Sub Categories

सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग !!



TL
G1: Had to fire an employee today 🙁
G2: Corporate world is not for everyone

DM
G2: Naukri mil gayi Didi??
G1: Nahi, maid ko nikaala yar

बुद्ध अपने शिष्यों के साथ बैठे थे। एक शिष्य ने पूछा- “कर्म क्या है?”
बुद्ध ने कहा- “मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ।”
एक राजा हाथी पर बैठकर अपने राज्य का भ्रमण कर रहा था।अचानक वह एक दुकान के सामने रुका और अपने मंत्री से कहा- “मुझे नहीं पता क्यों, पर मैं इस दुकान के स्वामी को फाँसी देना चाहता हूँ।”
यह सुनकर मंत्री को बहुत दु:ख हुआ। लेकिन जब तक वह राजा से कोई कारण पूछता, तब तक राजा आगे बढ़ गया।
अगले दिन, मंत्री उस दुकानदार से मिलने के लिए एक साधारण नागरिक के वेष में उसकी दुकान पर पहुँचा। उसने दुकानदार से ऐसे ही पूछ लिया कि उसका व्यापार कैसा चल रहा है? दुकानदार चंदन की लकड़ी बेचता था। उसने बहुत दुखी होकर बताया कि मुश्किल से ही उसे कोई ग्राहक मिलता है। लोग उसकी दुकान पर आते हैं, चंदन को सूँघते हैं और चले जाते हैं। वे चंदन कि गुणवत्ता की प्रशंसा भी करते हैं, पर ख़रीदते कुछ नहीं। अब उसकी आशा केवल इस बात पर टिकी है कि राजा जल्दी ही मर जाएगा। उसकी अन्त्येष्टि के लिए बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी खरीदी जाएगी। वह आसपास अकेला चंदन की लकड़ी का दुकानदार था, इसलिए उसे पक्का विश्वास था कि राजा के मरने पर उसके दिन बदलेंगे।
अब मंत्री की समझ में आ गया कि राजा उसकी दुकान के सामने क्यों रुका था और क्यों दुकानदार को मार डालने की इच्छा व्यक्त की थी। शायद दुकानदार के नकारात्मक विचारों की तरंगों ने राजा पर वैसा प्रभाव डाला था, जिसने उसके बदले में दुकानदार के प्रति अपने अन्दर उसी तरह के नकारात्मक विचारों का अनुभव किया था।
बुद्धिमान मंत्री ने इस विषय पर कुछ क्षण तक विचार किया। फिर उसने अपनी पहचान और पिछले दिन की घटना बताये बिना कुछ चन्दन की लकड़ी ख़रीदने की इच्छा व्यक्त की। दुकानदार बहुत खुश हुआ। उसने चंदन को अच्छी तरह कागज में लपेटकर मंत्री को दे दिया।
जब मंत्री महल में लौटा तो वह सीधा दरबार में गया जहाँ राजा बैठा हुआ था और सूचना दी कि चंदन की लकड़ी के दुकानदार ने उसे एक भेंट भेजी है। राजा को आश्चर्य हुआ। जब उसने बंडल को खोला तो उसमें सुनहरे रंग के श्रेष्ठ चंदन की लकड़ी और उसकी सुगंध को देखकर बहुत प्रसन्न हुआ। प्रसन्न होकर उसने चंदन के व्यापारी के लिए कुछ सोने के सिक्के भिजवा दिये। राजा को यह सोचकर अपने हृदय में बहुत खेद हुआ कि उसे दुकानदार को मारने का अवांछित विचार आया था।
जब दुकानदार को राजा से सोने के सिक्के प्राप्त हुए, तो वह भी आश्चर्यचकित हो गया। वह राजा के गुण गाने लगा जिसने सोने के सिक्के भेजकर उसे ग़रीबी के अभिशाप से बचा लिया था। कुछ समय बाद उसे अपने उन कलुषित विचारों की याद आयी जो वह राजा के प्रति सोचा करता था। उसे अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ऐसे नकारात्मक विचार करने पर बहुत पश्चात्ताप हुआ।
यदि हम दूसरे व्यक्तियों के प्रति अच्छे और दयालु विचार रखेंगे, तो वे सकारात्मक विचार हमारे पास अनुकूल रूप में ही लौटेंगे। लेकिन यदि हम बुरे विचारों को पालेंगे, तो वे विचार हमारे पास उसी रूप में लौटेंगे।
यह कहानी सुनाकर बुद्ध ने पूछा- “कर्म क्या है?” अनेक शिष्यों ने उत्तर दिया- “हमारे शब्द, हमारे कार्य, हमारी भावनायें, हमारी गतिविधियाँ…”
बुद्ध ने सिर हिलाया और कहा- *”तुम्हारे विचार ही तुम्हारे कर्म हैं।”*


