Sub Categories

एक स्कूटर के आगे Press लिखा हुआ था…!
.
ट्रैफिक पुलिस: किस अखबार में काम करते हो…?
.
स्कूटर वाला: साहब धोबी हूँ, सोसाइटी में कपडे प्रेस करता हूँ…! ? ?

Loading views...



बॉयफ्रेंड के घर खाना खाते हुए…

गर्लफ्रेंड बोली: जानू ये तुम्हारा कुत्ता बहुत देर से मुझे घूर रहा है। 😞😞

बॉयफ्रेंड: तुम जल्दी से खाना खा लो,
वो अपनी प्लेट पहचान गया है।

Loading views...

ये खामोशी देखकर लगता है
तेरा भी अपना कोई था..
इतना बेदर्दी से बरबाद
कोई गैर नहीँ करता.!!

Loading views...

Har Baat Kehkar Samjhai Nhi Jaati,
Har Cheej Zindagi Me Payi Nhi Jaati,
Yu To Har Waqt Yaad Karte Hai Aapko,
Par Afsos Yadein Kisi Ko Dikhayi Nhi Jaati.

Loading views...


~Aaj Ki Shaam Bhii Qayamat Kii Tarha Guzrii,
Na’Jane Kya Baat Thii Har Baat Pe Tum Yaad Ay .. ‘

Loading views...

सेल्फ़ी लेते टाइम लड़की का और
बीड़ी सुलगाते टाइम आदमी का मुंह एक जैसा होता है.

Loading views...


एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा,
.
कमरा एकदम साफ़।
नयी चादर बिछी हुई
और उसके उपर रखा एक पत्र।
.
इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा।
.
उसने वो पत्र खोला।
उसमे लिखा था।
.
प्रिये पिता जी,
मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ।
मुझे माफ़ करना।
आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था
.
लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे।
दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है।
लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता।
मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी
वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया।
क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे।
.
रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया। 😂😂
.
उपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नस भी है।
वो भी सिख ही लूँगा।
अपनी लाइफ तो सेट है पापा।
बस आपका आशीर्वाद चाहिए।
.
आपका प्यारा बेटा सुमित।
.
पेज के अंत में लिखा था: PTO
.
पिता ने अपने कापते हाथो से पत्र पलटा तो उसपर लिखा था।
.
“चिंता न करो सामने वालो के यहाँ मैच देख रहा हूँ।
बस ये बताना था कि मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है।
इसलिए थोड़े में संतोष करो।
Side table में रिजल्ट पड़ा है। Sign कर देना कॉलेज में जमा करना है।

Loading views...


नोटबंदी के बाद 99.3% नोट वापस आ गये !

बाकी बचे 0.7% नोट अब उन लोगों के पास हैं जिन्हें ये लगता है कि कांग्रेस सरकार आने पर पुराने नोट फिर चलने लगेंगे..

Loading views...

हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं, 

हम इसी वास्ते, अब हर शख्स से कम मिलते हैं

Loading views...

दिल 💕 में सबको 👫 आने देता हूं,
पर शक ना करना 👱 तू,
जहाँ बस्ती हे, वहाँ किसी को जाने नही 😊 देता..i

Loading views...


मैं तेरे नाम की माला हमेशा जपता था …

तेरे हर मनके पे गै़रों का नाम लिखा है ,

मेरे हाथों में रहती तो सर माथे रखता ,

तेरे माथे पे तो पैरों का नाम लिखा है ,

Loading views...


केजरीवाल अगर 2 मिनट से ज्यादा टोयलेट में बैठ जाए
तो उनकी पत्नी दरवाजा खटखटा के पूछती है

“अजी करने बैठे हो या धरने पे बैठे हो”

Loading views...

jitna viswas tha us Pe Aaj
apni glatfhami k Karen
khud se nafrt ho gyi PR
us se Aaj bhi mohabbat h

Loading views...


भारत में अगर सड़क पर बारात चल रही हो और सामने से बस या कार आ जाये तो. .
😄😁👈🏿

😄😁👈🏿
बारात में से 15 लोग तुरंत. . . ट्रैफिक पुलिस के हवलदार की भूमिका में आ जाते हैँ..

Loading views...

अकबर (बीरबल से…):
वादा कर बीरबल कि तेरी शादी होगी तो।
तेरी बीवी को kiss मैं करूँगा पहले ।.
बीरबल:
बिलकुल हुजुर पर मेरी भी एक शर्त है ।
अकबर:
क्या शर्त है ।
बीरबल:
मैं शादी आपकी बहन से करूँगा .।।
अकबर आज तक होश में नहीं आया

Loading views...

ताजमहल तो हम भी बनवा दे
मगर ना बनवाने के पीछे एक राज है
अगर बनवाने लगे तो हम कंगाल हो जाएंगे
क्योंकि हर गली में अपनी एक मुमताज है

Loading views...