुनिया में…..
.
इधर मेरा दोस्त परेशान है कि
बड़े दिन हो गये यार पी नहीं…
.
और
.
उधर उसकी घरवाली
ये सोच के परेशान है कि
.
आजकल न जाने कौनसी ब्रांड पीने लगे हैं,
स्मेल ही नहीं आती????
Loading views...
सभी परेशान हैं, इस दुनिया में…..
.
इधर मेरा दोस्त परेशान है कि
बड़े दिन हो गये यार पी नहीं…
.
और
.
उधर उसकी घरवाली
ये सोच के परेशान है कि
.
आजकल न जाने कौनसी ब्रांड पीने लगे हैं,
स्मेल ही नहीं आती????
Loading views...
जंगली जड़ी बूटी
सा हूँ मैं दोस्तो
,
.
..
.
..
.
.
.
किसी को ज़हर तो किसी को,
दवा सा लगता हु
Loading views...
दिन में ना जाने कितनी बार होता है ऐसा…
तेरी याद आना और मेरा उदास हो जाना
Loading views...
एक ट्रेन में प्रेमी युगल यात्रा कर रहा था।:-:
.
प्रेमिका ने प्रेमी से कहा प्लीज तंग न करो मेरा सिर् दर्द कर रहा है।
.
प्रेमी ने प्रेमिका का सर चूमा और पुछा अब दर्द कैसा है?
.
प्रेमिका—दर्द गायब है
.
थोडी देर बाद प्रेमिका बोली-प्लीज तंग न करो आँखें दर्द हो रही हैँ।
.
प्रेमी ने उसकी आँखों पर किस्स किया और पूछा अब दर्द कैसा है|
.
प्रेमिका प्यार से-वाह दर्द गायब हो गया।
.
इतने में सामने बैठा बजुर्ग उम्मीद से उठा और लड़के को पूछा-बेटा क्या बवासीर का इलाज भी कर लेते हो?
Loading views...
अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
.
.
.
या तो वो घर का काम निपटायेगी
.
.
या आपको ….!!
Loading views...
मेरी मोहब्बत #की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत #करते है हम.
Loading views...
एक सज्जन परेशान थे,
.
दोस्त ने पूछा, “क्या हुआ?”
.
बोले, “लैटर बॉक्स में धमकी मिली है कि
.
‘मेरी बीबी से इश्क़ बंद कर दो
नहीं तो जान से मार दूँगा!’
.
दोस्त -“ठीक तो है, बंद कर दो!”
.
सज्जन – “लेटर गुमनाम है,
समझ नहीं पा रहा हूँ,
किसकी बीबी से
इश्क बंद करना है!”
Loading views...
एक औरत मुर्गे वाले की दुकान पे गयी और बोली……
“कोई अच्छा सा मुर्गा दिखाओ”
मुर्गे वाले ने मुर्गा दिखाया
औरत ने मुर्गे के नीचे हाथ लगाया और बोली ये तो मुम्बई का है कोइ दूसरा दिखाओ
फिर दूसरे मुर्गे के नीचे हाथ लगा के बोली ये तो कलकत्ता का है कोई और दिखाओ
फिर तीसरे मुर्गे के नीचे हाथ लगाया और बोली : “हाँ ये दिल्ली का है….यह दे दो”
मुर्गा लेके औरत ने मुर्गे वाले को पैसे दिए और जाने लगी
अचानक पीछे मुड़कर मुर्गे वाले से बोली :- “आप कहा से हो??”
मुर्गेवाला :- (जो हरियाणा का था शरमाते हुए बोला)
अब हम क्या बताये मैडम आप खुद ही चेक कर लीजिये
Loading views...
~Chhupa Lu Iss Tarah Tujhe Apni
Baahon Me,
Ke Hawaa Bhi Guzarne Ki Ijaazat
Maangey,
Ho Jaun Itni Madhosh Tere Pyar Me,
Ke Hosh Bhi Aane Ki Ijaazat
Maange .. ‘
Loading views...
तेरा मेरा दिल बराबर हो नहीं सकता,
तेरा शीशा नही हो सकता,
मेरा पत्थर नहीं हो सकता।
Loading views...
Kal FurSat Na Mili To Kya Karoge…???
Itni Mohlat Na Mili To Kya Karoge…???
Roz Kehte Ho, Kal Milenge Kal Milenge…!!!
Kal Meri Aankhe Hi Na Khuli To Kya Karoge…????
Loading views...
दुकानदार:- क्या चाहिए साहब ?
..
..
ग्राहक:- हिम्मत चाहिए, ताकत चाहिए,
अक्ल चाहिए..
..
..
दुकानदार :- छोटू , साहब को एक क्वार्टर और
एक मूंग दाल का पैकेट दे जल्दी.
Loading views...
रात की तन्हाई मे अकेले थे हम,
दर्द की महफिलों मे रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते,
पर फिर भी आपके बिना बिलकूल अधूरे है हम
Loading views...
एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी – ” पता नही भाई….. मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं ”
Loading views...
लडको का नया रक्षाबंधन डायलॉग –
‘ मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना । वैलेंटाइन पर आता हू …. राखी पर नहीं ‘
Loading views...
एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया और वहां जाकर चिकन खाने का प्लान
बनाता है।
पप्पू- अरे साली, साहिबा मुर्गे की टांग कहां गई?
साली- मुर्गा लंगड़ा था
पप्पू- और दिल यानि कलेजा
साली- वो तो मुर्गी ले गई ना जनाब
जीजा- और दिमाग?
साली- अरे जीजू वो शादी-शुदा था ना तो
दिमाग कैसा होगा???
Loading views...