Sub Categories

साहिल पे बैठे यूँ सोचती
हुं आज…
कौन ज़्यादा मजबूर है ,,,,
ये किनारा…
जो चल नहीं सकता
या वो लहर…
जो ठहर नहीं सकती….

Loading views...



उस से तार्रुफ़ तो करा दो मेरा …..
बस
अजनबी कह के मिलाना मुझको !!!

Loading views...

संता- आज कल ज्यादातर बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं।
बंता- देश में इतना आंतकवाद बढ़ गया है कि वो अकेले आने से डरते हैं।

Loading views...

पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे। पत्नी (गुस्से में): मैं काम करू या बच्चे संभालू, मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो पति : फिर रोने दे… मैं कौनसा इसे बारात में लेकर गया था

Loading views...


रीति रिवाज के अनुसार पुत्र या सगे-संबंधी ही चिता को आग लगाते हैं।

हमारे यहाँ रावण को आग लगाने का दायित्व “नेताजी और अफसरों” के पास है।

आखिर संस्कृति भी कोई चीज है।

Loading views...

नासा का रॉकेट ब्लास्ट हुआ। जापान: टेक्नॉलजी परीक्षण किए थे?
नासा: हां। रूस: क्रिटिकल मास वॉल्यूम ठीक था?
नासा: हां।
भारत: नींबू-मिर्ची टांगे थे?
नासा: नहीं।
भारत: जणा ही फाटग्यो थारो रॉकेट।

Loading views...


मुकेश अम्बानी ने पार्टी रखी..

सबको एक हॉल में बिठाया गया

तभी एक घोषणा हुई ….

2 रुपये में अनलिमिटेड ब्रेकफास्ट ☕🍞🍊🍎….

सब लोग खा कर आराम से बैठ गए…

वहां दूसरी घोषणा हुई

1 रुपये में अनलिमिटेड लंच🍲🍪 ….

सब लोगों के साथ और लोग भी वहां पहुंचे पूरा हॉल एकदम फुल

सब लोगों ने भरपेट खाया

शाम को….

वहां तीसरी घोषणा हुई

50 पैसे में अनलिमिटेड डिनर 🍩🍴….

पूरा गांव आ गया.. सब लोगो ने एक साथ भर पेट खाना खाया…

तभी फिरसे घोषणा हुई..

25 पैसे में अनलिमिटेड स्वीट डिश
🍥🍕🍟🎂🍦🍹

बस फिर तो आसपास के गॉवों के लोग भी टूट पड़े

अभी वो खा ही रहे थे …..

तभी एक और घोषणा हुई

मसाला छास फ़्री में
(उसने जमाल गोटा मिलाया था)

सब लोग छास🥛पी गए

अब उनको जोरोगी

तभी एक और जबरदस्त घोषणा हुई🎤🔊📣📢

Toilet💨🚽 जाने के 399 रूपये..

Jio…………ji…………. jio

Loading views...


बादशाह अकबर के पास एक 12 इंच का छोटा सा प्यारा सा घोडा था.
बीरबल : जहाँपनाह आपको ये घोडा कहाँ से मिला ?
अकबर : एक बाबा ने दिया,जो भी मांगो वो दे देतें हैं.
बीरबल : मैं भी बाबा के पास जाऊँगा.
अकबर : जाओ पर ख्याल रखना कि बाबा एक ही मुराद पूरी करते हैं और ऊँचा सुनते है
बीरबल बाबा के पास से जब लौट कर आया तो अकबर को बताया : मैंने बाबा से एक बोरी _हीरे_ मांगे थे, और बाबा ने एक बोरी _खीरे_ दे दिए.
अकबर : तो तुम्हे क्या लगता है, मैंने बाबा से 12 इंच का घोडा माँगा था?

Loading views...

एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD
देख रहा टीवी पर…
बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल
नचवायेगे ….!
पिता- हरामखोर… ये तेरी बुआ और
मौसी है।

Loading views...

कहने को तो कोई दूरी नही तेरे मेरे दरम्यान फिर भी फासले बहुत हैं..
पता नही कब मिलोगी क्योकि तेरी मेरी जात अलग है!

Loading views...


भारतीय रेल सदैव आप की सेवा में ….
कभी महसूस नहीं हुआ

Loading views...


Delhi ki sardi,
U.P ki garmi,
Mumbai ki barish,
Patna ka coruption,
kashmir ka terrorism,
Africa ka saap aur chidiya ghar ke aap..
BAAP RE BAAP!!

Loading views...

गुज़र रहा हूँ तेरे शहर से
क्या कहूँ क्या गुज़र रही है.

Loading views...


मारवाड़ी की पत्नी, “मने लगे है अपणी छोरी को अफेयर चालु हो गयो है..!”
पति: वो कैसे?
पत्नी: “पॉकेट मनी” नही मांगती आजकल..!

पति: हे भगवान, इसको मतलब लड़कों मारवाड़ी नहीं है…!

Loading views...

इस कदर तन्हा हूँ कि अगर मैं पहाड़

पर जाकर भी आई

लव यू चिल्लाता हूँ तो :

I have a boyfriend आवाज

लौटकर आती है.

😭😭😝😝😂

Loading views...

किस्मत तो लिखी थी मेरी सोने की कलम से,
पर इसका क्या करें कि स्याही में ज़हर था..

Loading views...