अजीब सी नींद मेरे नसीब में लिखी हे ….
पलके बंद होती हे तो दिल जाग जाता हे
Sub Categories
Santa flight me pilot ka
headphone cheen raha tha…
.
Pilot:-Ye kya kar rahe ho..?.
.
Santa:- Accha ji Ticket hum le
aur Gaane tum suno…!! 😀 😀
रिस्तो में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है।
हाथ पर चोट लगती है तो
आँखों से आँसू निकलते हैं।
और आँसू आने पर हाथ ही
उनको साफ करता है
मैंने ज़िन्दगी में बहुत पाप किए..
लेकिन कभी किसी से यह नहीं
कहा,
‘प्लीज़ मेरी डीपी लाइक कर दो’
🤣🤣
कहाँ पूरी होती है दिल की ख्वाहिशें
सर्दी भी हो..
चाय भी हो..
और वो भी.😰😰
आज का ज्ञान
अगर दो लोग लड़ रहे हों तो आपका फर्ज बनता है कि
नीचे बैठ जाओ
ताकि पीछे वालों को भी दिखे
हम जो तेरे बगैर ज़िंदा है,
सब दिखावा है दुनिया के लिए !!
एक शादी की पार्टी में जिन आ गया, सब लड़कियां डरकर चीखने लगीं।
एक बाबा जी बोले सब लड़कियां हाथ मुंह धोकर आओ मैं जिन को भगाने का मनत्र पढ़ता हूं ।
सब लड़कियां मुंह धोकर आयीं तो जिन की चीखें निकल गयीं वह डरकर भाग गया।
केजरीवाल ने राहुल गांधी को व्हाट्सप किया –
केजरीवाल- जोक भेज बहुत टेंशन में हूँ 😞
राहुल गाँधी- बिजी हूँ प्रधानमन्त्री बनने की तैयारी कर रहा हू।😡
.
केजरीवाल- hahahahaha😂😂😂😂,
एक औऱ भेज 😀
अगर लड़कियां दिमाग पढ़ सकतीं,तो हर 2 सेकंड में..
किसी न किसी लड़के को..थप्पड़ पड़ता ..
और मुझे तो फाँसी हो जाती
संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया ….कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया , संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला
” साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है
1लडकी👱 ने फेसबुक पर massege टैग किया कि
अगर मॉ बाप को संभालने का हक लडकीयो का होता तो भारत में 1 भी व्रुद्धाश्रम🏣 नही होता. …..
उसके रिप्लाई में
लडके 👦ने जवाब दिया कि…!
अगर हर लडकी अपने – अपने 👥सास – ससुर को
अपने 👥मम्मी – पापा का दर्जा दे और घर की सुख दुःख में शामिल रहे तो
भारत में तो क्या पुरी दुनिया में भी व्रुद्धाश्रम 🏣नही रहेगा….!
मैं दुनिया की खौफनाक हकीकत को, क्या बयाँ करूँ ?
यहाँ तो गर्भ में पल रही मासूम से भी, लोगों की दुश्मनी है.
दिल करता है कहीं इस तरह गुम हो जाऊँ …….
रहू सबके सामने पर किसी को नजर ना आऊँ .
उन लोगों को कभी मत भुलाना जिंदगी में,
जिन्होंने आपका साथ तब दिया जब आपके पास कोई नहीं था !!
वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते..
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता..