He: “Ae kya bolti tu?”
She: “Ae kya mai bolu?”
He: “Sun”
She: “Moon”
He: “Behen tu rehne de”
Loading views...
He: “Ae kya bolti tu?”
She: “Ae kya mai bolu?”
He: “Sun”
She: “Moon”
He: “Behen tu rehne de”
Loading views...
बहुत खूब सूरत है .
आखै तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी .
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी……..
Loading views...
नजर वालो को हिन्दू और मुसलमान दिखता है. . .
मेँ अंधा हूँ साहब, , मुझे हर शख्स मे इँसान दिखता है. .
Loading views...
Free मे हम किसी को गाली तक नहीं देते,
Smile तो बहुत दूर की बात है.
Loading views...
Chalo bikharne dete hai zindagi ko
Sambhaalne ki bhi to ek hadd hoti hai.
Loading views...
एक आदमी की घरवाली मायके गई तब वो ऑफिस में था। जब वो घर पहुँचा तो उसको ये नोट टीवी पर चिपका मिला ।
.
.
.
.
.
माँ के घर जा रही हूँ बच्चों को ले के। नीचे की बातों पर ध्यान से अमल करना।
. .
1 – दोस्तों को घर बुला के कबाडखाना मत बना देना। पिछली बार large Pizza के 4 बिल मिले थे सोफे के नीचे …
2 – चश्मा आईने के पास रखना। पिछली बार फ्रीज में मिला था ।
3 – काम वाली बाई की पगार दे चुकी हूँ ।
फोकट में प्यार जताने की कोई ज़रूरत नहीं ।
4 – तड़के उठकर पड़ोसियों को जगा के पेपर आया के नहीं यह पूछने की जरूरत नही।
हमारा पेपरवाला उनसे अलग हैं ।..
और दूधवाला और लाॅन्ड्रीवाला भी।
5 – तुम्हारी अंडरवियरें अलमारी के नीचे के खानो में हैं और बच्चों की ऊपर के खाने में रखी होती है । पिछले बार की तरह बच्चों की पहन की मत चले जाना।….
6 – तुम्हारी सारी रिपोर्ट नाॅर्मल हैं ।
बार-बार उस लेडी डाॅक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं ।
7 – मेरी बहन और भाभी का बर्थ डे पिछले महीने ही हो गया हैं । रात को फोन करके उनको विश करने की कोई जरूरत नहीं ।
8 – वाय-फाय का पासवर्ड बदल दिया हैं । जल्दी से सो जाना।….
9 – ज्यादा खुश होने और चहकने की जरूरत नहीं है…
क्योंकि मिसेस खन्ना, मिसेस अरोड़ा, मिसेस गुप्ता, मिसेस शर्मा, मिसेस वर्मा, सभी बाहर जाने वाली हैं ।
10-. शक्कर, पत्ती, काॅफी मांगने के बहाने उस कलमुंही प्रिया के घर पे बार-बार जाने की जरूरत नहीं। मैंने सारी चीजें ला के रख दी है।
और सबसे जरूरी बात …..
11 – ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश मत करना । मैं किसी भी वक्त वापस आ सकती हूँ ।.
Loading views...
Photo meri achi hai….
soch meri achi hai…
lekin ab bhi agar tujhe main pasand nahi aaya to,
sweetheart tu abhi bacchi hai….
Loading views...
Aa Rahi Hai Fiza Main Dheemi Dheemi Si Mehak
Lgta Hai Wo Meri Yad Main Sans Le Raha Hai..
Loading views...
Students song..
Hum honge all pass
Hum homge all pass
1 din,
ho ho
sote he bindas,
LIkhte he bakwas,
Karte he timepass,
Fir b h vishwass…
Marks milenge jhakkas..
1 din……
Loading views...
चलिये अब एक कथा सुनिये !
एक थे बाबा और बाबा के थे दो चेले !
