Sub Categories

अगर आप चाहते है की आपकी तोंद छोटी दिखे तो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

हमेशा अपने से बड़ी तोंद वाले आदमी के साथ घूमिये …

Loading views...



प्यार का एक ही नुकसान है और वो ये है कि
ये किसी भी cartoon से हो जाता है❤😘

Loading views...

डॉक्टर : आप तो हर साल 3-4 बार Abortion करवाती थीं, परंतु अब तो इधर 3 साल हो गए.. आप आई ही नहीं..?

महिला : जी, उन्होने (VRS) ले लिया है..

और वो घर पर ही रहते हैं..!!

Loading views...

अपनाने के लिए हजार खूबियाॅ भी कम है
और छोडने के लिए एक कमी ही काफी है।

Loading views...


तुम्हारे बाद मेरा कौन बनेगा हमदर्द,
मैंने अपने भी खो दिए,
तुझे पाने की ज़िद में….. !!

Loading views...

एक दिन चिंटू अपने बेटे का बैग देख रहा था।

तभी उसे बैग में से एक कंडोम मिला।

चिंटू (गुस्से में अपने बेटे से) : नालायक, इस उम्र में बैग में कंडोम ले कर घूमता है।

बेटा : तो फिर आप ही बताइए कि मैं क्या करूँ, इस उम्र में बाप बन जाऊँ ?

आपसे तो वो भी बर्दाश्त नहीं होगा

Loading views...


तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ ..!!

Loading views...


एक बार एक लडका दिवार पर इयर बडस गुमा रहा था।
तो दुसरे लडके ने उससे पुचा कीयह तुम किया कर रहे हो ।
तो वह आदमी बोला कि दिवारो के भी कान होते हैैै

Loading views...

अगर राहुल गाँधी ये कहते कि एक तरफ से ”वाटर”❄ डालूंगा और दूसरी तरह से
”क्वाटर” 🥃निकालूंगा,
😳😳😃😂😂😂
तो अब तक वो प्रधानमंत्री बन भी चुके होते।

Loading views...

अब आ गए हो आप तो
आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से
कहना ज़रूर था।

Loading views...


लड़की आज मत डालो!
लड़का क्यों? लड़की कल तुम
डाल के सो गये बहुत दर्द हुआ,
मैं पूरी रात मसलती रही और
पानी भी निकलता रहा मुझे
लगता है ये आई ड्रॉप बेकार है.

Loading views...


Woh shaks jiski aankhon mein,
inkar ke siwa kuch bhi nahi..!!
Na jane kyun uski aankhon pe,
zindagi lutane ko jee chahta hai…!!

Loading views...

दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.

बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की…

ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर हो रहा है.

Loading views...


एक बात बाताऊ लड़किया दिल से साफ होती है 😍
.
.
.
.
.
ओर दिमाग से भी

Loading views...

*दारू पीने से पहले जो गिलास में उंगली डुबो कर, दो बूंद नीचे गिराई जाती है…*
*उसे शराबियों के ग्रन्थ में संस्कार कहा गया है।*

*DRINK* शब्द का एक -एक Alphabet एक -एक पेग के असर को देख कर बनाया गया हैं.

1. यदि *एक पेग* लेते है तो वो *Digestion (पाचन)* के लिए ठीक हैं, इसलिये उसका *”D”* लिया गया

2. यदि *दूसरा पेग* लेते है तो वो *Relaxation (विश्राम)* के लिए ठीक हैं, इसलिये उसका *”R”* लिया गया

3. यदि *तीसरा पेग* लेते है तो वो आपको *Intelligent ( बुद्धिमान )* बना देता हैं, इसलिये उसका *”I”* लिया गया

4. यदि *चौथा पेग* लेते है तो वो आपको बातों से *Naughty* बना देते हैं, इसलिये उसका *”N”* लिया गया

5. यदि *पांचवा पेग* लेते है तो वो आपको *King (राजा )* बना देता हैं, इसलिये उसका *”K”* लिया गया हैं

इस तरह बना है *DRINK*

*सभी “ दारूभक्तों” को श्रद्धापूर्वक समर्पित।*
😜😜😜

बाकी ज्ञान जब पीने बुलाओगे तब दिया जाएगा।

Loading views...

yu na kisi ke dil se khelo— wah!wah! yu na kisi ke dil se khelo— jab sms nahin karna hai to mobile bechke radio lelo.

Loading views...