Sub Categories

Ehsaan Kiya Usne Mujhe Pyaar Sikha Kar,
Kya Hoti Hai Chahat Ye Mujh Ko Bata Kar,
Judai Hota Hai Pyaar Ka Asli Matlab,
Chod Diya Mera Saath Bas Itna Batakar.

Loading views...



*स्वर्ग का सपना छोड़ दो*,
*नर्क का डर छोड़ दो* ,
*कौन जाने क्या पाप ,*
*क्या पुण्य* ,
*बस…………*
*किसी का दिल न दुखे*
*अपने स्वार्थ के लिए* ,
*बाकी सब*
*कुदरत पर छोड़ दो*

Loading views...

*क्या खूब लिखा है किसी ने*
*बीते कल का अफसोस और आने वाले कल की चिन्ता,*
*दो ऐसे चोर हैं..*
*जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा ले जाते हैं।*
*””सदा मुस्कुराते रहिये””*

Loading views...

पत्नी ने पति से पूछा : ” ए जी! राष्ट्रपति शासन का मतलब क्या होता है ?
पति ने पत्नी को बताया : ” राष्ट्रपति शासन मतलब पूरे राष्ट्र में सिर्फ पति का शासन। ”
” यानी किसी भी पत्नी द्वारा अपने पति से…
” कहाँ गए थे ? ”
” किसके साथ गए थे ? ”
” किसका फोन था ? ”
” बाहर क्या काम था ? ”
” ये गंध कैसी आ रही है ? ”
” सब्जी क्या बनाऊँ ? ”
” ऐंसे फालतू प्रश्न नहीं पूछे जा सकते। पति जो कहे सिर्फ वही सुनना होगा। “” ये होता है राष्ट्रपति शासन…

Loading views...


पोता: दादी आपने कौन-कौन से
देश घूमे हैं ???
.
दादी: अपना पूरा हिंदुस्तान,
पाकिस्तान, अफगानिस्तान ,
उज़ेबिस्तान….
.
पोता: अब कौन सा घूमोगी….
.
पीछे से छोटा पोता बोला…..
.
कब्रिस्तान…
दे चप्पल दे चप्पल कमर लाल करदी..

Loading views...

लम्हा लम्हा सांसें ख़त्म हो रही हैं,
जिंदगी मौत के आगोश में सो रही है,
उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत के वजह,
वही तो कातिल है दिखाने को रो रही है।

Loading views...


Teri Sorat Ko Daikhnay Walay !!
Apni Aankhon Se Pyar Kartay Hain……..!!!

Loading views...


Husband(अपनी diabetic बीवी से) – “सेल्फ कण्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे ! मानना पड़ेगा !!!!”

बीवी (ख़ुशी व गर्व के साथ) : “वो तो है !! पर किस बात पर ??”

Husband : “शरीर में इतनी “शुगर” है पर मज़ाल है कभी जुबान पर आने दी हो!!”

Loading views...

जज – तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को
डरा-धमका अपने काबू मे रखा है…

मुजरिम – जी जज साहब… वो बात है ये कि……

जज – सफाई नहीं … तरीका बता… तरीका

Loading views...

शादी के बहुत दिनों बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई। दोनों बहुत खुश हुए और एक दूसरे के वैवाहिक जीवन का हाल पूछने लगे।

पहला: “सुनाओ! कैसे गुजर रहा है वैवाहिक जीवन?

दूसरे का जवाब:
“सब खैरियत है आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह हम दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।
प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
मेरी पत्नी बहुत सफाई पसंद है बस इसी वजह से घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।”

फिर उसने पहले से पूछा: आप सुनाओ दोस्त आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है?

पहले का जवाब:
“मेरे भाई जलील तो में भी इतना ही हो रहा हूं लेकिन हमको यूं मीठे शब्दों में बताना नहीं आता!”

Loading views...


किसी लड़की की शादी नहीं हो रही हो तो मुझे बताना,
.
क्यूँकी मैं जिस लड़की से भी प्यार करता हूँ
उसकी शादी हो जाती है !😜😜
.
.
.
.
.
एक की तो नवम्बर मे है

Loading views...


छेड़ने की सजा!
एक आदमी ने अपनी बीवी को परेशान करने के लिए दफ्तर जाते हुए उस से कहा;
पति: गुड बाय, चार बच्चों की अम्मा!
पहले दिन तो पत्नी ने बुरा नहीं माना परन्तु उसके बाद यह रोज़ का सिलसिला हो गया तो उसने पति की मसखरी का एक जवाब ढूँढ निकाला, अगले दिन जब उसका पति अपने दफ्तर के लिए घर से निकल रहा था तो वह अपनी पत्नी से बोला;
पति: गुड बाय! चार बच्चों की अम्मा!
पति की बात सुन पत्नी बोली;
पत्नी: बाय-बाय, दो बच्चो के बापू!

Loading views...

Adhoore Chand Sey Fariyaad To Karta Hoga,
Woh Mujhe Ziiyada Nahi Par Yaad Toh Karta Hoga,
Bhule Sey Hi Sahii Kabhii Merii Yaad Toh Aatii Hogi,
Woh Mere Baare Meiin Kuch Irshaad Toh Karta Hoga,
Boht Masroof Sahi Din Bhar Phir Bhii Tanhaaye Meiin,
Kuch Pal Mere Liiye
‘Barbaad’ Toh Karta Hoga ..

Loading views...


Jo Log Khamosh Mohabbat Kartey Haii,
Woh Mohabbat Boht Kamaal Ki Kartey Haii ..

Loading views...

सुनो ना….हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें,
रहम तो आता होगा?

Loading views...