रात को आराम करते बाबा तो मूर्ख चेले उनके पाँव दबाने के लिये आपस मे झगड़ते ! शोर शराबा होता ! मारपीट की नौबत आ जाती ! रोज का क़िस्सा ! बाबा ने हैरान होकर एक रास्ता निकाला ! दोनों चेलों को अपने एक एक पाँव दबाने की ज़िम्मेदारी सौंपी ! दाँया तेरा और बाँया तेरा !
चेले खुश हुये ! अपनी चतुराई पर प्रसन्न बाबा भाँग का डोज़ लेकर खर्राटो के हवाले हुये ! चेले जुटे अपने अपने हिस्से के पाँव की सेवा मे ! नींद की बात ! बाबा का दाँया पाँव बाँये पर चढ़ बैठा ! यह देख बाँये पैर की ज़िम्मेदारी लिये बैठे चेले की त्यौरियाँ चढ़ी ! दिया एक लट्ठ बाबा के दाँये पैर पर ! यह बात दाँये पैर वाले चेले को बर्दाश्त नही हुई ! उसने बाबा के बाँये पैर पर लट्ठ बजाया ! बाबा चीखे चिल्लाये पर चेले अपने अपने हिस्से के पाँव की रक्षा मे सन्निद्घ थे ! लट्ठ बजते रहे और बाबा दिव्यांगता को प्राप्त हुये !
कथा का उपसंहार ! मूर्ख चेले बाबा की जमीन जायजाद बिकवाये बिना मानेंगे नही !
Loading views...
दुपट्टा क्या रख लिया सर पे,वो दुल्हन नजर आने लगी…!!
उनकी तो अदा हो गई और जान हमारी जाने लगी…!!
Loading views...
नेता – हाँ । अब सही समय आ गया है ।
जनता – क्या आप देश को लूट खाओगे ?
नेता – बिल्कुल नही ।
जनता – हमारे लिए काम करोगे ?
नेता – हाँ । बहुत ।
जनता – महगांई बढ़ाओगे ?
नेता – इसके बारे में तो सोचो भी मत ।
जनता – आप हमे जॉब दिलाने में मदद करोगे ?
नेता – हाँ । बिल्कुल करेँगे ।
जनता – क्या आप देश मे घोटाला करोगे ?
नेता – पागल हो गए हो क्या बिलकुल नहीं ।
जनता – क्या हम आप पर भरोसा कर सकते हैं ?
नेता – हाँ
जनता – नेता जी …
चुनाव जीतकर नेताजी वापस आये ।
अब आप ,
नीचे से ऊपर पढ़ो ।
Loading views...
Santa says:” Duniya Ka har ek Insan Apne Paav
Bhigoye Bina Shayad Samundar Paar Kar Saktahai..
.
.
. Lekin Ankhe Bhigoe Bina
“Pyar” Nahi Kar Sakta”..
.
Aaj Santa Serious hai. Plz.
Loading views...
वो दोस्त उम्र भर साथ क्या देंगे
.
जिन्होंने चौराहे पर
.
पुलिस को देख
बाइक से उतार दिया..
Loading views...
Bhula ke mujhko agar tum bhi ho salamat,
To bhula k tujko smbhalna muje bhi aata hai,
Nahi hain meri fitrat mein ye aadat warna,
Teri tarah badalna mujhe bhi aata hain…!!!
Loading views...
जबरजस्त जोक
एक आदमी अस्पताल में
आखिरी सांसें गिन रहा था।
एक नर्स
और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास
खड़े थे।
आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
-बेटा, तू मेरे
मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
बेटी से बोला:
-बेटी,
तू सोनीपत सेक्टर 14 के
बंगले ले ले।
छोटे बेटे से बोला:
-तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है,
इसलिए
तुझे मैं
ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
आखिर में आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
-मेरे बाद
तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए
डीएलएफ वाले
12 फ्लैट
तुम अपने पास रख लो।
पास में खड़ी नर्स
यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि
आपको
इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
.
.
आदमी की पत्नी:
-कौन अमीर..??
कैसी जायदाद..???
अरे, ये पेपर वाला हैं…
हम सबको
सुबह-सुबह
पेपर ङालने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!
नर्स आज तक कोमा मे है
Loading views...