वकील – तुम्हारी उंगली रेल के दरवाजे से दबकर कट गई
और इसके लिए तुम रेलवे पर पचास हजार रुपये
हरजाने का दावा करना चाहती हों … ?
स्त्री – जी हां ..!!
वकील – लेकिन यह किस प्रकार साबित किया जाएगा
कि तुम्हारी उंगली की कीमत पचास हजार रुपये थी ?
स्त्री – क्योंकि उस उंगली पर ही मैं अपने पति को नचाया करती थी ,
और मेरे पति अपनी पूरी तनख्वाह पचास हजार रूपये
मेरे हाथ में थमा देते थे
पप्पू की नई-नई शादी हुई थी फिर भी
उसे घर जाने की कोई जल्दी नही होती।
वो देर तक ऑफिस में ही बैठा रहता।
.
.
एक दिन बॉस ने पूछा-
“वाइफ से झगड़ा चल रहा है क्या ?”
.
पप्पू बोला- नो नो सर… ऐसी कोई बात नही।
बात ये है की मेरी वाइफ भी जॉब करती है
इसलिए हम दोनो में जो भी पहले घर पहुँचता है,
खाना उसे ही बनाना पड़ता है।।
संता (इलेक्ट्रिक शॉप में) : दो पंखे देना, एक ladies और एक gents.
salesman : पंखों में ladies और gents नहीं होता.
संता : होता क्यों नहीं है ? एक usha का देना और एक bajaj का देना… !!
एक वकील ने एक शिक्षक को कुआं बेचा। अगले दिन वह वकील मास्टर जी के पास जा कर कहा कि मैंने कुआं बेचा है,उसका पानी नहीं,उसमें से पानी लोगे तो अलग से पैसा लगेगा।
🤔🤔🤔
उस शिक्षक ने जवाब दिया, वकील साहब मैं आपके पास आने ही वाला था कि जल्दी से कुएं का पानी खाली कर लीजिए नहीं तो कल से किराया लगेगा।
🤔🤔🤔
अब वकील ने परेशान होकर कहा,- मास्टर साहब मैं तो मजाक कर रहा था,
शिक्षक ने कहा, ज्यादा होशियारी नहीं,हमारे पढाए तुम्हारे जैसे बहुत से वकील और जज हैं।
एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था।
वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था।।
जहां भी जा रहा था वहीं
उस आदमी के आगे पीछे चार छह लोग रिक्वेस्ट मोड में चल रहे थे।
न वो दूल्हा था, न दुल्हे का बाप था।….
वो दूल्हे का जीजा …..
…………..
………..
नहीं था 😟😟 दरअसल वो दूल्हे का फूफा …..
………….
…………..
भी नहीं था 😳😳
फिर भी
पता नहीं ऐसी क्या बात थी कि उसकी हर जगह बड़ी पूछ हो रही थी 😍😍
बाद में पता चला क़ि दारु के बंदोबस्त की जिम्मेदारी उसी के पास थी।