मास्टरजी:- बच्चों, ” मन में लड्डु फूटा ” ये कहावत को समझाओ
पिंटू:- नहीं आता. . लेकिन सर, कल मुझे आपका सपना आया था
मास्टरजी:- क्या सपना आया था?
पिंटू:- कि आपका स्वयंवर हो रहा था !!
मास्टरजी:- अच्छा…
पिंटू:- स्वयंवर में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शेट्टी(देवसेना), तमन्ना भाटिय़ा, अनुष्का शर्मा, , श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी, श्रुति हसन इत्यादि हिरोइने मौजूद थी l
मास्टरजी:- सच में… ?!!
पिंटू:- हा.. और आपसे शादी के लिये बहुत उत्सुक थी
मास्टरजी:- अरे वाह.. फ़िर ?
पिंटू:- और आपको एक साथ तीन-तीन हिरोइनो के साथ शादी करने की छूट थी
मास्टरजी:- ओ हो हो.. फ़िर ?
पिंटू:- फ़िर क्या..? खुद ही देख लो..
फूट गया लड्डु.. मन में !!!
,,,,,,,मास्टरजी बेहोश
दो लड़किया क्लास में
एक मोटे बच्चे का पेट देख कर बोली.
लड़किया: ओये मोटू,
😢😢😢😢
👵👵👵👵ये पानी का मटका
कितने का देगा.
बच्चा भी पूरा कमीना था
👴👴👴
बिना शरम किए पेंट उतारी और बोला.
बच्चा: नल सहित 500/- रूपये का
जिंदगी में रिस्तो में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है
हाथ पर चोट लगती है तो आँखों से आँसू निकलते है
और आँसू आने पर हाथ ही आँखों को साफ़ करता है
डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो,
हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,
फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ ,
तो ये छह महीने में ठीक हो जायेंगे.😊
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा “ क्या कहा डाक्टर ने ?” 🤔🤔
वेटर : मैम , कौन सी कॉफी लाऊं
She : for me , one coffee americano, n you ??
कट्टा तिवारी : अबे काहे बकैती पेल रहे हो ,
वही वाली कॉफी ले आओ न ,
जिसमे झाग के ऊपर दिल बना रहता है
पति- पत्नी से मंदिर के बाहर ..
पति बोला …तुम यहीं रुक जाओ में दर्शन कर के आ जाता हूँ .
पत्नी …क्यों ? मुझे भी दर्शन करने हैं में भी आउंगी ..
पति ..अरे वो तो ठीक है पर मंदिर का भी कोई नियम कायदा है की नहीं .
.जब सामने बोर्ड पे साफ़ साफ़ लिखा हुआ है की नशीली, विस्फोटक सामग्री को अन्दर ले जाना मना हैं ..तो में तुम्हें कैसे ले जाऊं
एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी…वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं ।।
भोलापन तो देखिए … तो वो उसको देखकर बोला कि – आपकी दो पत्नियां हैं क्या??