Sub Categories

अध्यापक :- बच्चों “जले में नमक छिड़कना” को उदहारण सहित समझाओ!

सोमू :- पेट्रोल पंप पर मोदी जी की मुस्कुराती हुई फोटो

अद्यापक :- शाबाश बेटा!

Loading views...



पुराने ज़माने में औरतें अपने पति का नाम नहीं लेती थी। दो औरतें आपस में बात कर रही थी। उनमें से एक औरत के पति का नाम आलू तथा दूसरी औरत के पति का नाम धनिया था।

पहली औरत – बहन आज खाने में क्या बनाया है।

दूसरी औरत – दाल, चावल और रामू के पापा की चटनी, तुमने क्या बनाया है।

पहली औरत – रोटी और पप्पू के पापा की सब्जी तरी वाली।

Loading views...

लड़के ने एक 4 बार लड़की को प्रपोज किया
लेकिन लड़की नहीं मानी ……..
लड़का – देख एक बात last बार पूछनी है
लड़की – क्या ?
लड़का – क्या तू चाहती है कि मेरा बेटा
तेरी बेटी को छेड़े ?
लड़की – नहीं, बिल्कुल नहीं
लड़का –
.
.
.
.
तो जल्दी हाँ कर दे,
दोनों को भाई बहन बना देते हैं

Loading views...

एक पागल आइने में खुद को देख कर सोचने लगा यार इसको कहीं देखा हूँ।
काफी देर टेंसन में सोचते सोचते—–
धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा कर लौटा है

Loading views...


शिकायतों की पाई पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया.

Loading views...

जब हम बोलना नहीं जानते थे,
तो हमें बोले बिना माँ हमारी बातों को समझ जाती थी;
और आज हम हर बात पर कहते हैं छोड़ो माँ आप नहीं समझोगी।

Loading views...


एक बहुत बड़ा सरोवर था। उसके तट पर मोर
रहता था, और वहीं पास एक
मोरनी भी रहती थी। एक दिन मोर
ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि- “हम
तुम विवाह कर लें,
तो कैसा अच्छा रहे?”
मोरनी ने पूछा- “तुम्हारे मित्र
कितने है ?”
मोर ने कहा उसका कोई मित्र
नहीं है।
तो मोरनी ने विवाह से इनकार कर
दिया।
मोर सोचने लगा सुखपूर्वक रहने के
लिए मित्र बनाना भी आवश्यक है।
उसने एक सिंह से.., एक कछुए से.., और
सिंह के लिए शिकार का पता लगाने
वाली टिटहरी से.., दोस्ती कर लीं।
जब उसने यह समाचार
मोरनी को सुनाया, तो वह तुरंत
विवाह के लिए तैयार हो गई। पेड़ पर
घोंसला बनाया और उसमें अंडे दिए, और
भी कितने ही पक्षी उस पेड़ पर रहते
थे।
एक दिन शिकारी आए। दिन भर
कहीं शिकार न मिला तो वे उसी पेड़
की छाया में ठहर गए और सोचने लगे,
पेड़ पर चढ़कर अंडे- बच्चों से भूख बुझाई
जाए।
मोर दंपत्ति को भारी चिंता हुई,
मोर मित्रों के पास सहायता के लिए
दौड़ा। बस फिर क्या था..,
टिटहरी ने जोर- जोर से
चिल्लाना शुरू किया। सिंह समझ गया,
कोई शिकार है। वह उसी पेड़ के नीचे
चला.., जहाँ शिकारी बैठे थे। इतने में
कछुआ भी पानी से निकलकर बाहर आ
गया।
सिंह से डरकर भागते हुए
शिकारियों ने कछुए को ले चलने
की बात सोची। जैसे ही हाथ
बढ़ाया कछुआ पानी में खिसक गया।
शिकारियों के पैर दलदल में फँस गए।
इतने में सिंह आ पहुँचा और उन्हें ठिकाने
लगा दिया।
मोरनी ने कहा- “मैंने विवाह से पूर्व
मित्रों की संख्या पूछी थी, सो बात
काम की निकली न, यदि मित्र न
होते, तो आज हम सबकी खैर न थी।”
मित्रता सभी रिश्तों में
अनोखा और आदर्श रिश्ता होता है।
और मित्र
किसी भी व्यक्ति की अनमोल
पूँजी होते है।
अगर गिलास दुध से भरा हुआ है तो आप उसमे और दुध
नहीं डाल
सकते । लेकिन आप उसमे शक्कर डाले । शक्कर अपनी जगह
बना लेती है और अपना होने का अहसास दिलाती है।
जीवन में किसी के दोस्त बनो तो शक्कर की तरह बनों।
राधे राधे।

Loading views...


