Sub Categories

सुनो-जान, लोगो ने हमसे पूछा तेरी रजा क्या है?
क्यों करते हो इतनी मुहब्बत वजह क्या है?
कैसे बताऊ उनको मेरी खता क्या है ?
जो वजह से करे मुहब्बत उसमे मजा क्या है….?

Loading views...



मोहब्बत सिर्फ मोहब्बत चाहती है,
किसीकी महेरबानी नहीं !!

Loading views...

शेयर मार्केट में पैसा कैसे डूबता है ??

एक बार एक आदमी ने
गाँव वालों से
कहा कि वो 100 रु. में एक बन्दर 🐒
खरीदेगा,

ये सुनकर सभी गाँव वाले

नजदीकी जंगल की ओर

दौड़ पड़े
और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 100
रु. में उस आदमी को बेचने लगे …….

कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम
हो गया और
लोगों की इस बात में
दिलचस्पी कम
हो गयी …….

फिर उस आदमी ने
कहा की वो एक एक 🐒बन्दर के
लिए 200 रु. देगा ,
ये सुनकर लोग फिर बन्दर 🐒 पकड़ने में
लग गये।

लेकिन कुछ दिन बाद
मामला फिर
ठंडा हो गया ….

अब उस आदमी ने
कहा कि वो बंदरों के लिए
500 रु. देगा ,
लेकिन क्यूंकि उसे शहर
जाना था, उसने इस काम के
लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर
दिया ……..

500 रु. सुनकर गाँव वाले बदहवास
हो गए ,
लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर
पकड़े जा चुके थे
इसलिए उन्हें कोई हाथ
नहीं लगा ……।

तब उस
आदमी का असिस्टेंट उनसे आकर
कहता है …..
“आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में
से 400 -400 रु. में बन्दर 🐒 खरीद सकते हैं ,
जब सर आ जाएँ तो 500-500 में बेच
दीजियेगा।”

गाँव वालों को ये प्रस्ताव भा गया और उन्होंने (100-200 रु. में बेचे हुए) सारे बन्दर 🐒 400 – 400 रु. में खरीद लिए ….।

अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट था और न ही कोई सर.।

बस बन्दर ही बन्दर…

Loading views...

बचत करना सीखना है, कांग्रेस से सीखो…
50 साल पहले “गरीबी हटाओ” का पोस्टर छपवाया था,
आज तक उसी से काम चला रहे हैं

Loading views...


वादा हमने किया था निभाने के लिए,
एक दिल दिया था एक दिल पाने के लिए.
उन्होने मोहब्बत सिखा दी , और कहा,
हमने तो मोहब्बत की थी तुम्हे आज़माने के लिए.

Loading views...

पापा और 12 साल का बेटा एक होटल में गए,

पापा- वेटर एक बियर 🍺 और एक आईसक्रीम लाओ 🍦,

बेटा – आईसक्रीम 🍦 क्यों पापा, आप भी बियर 🍺 लीजिये ना,

दे..चप्पल 👟..पे..चप्पल 👟.

Loading views...


पत्नी: मेरी सहेली बोल रही थी कि मुझे भी आपके बेटे जैसा ही बेटा चाहिये.
पति: तो क्या हुआ, रात को बुला लो उसे.
😂 कमरे में सन्नाटा 😂😳
कहानी यहीं खत्म नहीं होती. आगे तो सुनो पत्नी ने क्या कहा
पत्नी: पर मैने तो उसे वर्मा जी के यहाँ भेज दिया
😷😝 सन्नाटा ख़त्म ही नहीं हो रहा 😂😂

Loading views...


सुना है कोरोना का इलाज करवाने भारत के अमीर लोग विदेश नही जा रहे ,

कह रहे है हमने अपने डॉक्टरों पे भरोसा है ।

न न जाओ अमेरिका
😃😃😀😀😂😂

Loading views...

टीचर: न्यूटन का नियम बताओ.

स्टूडेंट: सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है.

टीचर: चलो लास्ट की ही सुनाओ.

स्टूडेंट: …….और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.

Loading views...

यार जुकेरबर्ग..!!
क्या फायदा इतनी सारी फ़ेसबुकिया टेक्नोलॉजी का,
जब हम किसी चूतिए को Online मुक्का भी न मार सकें..

Loading views...


अभी पिछत्तीस का कन्फ्यूजन दूर हुआ नहीं, एक नई संख्या और सामने आ गई:
“साढ़े तीन लाख पचास हजार”

साला “दिमाग का दही” कर रखा है!
पप्पू😆😆😆

Loading views...


इश्क के नाम से अब डर लगता है,
के दिल अब और दर्द सहन ना कर पायेगा..!!

Loading views...


विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां आंख मारने पर सरकार से लेकर मीडिया तक हरकत में आ जाती है।

और इंसान मारने पर चारो तरफ सन्नाटा पसर जाता है।

.

.

.

.

मुबारक़ हो आप विश्व के सबसे बड़े, लोकतंत्र देश मे रह रहे।.

Loading views...

खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका,
मोहब्बत 4 दिन की थी… तो शौक कितने दिन का होगा

Loading views...

पति : मैं तुम्हारे साथ 100 साल रहूँगा और 100 साल तुम्हे भरपूर प्यार करूँगा

पत्नी : क्यों ? फिर उसके बाद कहाँ मुँह मारने का इरादा है ?

बोलो चुप क्यों हो गए ?????

……और करो प्यार भरी बातें अपनी बीवी से

Loading views...