Sub Categories

Apni har ek saans teri ghulam kar rakhi hai,
logo me ye zindagi badnam kar rakhi hai,
aaina bhi nahi ab to kisi kam ka…
hamne to apni parchhayi bhi sanam tere naam kar rakhi hai…

Loading views...



बेचारा मर्द कितना सहमा हुआ रहता है….

बीवी ने 50 रुपये के
दो नोट दिए
और कहा…
50 ₹ का प्याज़
50 ₹ के आलू लाओ…

पति कुछ देर बाद वापस आया
और बोला..

.

.

.

.

आलू का नोट कौन सा है…?
???

Loading views...

हा में गरीब हूं
*शुक्र है कि मौत सबको आती है*
*वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते*
*कि गरीब था इसलिए मर गया…!!*

Loading views...

मेरी हर नजर में बसी है तू,❤
मेरी हर कलम पे लिखी है तू,😘
तुझे सोच लूँ तो गजल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू

Loading views...


लिखा था जनता का, जनता को, जनता के लिये, संविधान में।

पर आज लुट रही, जनता, जनता से, जनता के लिये हमारे विधान में।

Loading views...

एक मच्छर परेशान बैठा था। दूसरे ने पूछा,”क्या हुआ ?”
पहला बोला, “यार गजब हो रहा है ; चूहेदानी में चूहा;
साबुनदानी में साबुन;
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।”

Loading views...


जरा सी बारिश हुई नही कि अखबार में भीगी लडकियों की
तस्वीरें छपने लगीं जैसे हम लड़के तो Waterproof पैदा हुए हैं.

Loading views...


कुछ अधूरी सी है हम दोनों की जिंदगी,
तुम्हें सुकून की तलाश है और मुझे तुम्हारी.

Loading views...

कुछ नही मिलता
दुनिया में मेहनत के बगैर ,
मेरा अपना साया
मुझे धुप में आने के बाद मिला ।

Loading views...

एक तरफ़ा इश्क से परहेज़ कीजिये जनाब…
दिल टूट गया अगर तो बस आप ज़िम्मेदार होंगे

Loading views...


राहुल गाँधी ने कहा था लोग मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं…
आँख मारने के बाद अब क्या कहेंगे…?
लोग संसद में जाते हैं पुरुषों को छेड़ने जाते हैं.

Loading views...


डियर हनीप्रीत ❤
तुम जहां कहीं भी हो, तुरंत वापिस आ जाओ..
कोई कुछ नही कहेगा।
तुम्हारे चक्कर में इन सारे न्यूज चैनल्स वालों ने
हमें पका रखा है।

Loading views...

कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष में जन्म लिए ब्यक्ति को तो आप समझा सकते हैं
मगर
विपक्ष में जन्मे व्यक्ति को समझाना नामुमकिन है

Loading views...


गर तू पुलिस वाली होती,
पा लेते तुझे कुछ ले दे कर।

Loading views...

45 दिन शराब न पीकर जनता ने बता दिया कि वो बिना शराब के जिंदा रह सकते हैं।

लेकिन ठेके खोल कर सरकार ने बता दिया कि शराब के बिना सरकार मर जाएगी।

Loading views...

तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दुन्गा..
तू मुझे Request भेज, मै तुझे तेरे Boyfriend से आजादी दुन्गा l

Loading views...