मोहब्बत नाम पाने का ही नहीं है सिर्फ,
कभी कभी सबकुछ खोने को भी मोहब्बत कहते है !

Loading views...

जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी….!!

Loading views...

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे.

Loading views...


किस्मत का खेल!
परसों मेरा जन्मदिन था, जब मैं सुबह उठा तो न मेरी बीवी ने मुझे शुभ कामनाएं दी न मेरे बच्चों ने। मैं बड़े दुखी मन से घर से ऑफिस जाने के लिए निकला। रास्ते में मेरे सभी दोस्त मिले पर किसी ने भी मुझे शुभ कामनाएं नहीं दी।
जब मैं इसी दुखी मन से अपने केबिन में जा रहा था तो मेरी खूबसूरत सेक्रेटरी बोली, “जन्मदिन मुबारक हो सर।”
मैं खुशी से फूला न समाया, फिर उसने मुझे कहा कि एक साथ लंच करते हैं। हम लंच के लिए बाहर चले गए। लंच करने के बाद वो बोली, “क्या आप मेरे साथ मेरे घर चलोगे? आपको कुछ खास देना है।”
मैं बड़ी खुशी से उसके घर चला गया। मुझे अपने बैडरूम में बिठा कर वो बोली, “सर, मैं 5 मिनट बाथरूम से होकर आई।”
मैंने ख़ुशी से कहा, “ठीक है।”
कुछ देर बाद जब वो अंदर आई तो उसके हाथ में केक था और साथ में मेरी बीवी, मेरे बच्चे और मेरे सभी दोस्त थे।
और मैं उसके इंतज़ार में बेड पर नंगा बैठा हुआ था।

Loading views...


एक लड़का आधी रात को अपनी गर्लफ्रेंड को घर छोड़ने गया,अंदर जाने से पहले गेट के पास उसने अपना एक हाथ दीवार पर रखकर पूछा,क्या मैं तुम्हें किस कर सकता हूं

लड़की-नहीं,आज नहीं

लड़का-प्लीज

लड़की-नहीं

लड़का-करने दो ना प्लीज

लड़की-नहीं यार समझा करो,अभी नहीं।

करीब 10 मिनट तक ऐसा चलता रहा,तब लड़की की छोटी बहन बाहर आई और बोली, दीदी पापा कह रहे हैं तुम इसे किस दो या न दो तुम्हारी मर्जी,लेकिन इस बेगैरत से कहो इंटरकॉम के बटन से हाथ हटा ले,इसकी बकवास पूरा घर सुन रहा है

Loading views...

पप्पु– डॉक्टर साहब मेरे दांत में बहुत दर्द है
Doctor – दांत निकलना पड़ेगा
पप्पु– कितने रुपये लगेंगे ?
Doctor – 200 रुपये
पप्पु –
ये लो 50 रुपये,
ढीला कर दो , मैं खुद निकाल लूंगा
डॉक्टर बेहोश

Loading views...


पठान ने अपनी बीवी को गोली मार दी.
हालाँकि उसकी बीवी ने सिर्फ इतना कहा था कि-
‘मैं अपनी जिंदगी शान और शौकत के साथ गुजारना चाहती हूं।’
अब पठान शान और शौक़त को ढूँढ रहा है ।।

Loading views...

Kitna ajeeb apni zindagi ka safar nikla,
Saare jahan ka dard apna muqaddar nikla,
Jiske nam apni zindagi ka har lmha kar diya
Afsos whi hamari chahat se bekhabar nikla.

Loading views...

चटनी सिंह:- जल्दी से मोबाईल निकाल…
भड़ता प्रसाद:- ok… अब ?
चटनी सिंह:- जल्दी से एक नम्बर डायल कर
भड़ता प्रसाद:- कर दिया…
चटनी सिंह:- क्या *कर* दिया ??!!
भड़ता प्रसाद:- नम्बर 1 को डायल कर किया!
लग नहीं रहा है ?!!
😡 *दे चप्पल..

Loading views...