मामा:– तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ?
भांजा:– बारात में गलत बोल गया ।
मामा:– क्या ?
भांजा:– “वारी वरसी खटन ग्यासी , खटके ले आंदा तार ।
भगंडा तभी सजेगा , जब नाचे कुडी का यार…….!
मामा:– फिर तो मार पड़नी ही थी ।
भांजा:– मुझे तो सिर्फ मार ही पडी ,
जो बंदा नाचा उसकी तो परसों तेरहवीं ह
यहां लड़कों का जीना इतना आसान नहीं है..
.
.
.
.
शादी में अगर लड़के थोड़ा खुल के नाच क्या लेते हैं…
मोहल्ले की औरतें कहने लग जाती हैं की…
“अरी बहन… ये भी पीने लगा क्या”??
😂😂
एक लडका गुटखा खा रहा था।
तभी एक खुबसुरत लड़की वहाँ आई ओर बोली-
लड़कीः आप कितने सालो से गुटखा… खाते हैं ??…
लडका : आठ साल से!
लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो, वो सामने खड़ी स्कॉर्पियो आपकी होती।…
लडका: आप गुटखा खाती हैं ?
लङकीः नहीं।
लडका: तो आपके पास स्कॉर्पियो है ?
लङकीः नहीं !….
लडका: तो तू ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर,
वो स्कॉर्पियो मेरी ही है!!😃
लडकी वहाँ से शर्मिन्दा हो कर चली गयी। 😒😒😒
और फिर
लडका भी वहाँ से auto पकड़ कर चला गया।बहुत चालु है नये जमाने के लडके साहब