Ishq mehsus karna bhi ibbadat se kam nahi
zara batao shooh kar kis ne khuda ko dekha hai
Loading views...
Ishq mehsus karna bhi ibbadat se kam nahi
zara batao shooh kar kis ne khuda ko dekha hai
Loading views...
हर सजा क़बूल की सर झुका के हमने,
जैसे कोई बहुत बड़ी भूल कर दी दिल लगा के हमने !!
Loading views...
Do kadam to sab chal lete hain,
Zindagi bhar ka saath koi nahi nibhata,
Agar ro kar bhulai jati yaadein,
Toh has kar koi gam nahi chupata..
Loading views...
~ Hum Agar Be’Qasoor Nikley Toh,
Dekho Tumhey Bohat Dukh Hoga .. ‘
Loading views...
प्यार का धोखा है
सदमे की कहानी है
जिंदगी और कुछ भी नही
Ex और next की कहानी है
Loading views...
एक बार जंगल में एक बहुत बड़े से गड्ढे में एक शेर 🦁 गिर गया ।
परेशान होकर शेर 🦁यहाँ वहां देखने लगा पर उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था ।
तभी वहां एक पेड़ में एक बन्दर 🐒आ गया , शेर को इस हाल में फंसा देखकर बन्दर🐵 , शेर का मजाक उडाने लगा , ” क्यों शेर तू तो राजा बना फिरता है , अब तो तेरी अकल ठिकाने आ गयी न,
अब शिकारी तुझे मारेंगे , तेरी खाल निकालकर दीवार पर सजायेंगे, तेरे नाखून और दांत 😁निकाल कर दवाई बनायेंगे ।
हँसमुखी चैनल पर तेरी न्यूज़ दिखाई जाएगी ?
तभी वो डाल जिसमें बन्दर बैठा था,टूट गयी और बन्दर सीधे शेर के सामने आ गिरा ।
गिरते ही बोला ” माँ कसम दादा माफ़ी मांगने के लिए कूदा हूँ !
हा हा हा !
वक़्त किसी का नहीं होता !
हँसते रहिये और लाइक भी करते रहिये
Loading views...
वाह रे औरत की बुद्धि …..
.
एक महिला कैंसर की बीमारी से मरने वाली थी।उसकी सहेलियां उसे देखने आई तो बोली अरे क्या हुआ तुम्हे…..
महिला बोली मुझे Aids हो गया है। ये सुनकर कमरे में सन्नाटा छा गया…
जब सहेलियां चली गयी तो पति ने पूछा तूमने ऐसा क्यू कहा ।
मैं माफी चाहती हूँ आप से । ताकि मेरे मरने के बाद ये औरतें आप पर डोरे न डाले और आप से दूर रहे…
पति बेहोश
Loading views...
वक़्त की क़दर उस शख्स
से
पूछो,
जो
शोचालय के बाहर खड़ा हो
और
उसे ‘दस्त” हो,
और
अंदर वाले को ‘क़ब्ज़’…
Loading views...
हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर
जितनी लिखना उसके साथ लिखना..
Loading views...
संता ने स्कूल से लौट रहे अपने बेटे को रास्ते में ही पकड़ा और दो थप्पड़ जमा दिए. फिर उस पर चिल्लाने लगा – “नालायक! बेवकूफ! तू किसी काम का नहीं है… !”
वहाँ से गुजर रहे एक राहगीर ने यह सब देखा तो पूछ लिया – “भाई, इस तरह बच्चे पर क्यों बिगड रहे हो ?”
संता ने जवाब दिया – “कल इसका रिजल्ट आने वाला है और मैं आज ही एक हफ्ते के लिए शहर से बाहर जा रहा हूँ !”
Loading views...
राहुल गांधी बोले कि,🙄
“यदि मैं संसद में 15 मिनिट भाषण दूँगा न,😵
तो मोदी जी खड़े नहीं रह पायेंगे…”😳😳
यकिन मानिये, यह सुनकर तो मैं खुद खड़ा नहीं रह पाया…😱😱
लोट-पोट होकर, पेट पकड़कर गिर गया
Loading views...
जाने कब आँख लगी, यादों के दीये जलते रहे,
रोशनी घुलती रही, ख्वाबों में तेरी महक आई है !
Loading views...
Breakup के दौरान
लड़की :- मुझे नया BOYfriend मिल गया है , वो तुमसे कही ज्यादा Smart, Intelligent और Cute है . तुम उसके सामने कुछ भी नहीं ..!
इसलिए जो मैंने तुम्हे अपनी फोटो दी थी वो वापस कर देना ..
GIRLS Rock
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़के ने 31 GIRLfriends की फोटो भेजी और कहा -: डार्लिग मैं तुम्हारा चेहरा भूल गया हूँ … अपनी फोटो खुद select करके ले लेना और बांकी मुझे बापस भेज देना
BOYS Double Rock
Loading views...
एक छोटा बच्चा बस की खिड़की से सू सू कर रहा था…
एक औरत बोली : शरम नहीं आती तुझे . . . .
लड़का : अरे आंटी शरम छोड़ो, सू सू देखो कितना दूर तक जा रहा है।
Loading views...
पत्नी :- देखो बाहर बारिश हो रही है ।
मौसम कितना हसीन है।
आपका क्या प्लान है ….?
पति :- मेरा तो वही है 255 मे
1 GB
28 दिन के लिये ।
पत्नी :- मर जा कुत्ते, इस मोबाईल
में घुसकर ….?
Loading views...
मैं बैंक में नोट बदलवाने गया था।
Bank के क्लर्क ने पूछा : खाता है ?
मैंने कहा : हाँ…पीता भी हूँ । 🍾🍺
साला पता नही क्यू नाराज़ हो गया..
Loading views...