Sub Categories

एक महिला एक साधु के पास गई और बोली

महाराज! आपने प्रवचन में कहा था,अहंकार ही सबसे बड़ा पाप है।

पर जब मैं आईना देखती हूँ,
तो सोचती हूँ मैं कितनी सुंदर हूँ
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है,
मैं क्या करूँ?

साधु ने कहा

बेटी…यह अहंकार नहीं,
गलतफहमी है

और गलतफहमी कोई पाप नहीं

Loading views...



बेटा: माँ, मेरे को छोटा भाई चाहिए

माँ: तेरे पापा इटली में है, जब वो आये गे फिर इस बारे में सोचेंगे

बेटा: क्यों न हम पापा को सरप्राइज दे?

माँ: चुप कर कमीने, तू पहले ही पापा के लिए सरप्राइज है, अब इस बार नहीं

Loading views...

~Shiikayat Kya Karon, ?
Dono Taraf Gham Ka Fasana Haii,
Mere Aage Mohabbat Haii,
Tere Aage Zamana Haii .. ‘

Loading views...

Santa’s girfriend: Meri maa aapko bahut pasand karti hai.
Santa, after a deep thought: Kuchh bhi ho jaye,
shaadi to main tujhse hi karunga! .

Loading views...


~Nazar Nazar Ka Farq Hota Hay Hussan Ka Nahii,
Mehboob Jis Ka Bhii Ho Jaiisey Bhi Ho Be’Msaal Hota Hay .. ‘

Loading views...

ज़रुरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि…
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड़ जायेंगे ।

Loading views...


एक ट्रेन अम्बाला से अमृतसर की तरफ रवाना होनी थी…..रात नौ बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए……
संजू भी चढ़ गया पर उसे बैठने तक की जगह नहीं मिली 😡 तो उसने एक तरकीब लगाई और “सांप, सांप, सांप,” चिल्लाना शुरू कर दिया…😜
लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए…..
वे ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गया ,😃दिन भर के थका था तो जल्दी सो गया …..
सवेरा हुआ,”चाय, चाय” की आवाज पर वे उठा चाय ली😊और चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है ?
तो चाय वाले ने बताया, “अम्बाला ” है…..
फिर पूछा, “अम्बाला ” से तो रात को चले थे ?”🤔
चाय वाला बोला , “इस डिब्बे में सांप निकल आया था ..इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया गया था …

Loading views...


He :तुमसे प्यार करता हूँ शादी करना चाहता हूँ
She:पहले शीशे में अपनी शक्ल देख के आ
He:शक्ल देख कर आया हूँ नहीं तो किसी हिरोइन के पास जाता

Loading views...

संता ने स्कूल से लौट रहे अपने बेटे को रास्ते में ही पकड़ा और दो थप्पड़ जमा दिए. फिर उस पर चिल्लाने लगा – “नालायक! बेवकूफ! तू किसी काम का नहीं है… !”
वहाँ से गुजर रहे एक राहगीर ने यह सब देखा तो पूछ लिया – “भाई, इस तरह बच्चे पर क्यों बिगड रहे हो ?”
संता ने जवाब दिया – “कल इसका रिजल्ट आने वाला है और मैं आज ही एक हफ्ते के लिए शहर से बाहर जा रहा हूँ !”

Loading views...

आँसूं उठा लेते हैं तेरे ग़मों का बोझ,
.
.
ये वो दोस्त हैं जो एहसान जताया नहीं करते …।

Loading views...


‘Boy: jan, Tumhara Naam apny haath pe likhu ya Dil pe?
Girl: idhar udhar Q likhty ho..
Agr sacha Piyar karty ho to apni property k Papers pe likh do…

Loading views...


एक बच्चा मम्मी से पीटने के बाद,

पापा आप कभी जँगल गये हो?

पापा – नहीँ बेटा! पर क्युँ?

बच्चा – फिर आप ईतना खौफनाक

‘आयटम’ कहाँ से पकड़ लायेँ।

Loading views...

मेरा ईश्क हदें तब भूल जाता है..जब लड़ते लड़ते वो कहती है लेकिन प्यार मैं ज्यादा करती हूं तुमसे

Loading views...


Wo samjhe na samjhe hamare jazbat ko
hum manege unki har baat ko
hum chale jaayenge ek din is duniya ko chodker
wo aasuon bhayege royenge har raat ko.

Loading views...

टूथपेस्ट में नमक,हल्दी,लौंग आने लगे हैं
बस उसमे तेजपत्ता,हींग,जीरा,धनिया भी मिला दें तो मैं सब्जी में मसालों की जगह टूथपेस्ट ही डालूँगा

Loading views...

एक कन्फ्यूजन है यार…!
कोई ये बताओ कि
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़कियों का सेल्फी खीचंते वक्त मुह से चोंच बनाना जरूरी है क्या ??

Loading views...