Sub Categories

वकील – तुम्हारी उंगली रेल के दरवाजे से दबकर कट गई
और इसके लिए तुम रेलवे पर पचास हजार रुपये
हरजाने का दावा करना चाहती हों … ?
स्त्री – जी हां ..!!
वकील – लेकिन यह किस प्रकार साबित किया जाएगा
कि तुम्हारी उंगली की कीमत पचास हजार रुपये थी ?
स्त्री – क्योंकि उस उंगली पर ही मैं अपने पति को नचाया करती थी ,
और मेरे पति अपनी पूरी तनख्वाह पचास हजार रूपये
मेरे हाथ में थमा देते थे

Loading views...



पप्पू की नई-नई शादी हुई थी फिर भी
उसे घर जाने की कोई जल्दी नही होती।
वो देर तक ऑफिस में ही बैठा रहता।
.
.
एक दिन बॉस ने पूछा-
“वाइफ से झगड़ा चल रहा है क्या ?”
.
पप्पू बोला- नो नो सर… ऐसी कोई बात नही।
बात ये है की मेरी वाइफ भी जॉब करती है
इसलिए हम दोनो में जो भी पहले घर पहुँचता है,
खाना उसे ही बनाना पड़ता है।।

Loading views...

संता (इलेक्ट्रिक शॉप में) : दो पंखे देना, एक ladies और एक gents.
salesman : पंखों में ladies और gents नहीं होता.
संता : होता क्यों नहीं है ? एक usha का देना और एक bajaj का देना… !!

Loading views...

सारी गलतियाँ मेरी, सारे कसूर मेरे …!!
सारी कमियां मुझमें,
सारे दोष भी मेरे,
तुम तो अच्छे हो ना ,
याद ही कर लिया करो …!!

Loading views...


एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना💓
बस फिर क्या था तब से मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा!😎

Loading views...

एक गाँव में बिजली आनी थी…!
.
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा…!
.
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है…?
.
कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे…

Loading views...


हवा की लहर बनकर..
तू मेरी खिड़की न खट खटा…

मैं बन्द दरवाजे में तूफान
समेटे बैठा हूँ….!!!!

इस कविता में कवि अपनी गर्ल फ्रेंड को संकेत दे रहे है कि वो अपनी पत्नी के साथ बैठे है,
कृपया मिस कॉल ना दे..

Loading views...


रेल की तरह गुजर तो कोई भी सकता है …..

पटरी की तरह इंतजार में पड़े रहना ही असल इश्क है ……

Loading views...

क्लास 8 के बच्चे ने मुझसे पूछा भैया आप कितना घण्टा पढ़ते थे.?
😃😁👈🏿

😃😁👈🏿
मेरे मुंह से निकल गया कि “कितना” निकाल के जो सवाल है वही जवाब है बाबू

Loading views...

Boy1 : तू Mirror के सामने बैठ कर क्यों पढता है ?
Boy2 : इसके 2 फायदे है
1-साथ में ही revision हो जाता है
2-पढने के लिए कम्पनी मिल जाती है

Loading views...


एक वकील ने एक शिक्षक को कुआं बेचा। अगले दिन वह वकील मास्टर जी के पास जा कर कहा कि मैंने कुआं बेचा है,उसका पानी नहीं,उसमें से पानी लोगे तो अलग से पैसा लगेगा।
🤔🤔🤔
उस शिक्षक ने जवाब दिया, वकील साहब मैं आपके पास आने ही वाला था कि जल्दी से कुएं का पानी खाली कर लीजिए नहीं तो कल से किराया लगेगा।
🤔🤔🤔
अब वकील ने परेशान होकर कहा,- मास्टर साहब मैं तो मजाक कर रहा था,
शिक्षक ने कहा, ज्यादा होशियारी नहीं,हमारे पढाए तुम्हारे जैसे बहुत से वकील और जज हैं।

Loading views...


कर्म भूमि पे फल के लिए श्रम सबको करना पडता है
रब सिर्फ लकीरेँ देता है रंग हमको भरना पडता है

Loading views...

Life की हर Situation मे आपके पास दो रास्ते है :-
(1) भाग लो (Run Away)
(2) भाग लो (Participate)
जिँदगी आपकी,फैसला आपका

Loading views...


आजकल गाने भी ऐसे बनने लगे है की पूछिये मत ,,,

मैं जो जी रही हु वजह तुम हो …

oxygen की तो कोई value ही नही रही

Loading views...

Kaha ab milane milane wale
Ham sunne sunane wale
Kabhi chain se soya hai Tu bhi
Mere nido ko churane wale

Loading views...

एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था।
वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था।।
जहां भी जा रहा था वहीं
उस आदमी के आगे पीछे चार छह लोग रिक्वेस्ट मोड में चल रहे थे।
न वो दूल्हा था, न दुल्हे का बाप था।….
वो दूल्हे का जीजा …..
…………..
………..
नहीं था 😟😟 दरअसल वो दूल्हे का फूफा …..
………….
…………..
भी नहीं था 😳😳
फिर भी
पता नहीं ऐसी क्या बात थी कि उसकी हर जगह बड़ी पूछ हो रही थी 😍😍

बाद में पता चला क़ि दारु के बंदोबस्त की जिम्मेदारी उसी के पास थी।

Loading views...