Sub Categories

लिख दूं “किताबें” तेरी मासूमियत
पर ..
“फिर”
डर लगता है कहीं हर कोई तुझे पाने
का तलबगार ना हो जाये..

Loading views...



Sam: Mai paida Mumbai me hua, Par padhai Chennai se ki hai .
Tom: Phir to rooj aane-jane me bahut der lagti hogi na?

Loading views...

शांखो से टूट जाये वो पत्ते नही हे हम ,
इन आंधीयों से केहदो जरा अपनी औकात में रहे ।

Loading views...

~ Shikway To Buhat Hain ,Magar Shikayat Nahe Kar Sakta ~
~ Mere Honton Ko Ijazat Nahe HaiUske Khilaf Bolne Ke ~

Loading views...


MiLi Thi Jo Pari Mujhe ,
Vo Pata Nahi Kahan Kho Gayi….
Raat Bhar Yahi Sochta Raha,
Pata Nahi Kab Subah Ho Gayi……
😎😎😎😎😎😎😎😎
ßy Asad Jackey

Loading views...

Me-प्रिया मैं तुम्हारे बिना नही रह सकता☹

She-पर मैं तो नेहा हूँ
Ohh… नेहा मैं तुम्हारे बिना भी नही रह सकता

Loading views...


एक शादी की पार्टी में जिन आ गया, सब लड़कियां डरकर चीखने लगीं।
एक बाबा जी बोले सब लड़कियां हाथ मुंह धोकर आओ मैं जिन को भगाने का मनत्र पढ़ता हूं ।
सब लड़कियां मुंह धोकर आयीं तो जिन की चीखें निकल गयीं वह डरकर भाग गया।

Loading views...


बेचारा मर्द”-
.
.
सुबह-सुबह नहा धोकर काम पर जाने के लिए तैयार होते हुए
.
बीवी से कहा जल्दी लंच
.
पैक कर दो, ऑफिस के लिए देर हो रही है…
.
तभी बेटे ने कहा पापा मुझे कल फीस जमा
करनी है…
.
ठीक है बेटा शाम को आकर देता हूँ…
.
बेटी ने कहा पापा स्कूल में फैंसी ड्रैस
कंपीटिशन है, मुझे ‘परी’ की
ड्रेस चाहिए…
.
ओके बेबी, शाम को लेता आऊंगा…
.
पिता जी बोले, बेटा मेरे चश्मे का काँच टूट गया है, इसे
लगवा देना
.
और तेरी माँ की आँखों के
ऑपरेशन की तारीख मिल गई है,
अस्पताल में भर्ती कराना है…
.
जी पिता जी मैं शाम को ऑफिस से एडवांस
ले लूँगा…
.
जाते जाते पत्नी जी ने कहा, घर का राशन
खत्म होने वाला है, किराने वाले को यह लिस्ट देते जाना, और शाम
को लेते आना…
.
अच्छा जी अब मैं चलता हूँ, यह कह वो घर से
चल दिया,
.
रास्ते में स्कूटर पंचर हो गया और ऑफिस पहुचने में
देर हो गई…
.
ऑफिस पहुचने पर बाॅस ने घड़ी की ओर
देखा, और कहा आइए सर…
.
वो समझ गया देरी की वजह से बाॅस नाराज
हैं,
.
खैर सोचा आज जल्दी जल्दी काम
निपटा लेता हूँ, ताकि बाॅस खुश हो जाये क्यूंकि शाम एडवांस
भी लेना है…
.
काम को जल्द निपटाने के चक्कर में एक गलती हो
गई, बाॅस को खुश करने की जगह और नाराज हो गए,
.
एडवांस मांगने की हिम्मत ही
नहीं हुई…
.
खैर दिन बीता छुट्टी हुई,
.
अब घर पर
क्या कहूंगा,
.
यह सोचकर परेशान हो गया,
.
तभी
साथी कर्मचारी ने कहा, क्या बात है यार
बहुत परेशान दिख रहे हो,
.
उसने सारी व्यथा अपने
दोस्त को बताई, और कहा यार दिल करता है, रेल कि
पटरी पर लेट जाऊं…
.
दोस्त ने कहा चल परेशान ना हो मेरे साथ चल, दोनों ने शराब
पी और अपने अपने घरों की ओर चल
दिए,
.
घर पहुंच कर उसने कहा, कि एडवांस नहीं
मिल पाया.
.
.
फिर जो हुआ जरा ध्यान से पढिए…
.
बेटा माँ से: मम्मी पापा ने शराब पी पर मुझे
फीस नहीं दी…
.
बेटी: मेरी ड्रेस नहीं लाये
और शराब पी ली…
.
पिता: चश्मा लाने के लिए पैसे नहीं थे, और शराब के
लिए थे…
.
माँ: भूल गया है तू, अपना पेट काट काट कर पाला था तूझे, शराब के
लिए पैसे है, माँ के लिए नही.
.
और अंत में पत्नी ने कहा, अब राशन की
जगह हमे भी शराब ही पिला दो…

Loading views...

अब तो राहुल गाँधी ने भी परफॉर्म करना शुरू कर दिया
ये KL राहुल कब सुधरेगा 😄

Loading views...

टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर ,
टीचर : भारत की राजधानी बताओ ?
संजू : फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है

Loading views...


एक दिन तुम्हे
महसूस होगा….
मेरे होना किया था
मेरे न होना किया है….

Loading views...


Santa Banta Se- Yaar I-m Going Ka Kya Matlab Hota Hai Batao..
Banta – Mai Ja Raha Hu…!
Santa – Are Jate Jate Matlab To Batake Ja..

Loading views...

WHO का कहना है कि “वायरस के साथ ही जीना सीखना होगा” हम लोग तो कई दशकों से कांग्रेस के साथ जी ही रहे हैं।

Loading views...


Me: तुम्हे पता है मुझे तुमसे related हर एक
चीज पसंद है….
.
She: जैसे कि???
.
Me: जैसे कि तुम्हारी सहेली प्रिया
.
*गालियां & blocked*

Loading views...

जो अपने कदमों की काबिलियत
पर विश्वास रखते हैं,

वो ही अक्सर मंजिल
पर पहूँचते है…🙌

Loading views...

एक सेब गिरा और न्यूटन ने ग्रेविटी की खोज कर ली..
इंसान ही इंसान गिर रहे हैं और कोई मानवता नहीं खोज पा रहा…

Loading views...