Mere Cell Ki Battery Achanak ;-;
Logon Ki Soch Se Bhi Zada Gir Jati He
Loading views...
Mere Cell Ki Battery Achanak ;-;
Logon Ki Soch Se Bhi Zada Gir Jati He
Loading views...
पहली बार College जाने वाली लड़कियाँ यही सोचती है अब तो कल्पना चावला बनकर ही यहाँ से निकलूंगी….. लेकिन निकलती है किसी की भाभी बनकर
Loading views...
स्कूल में एक दिन टीचर ने राहुल से पूछा: तुम आगे जाकर क्या बनना चाहते हो?
राहुल: मैम, मैं बड़ा होकर सीए बनूंगा.
सभी बड़े शहरों में मेरा बिजनेस होगा, हमेशा प्लेन से ट्रैवल करूंगा, हमेशा फाइव स्टार होटल में ठहरूंगा, 10 नौकर हमेशा मेरे आस-पास होंगे, मैं सबसे महंगी कार लूंगा, मेरे पास…
टीचर: बस राहुल बस, वेरी गुड लेकिन इतना लंबा जवाब नहीं देना है बेटा. अच्छा पिंकी तुम क्या बनना चाहती हो.
पिंकी: मैम, मैं राहुल की वाइफ बनना चाहूंगी.
टीचर और राहुल दोनों सदमे में
Loading views...
लड़की – ‘अपनी शक्ल देखी है क्या’? ऐसे में उन लड़कों का दिल सबसे ज्यादा टूटता है, जो महीने में कई बार छिप-
छिप कर फेशियल करवाते हैं।
Loading views...
पिता (पुत्र से) – बेटे तुम इतने महान बनो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले।
बेटा- पापा महान तो बन जाऊंगा पर एक समस्या है।
पिता- वह क्या?
बेटा- दुनिया गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते फिर नाम कैसे चारों कोनों में फैलेगा।
Loading views...
दूध वाले ने एक औरत को साइकिल से टक्कर मार दी
महिला (गुस्से में ) – दिखता नहीं क्या, अंधे ??
दूधवाला – मेडम, सॉरी आज सुबह से आप तीसरी सुंदर महिला है जिसे हमारी साइकिल से टक्कर लगी है।
महिला इतराते हुए – ओह्हो कोई बात नहीं,
वैसे तीनो मे सबसे सुन्दंर कौन थी?
दुधवाला:- जी आप
महिला- सुनो…….
तुम्हे चोट तो नही लगी
Loading views...
पप्पू होटल में काम करने लगा।
ग्राहक – पिज़्ज़ा कितने का है ?
पप्पू – 10 रूपये।
ग्राहक – इतना सस्ता,
एक विस्की कितने की है ?
पप्पू – 15 रूपये।
ग्राहक – इस होटल का मालिक बड़ा नेक इंसान है,
मैं आपके मालिक से मिलना चाहता हूँ।
पप्पू – वो मेरी बीवी के साथ है।
ग्राहक – तुम्हारी बीवी के साथ क्या कर रहा है।
पप्पू – जो मैं उसके होटल के साथ कर रहा हूँ।
Loading views...
नींद उड़ा कर मेरी कहते है वो कि सो जाओ कल बात करेंगे,
अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे…
Loading views...
पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया
पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूंगी, इतनी रात
को जहां से आ रहे हो वहीं चले जाओ😛😁
पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूंगा😛😁
.
पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो करो
😛😁
इसके बाद पति गेट के पास के अंधेरे हिस्से में
जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार 😛😁
किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया😛😁
और नाले के पानी में फेंक दिया छपाक
.
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की 😁😅
ओर भागी,अंधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के
अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया😁😅
पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूंगी
पति :-खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएं, .
फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को कहां से आ रही हो😁😅
Don‘t underestimated power of drinking man 😂😂
180 ml अन्दर और बन्दा सिकन्दर🤣😂
Loading views...
लड़की : आज अचानक कैसे याद किया मुझे ?
लड़का : कुछ नहीं रे, बारिश में भीग रहा था कि यूँ ही नाव बना ली,
नाव जैसे ही उल्टी की तो तेरी याद आ गई, इसीलिए फोन किया….
लड़की : फोन रख झोपड़ीके
Loading views...
जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ?
चोर : साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है , सैलरी भी अच्छी है ,
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे ?
Loading views...
tanha sanso ko ek yaad ki zarurat hogi, dil ki kashti ko ek kinare ki zarurat hogi,
kya sath rahoge aap us din,
jis din hame ek sahare ki zrurat hogi…?
Loading views...
khatarnaak joke 😂😂😂
.
एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा,
.
कमरा एकदम साफ़।
नयी चादर बिछी हुई
और उसके उपर रखा एक पत्र।
.
इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा।
.
उसने वो पत्र खोला।
उसमे लिखा था।
.
प्रिये पिता जी,
मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ।
मुझे माफ़ करना।
आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था
.
लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे।
दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है।
लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता।
मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी
वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया।
क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे।
.
रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया। 😂😂
.
उपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नस भी है।
वो भी सिख ही लूँगा।
अपनी लाइफ तो सेट है पापा।
बस आपका आशीर्वाद चाहिए।
.
आपका प्यारा बेटा सुमित।
.
पेज के अंत में लिखा था: PTO
.
पिता ने अपने कापते हाथो से पत्र पलटा तो उसपर लिखा था।
.
“चिंता न करो सामने वालो के यहाँ मैच देख रहा हूँ।
बस ये बताना था कि मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है।
इसलिए थोड़े में संतोष करो।
Side table में रिजल्ट पड़ा है। Sign कर देना कॉलेज में जमा करना है।”
Loading views...
जीवन मे कुछ दोस्त काँच और परछाई जैसे रखो
क्योकि काँच कभी झुठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोडती
Loading views...
लड़की पटने का छोड़िए
यहां तो भगवान ने शक्ल भी ऐसी बनाकर भेजी है
के सुबह सुबह साइकिलिंग करने निकलूं तो लोग पूछ बैठते हैं अख़बार डालने जाते हो क्या
Loading views...
Khushbu Ke Jazeeron Se Sitaron Ki Hadoon Tak
Is Sheher Mai Sab Kuch Hai Bas Ik Teri Kami Hai .-.!
Loading views...