चुनौतियो को स्वीकार करो
क्योकि इससे या तो सफलता मिलेगी या सीख
Sub Categories
1लडकी👱 ने फेसबुक पर massege टैग किया कि
अगर मॉ बाप को संभालने का हक लडकीयो का होता तो भारत में 1 भी व्रुद्धाश्रम🏣 नही होता. …..
उसके रिप्लाई में
लडके 👦ने जवाब दिया कि…!
अगर हर लडकी अपने – अपने 👥सास – ससुर को
अपने 👥मम्मी – पापा का दर्जा दे और घर की सुख दुःख में शामिल रहे तो
भारत में तो क्या पुरी दुनिया में भी व्रुद्धाश्रम 🏣नही रहेगा….!
*””kHyAlOn mEiN BhAtAk jAnA TeRi yAaDoN MeIn kHo jAnA.
–
–
–
–
–
*””bAhUt mEhNgA PaDa hAi mUjHkO TeRa hO JaNa!
जिस बेटे को उठाने में माँ, को पुरे डेढ़ दो धंटे लगते है,
वो अपनी बाबू को कहता है,
“बेबी तुम्हारे ख्वाब मुझे सोने नहीं देते”
😝😝😜😜😂😂
बीवी* मरण शैया पर थी, और *बोली…… स्वर्ग में मिलते है* ….
और चल बसी…..,
*तब से पति बेचारा सिर्फ़ पाप किए जा रहा है* 😜🤪
😂😅😝😝🤣🤣🤣
संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर
स्मार्टफ़ोन का साईड इफेक्ट
..
कल एक आदमी
अखबार में छपे फोटो को भी ऊंगलियो से ज़ूम करने की कोशिश कर रहा था,
😝😝😝😝
लड़की : बेबी आपका निक नेम क्या है ?
लड़का: वो क्या होता है ??
लड़की: अरे बेबी आपको घर पर क्या बुलाते है ?
लड़का: कंजर
😀😀😜😜😜😜😀😀
बहुत सोचा कि अब बात ही नही करूँ तुमसे,
फिर सोचा झगड़ा किससे करूँगा
दरवाजें बड़े करवाने है।
मुझे अपने आशियाने के।।,,,,,,:
क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है …
.चार पैसे कमाने से………
मौत को देखा तो नही पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी,
कम्बख्त जो भी उस्से मिलता है जीना छोड देता है
दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके
बराक ओबामा प्राईवेट नौकरी कर रहे हैं
🤣
भारत में तो सरपंच की भी पाँच पीढ़ी बैठकर खाती है
क्या करामात है कुदरत का
जिन्दा इँसान पानी मे डुब जाता है
और मुर्दा तैर के दिखाता है
कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग,
दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते।
Beete pal wapas la nahi sakte,
Sukhe phool wapas khila nahi sakte,
Kabhi kabhi lagta hai aap hamein bhul gaye,
par dil kehta hai k aap hamein bhula nahi sakte.
पत्नी पति से : बाजार जाओ और दूध का एक पैकेट लाना
और हां , अगर अंडे दिखाई दे तो छः ले लेना
🙆🏻 👳
थोडी देर बाद पति दूध के *छः पैकेट*लेकर घर लौटा
🚶🏾♀
पत्नी : अरे मूर्ख, जाहिल आदमी, दूध के *छः पैकेट* क्यों लाए ?
😡
पति : मुझे एक दुकान में अंडे दिख गए थे, इसीलिए छः पैकेट दूध ले आया
तुम्ही ने तो कहा था कि *अगर अंडे दिखाई दे तो छः ले लेना*
❓ ❓ ❓ ❓ ❓
(यहां आप फिर से पढ़ेंगे और वहां बेचारा पति अपनी सारी उपाधियां पत्नी से सुनने के बाद , पांच पैकेट दूध वापस देने गया हुआ है)