~Tujhe Paney Ki Hasrat Meiin Kab Tak Tarasti Rahoon?
Koii Aiisa De Dhokha Ke Merii Saans Toot Jaye Aur Jaan Choot Jaye ..

एक जमाना था जब लड़कियां सफ़ेद घोड़े पर राज कुमार की कल्पना किया करती थी
.
.
.
आजकल तो BMW में गधा भी आ जाए तो चलता है


मारूती 800 की निलामी हो रही थी।बोली लगी,,,,,,,15 लाख, 20 लाख, 40 लाख
संता- इस खटारा मे ऐसा क्या है ?
मालिक- इसके 23 एक्सिडेन्ट हुए है, हर बार सिर्फ बीवी मरती है।
संता- इसकी माँ की आँख…. 1 करोड… !!!


घरेलु उपचार ………….
अगर आप के दांत में कीड़ा लग जाए तो एक दो हफ्ते तक कुछ ना खाएं कीडा खुद भूख से मर जायेगा

पहले दो लोग लड़ते थे तो तीसरा छुड़वाता था,
.
.
.
आजकल वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।

कॉलेज के लड़को का एक ग्रुप
तीर्थ यात्रा पर गया ।😊

गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर
दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है ,
.
इसलिये रास्ते मे आजू-बाजू #‎लड़कियो
पर ध्यान मत देना वरना #‎पाप लगेगा ।😊😊

अगर गलती से दिख जाये तो
उसे नजरअंदाज करना और “ #‎हरिओम ”
बोलते हुए आगे बढते रहना…..!😜😜😜

दूसरे दिन जब

वो दर्शन के लिए चले ,
तब थोडा ही चले थे ,
कि एक बोला ,
“हरि ओम”

बाकी सारे एक साथ बोले…
किधर है…? किधर है…?
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
गाइड – भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे….


दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग्स तब होती है.
जब दुसरो के लिए हम बिना मतलब जीते है..


पति:- तुम मायके जाती हो तो कैसा मेहसूस करती हो ??
पत्नि:- हम औरतों की उम्र 40 – 50 क्यों न हो, मायके में पैर रखते ही 16 – 18 वाली उम्र की फीलिंग आ जाती है !!
पति:- अच्छा..?!!!
पत्नि:- और तुम कहो, तुम्हे ऐसी 16 – 18 वाली उम्र की फीलिंग कब मेहसूस होती है ?
पति:- बस, हमारा भी वही…
जब *”तुम”* मायके जाती हो

अब तो सवालों के जवाब भी बदल गये !!!

Teacher – भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत किसने की।

Student – विजय माल्या ने।


KABHI KABHI
Kuch Logon Ko Ziyada
Mohabbat De Kar Hum
Bigar dety han
Jab k wo uska man tak
Rakhna Nahi Jante.

~Zindagii Se Bas Yehii Gila’h Haii Mujhe
Tu Bahut Der Se Miila Haii Mujhe .. ^

संता :-आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।
बंता:-क्या ??????तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?
संता:- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था !