Ek kutta ek car k neeche baitha tha..
.
.
.
.
.
.
PAppu aaya aur uske pooch kheechta hua bola:
” nikal saale bhootni k..
bada aaya mechanical engineer
Loading views...
Ek kutta ek car k neeche baitha tha..
.
.
.
.
.
.
PAppu aaya aur uske pooch kheechta hua bola:
” nikal saale bhootni k..
bada aaya mechanical engineer
Loading views...
जनता जिसे चुनती है वो ‘ संसद ‘ में बैठते है
और
भगवान जिसे चुनते है वो ” सत्संग ” मे बैठते है।
हमें तो ना जनता ने चुना है ना भगवान ने,
सो
WhatsApp/Telegram पे ही बैठे है ।
Loading views...
मैं शर्ट खरीदने के लिये एक प्रतिष्ठित शो रूम के लिए गाड़ी से जा रहा था कि फोन की घण्टी बज उठी,
“सर, महावीर होटल से बोल रहे हैं, हमारे यहाँ गुजराती-फ़ूड-फेस्टिवल चल रहा है।
पिछली बार भी आप आये थे। आप विजिटर बुक में अच्छे कमेंट्स देकर गए थे, सर!”
“देखता हूँ”, कहकर मैंने फोन बंद कर दिया।
गाड़ी, थोड़ी आगे चली ही होगी कि फिर से एक कॉल आया, “सर, आपके जूते घिस गए होंगे। नए ले लीजिए।”
“कौन बोल रहे हो, भाई? आपको कैसे पता चला मेरे जूते घिस गए हैं?”
“सर, मैं सुंदर फुटवियर से बोल रहा हूँ। हमारी दुकान से आपने डेढ़ साल पहले जूते खरीदे थे। हमारा कंप्यूटर बता रहा है आपके जूते फट रहे होंगे या फटने ही वाले होंगे!”
“भैया, क्या ये जरुरी है कि मेरे पास एक जोड़ी जूते ही हों? वक़्त-बेवक्त इस तरह फोन करना कहाँ की सभ्यता है, मेरे भाई?”, कह कर मैंने फिर फोन काट दिया।
मैंने फोन काटा ही था कि घण्टी वापस घनघना उठी, “सर, आपकी गाड़ी की सर्विसिंग ड्यू हो गई है, छह महीने हो गए हैं।”
“भाई, आपको क्यों परेशानी हो रही है? मेरी गाड़ी की मैं सर्विसिंग करवाऊँ या न करवाऊँ? मेरी मर्ज़ी।
कोई प्राइवेसी नाम की भी चीज़ होती है, दुनिया में?”
गुस्से में मैंने फोन काट तो दिया पर वो एक बार फिर बज उठा, “सर, कल पैडमैन की आइनॉक्स में मैटिनी शो की टिकट बुक कर दूँ।” इस बार एक लड़की थी।
“क्यूँ मैडम?”
“सर, हमारा सिस्टम बता रहा है कि आप अक्षय कुमार की हर मूवी देखते हैं, इसलिये!”
मैं मना करते-करते थक चुका था, सो पीछा छुड़ाते हुए बोला, “चलो, बुक कर दो।”
“ठीक है, सर! मैं मोबाइल नम्बर नाइन नाइन टू….. वाली मैडम को भी बता देती हूँ। हमारा सिस्टम बता रहा है वो हमेशा आपके साथ टिकट बुक कराती रही हैं।”
अब तो मैं घबरा गया,
“आप रहने दीजिए।” कहते हुये मैंने एक बार फिर फोन काट दिया।
शो रूम पहुँचकर मैंने एक शर्ट खरीदी। बिल काउंटर पर गया तो उसने पूछा, “सर, आपका मोबाइल नम्बर?”
“मैं नहीं दूँगा।”
“सर, मोबाइल नंबर देने से आपको २०% लॉयल्टी डिस्काउंट मिलेगा।”
“भाई, भले ही मेरे प्राण माँग लो, लेकिन मोबाइल नम्बर नहीं दूँगा।”
मैंने दृढ़ता से जवाब दिया।
“सर, इतनी नाराजगी क्यों?”
“इस मोबाइल के चक्कर में मेरी प्रायवेसी की ऐसी की तैसी हो गई है।
मेरा नम्बर, पता नहीं कितनों में बँट गया है?
कल को नाई कहेगा, “सर, आपके बाल बढ़ गए होंगे!”
मुझे तो डर है की 60 की उम्र आते आते अर्थी वाला भी ये न कह दे कि,
“समय और बच्चों का आजकल कोई भरोसा नहीं है
अंतिम यात्रा के लिए एक सुन्दर-सी अर्थी बुक करवा लीजिये”
Loading views...
~Hum To Agaaz’E-Mohabbat Mein Hi Lutt Gy,
Log Toh Kehte The Ke Anjaam Bura Hota Haii .. ‘
Loading views...
Life ऐसे stage पे आ गई है जहाँ GF ये कहते हुए phone रख देती है कि
.
.
“सुनो, बेटी आ गई है, बाद में बात करती हूँ।”
Loading views...
नही हो सकती ये महौब्बत तेरे सिवा किसी और से…
बस इतनी सी ही बात है…समजते क्यों नही..
Loading views...
मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा।
ना तो कोई
खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस
चाहिए।
.
वेटर : लेकिन सर ये तो…
.
🙁: नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
.
वेटर : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो
लिफ्ट है!
Loading views...
उसने कहा की, ख़्वाब में आने का वक़्त दो..
मैंने कहा की, नींद का मौसम गुज़र गया.!
Loading views...
कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए.👌👌👍💙💎👬
Loading views...
ग्रिन टी पीने और पिलाने के फायदे 👌👌
✔️ शक्कर और दूध का खर्चा बच जाता है😀
✔️ बिस्किट का खर्चा भी बच जाता है😃
✔️ अमीरों वाली फिलिंग आती है😎
✔️ कोई दोबारा नहीं मांगता😆
✔️ और दोबारा मेहमान भी घर नहीं आता😂
Loading views...
मंजूर थे हमें वक्त के सारे सितम मगर….
तुमसे बिछड़ कर जी लेना ~ सज़ा ज़रा ज्यादा हो गई !
Loading views...
पत्नी: मुझे अपने पुलिसवाले पति से तलाक चाहिए।
जज: क्यों?
पत्नी: क्योकि इस कानून वाले के सिर्फ हाथ ही लंबे हैं।?
Loading views...
~Yaad Toh Barii Aati Haii
Par Phir Puraanii Conversations
Parh Kay Tumharii Aukaat
Phir Sey Dekh Letay Haiin .. ‘
Loading views...
तेरे बिना में ये दुनिया छोड तो दूं ,
पर उसका दिल कैसे दुखा दुं ,
जो रोज दरवाजे पर खडी केहती हे ;
“बेटा घर जल्दी आ जाना “
Loading views...
पत्नी :- तुम तो कहते थे कि तुम “शादी” के बाद भी मुझे ऐसे ही “प्यार” करोगे
.
.
.
.
पति :- मुझे ये कहाँ पता था कि “तुम्हारी” शादी मुझसे ही हो जाएगी…
Loading views...
जानवरों के हॉस्पिटल में
अलग ही चक्कर है !
यहां रजिस्टर में
नाम मालिक का लिखा जाता है,
और बीमारी जानवर की !
नाम :- अशोक कुमार !
बीमारी :- पूँछ में सूजन !
Loading views...