Sub Categories

कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई ।
यह किसी *दिब्या शर्मा* (काल्पनिक नाम)के नाम से थी ।
एक्सैप्ट करने से पहले मैने आदतन उसकी प्रोफाइल को चैक किया…
तो पता चला अभी तक उसकी मित्रता सूची में कोई भी नहीं है ।
शक हुआ कि कहीं कोई फेक तो नहीं है ।
फिर सोचा नहीं….,
हो सकता है फेसबुक ने इस यूजर को नया मानते हुए इसे मेरे साथ मित्रता करने के लिए सज्जेस्ट किया हो…
प्रोफाइल फोटो नदारद देखकर मैनें अंदाजा लगाया..
शायद नई हो..
और उसे फोटो अपलोड करनी नहीं आती या फिर वो संकोची हो सकती है..
खैर मैनें रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली।
सबसे पहले उसकी ओर से धन्यवाद आया..
फिर मेरे हर स्टेटस को *लाईक और कमेंटस* मिलने शुरू हो गए ।
मैं अपने इस नए कद्रदान को पाकर बेहद खुश हुआ..
सिलसिला आगे बढ़ा और
अब मेरी निजी जिंदगी से संबधित कमेंटस आने लगे ।
मेरी पसंद नापसंद को पूछा जाने लगा ।
अब वो कुछ *रोमांटिक सी शायरी* भी पोस्ट करने लगी थी..
एक दिन मोहतरमा ने पूछा : क्या आप अपनी *बीवी से प्यार* करते हैं ?
मैनें झट से कह दिया : हाँ..
वो चुप हो गई ।
अगले दिन उसने पूछा : क्या आपकी मैडम *सुंदर* है ??
इस बार भी मैने वही जवाब दिया :हाँ बहुत सुंदर है ।
अगले दिन वो बोली : क्या आपकी बीवी खाना अच्छा बनाती है?
” बहुत ही स्वादिष्ट” मैनें जवाब दिया ।
फिर कुछ दिन तक वो नजर नहीं आई ।
अचानक कल सुबह उसने मैसेज बाक्स में लिखा “मैं आपके शहर में आई हूँ…
क्या आप मुझसे *मिलना* चाहेंगे..??”
मैनें कहा : जरूर…
“तो ठीक है आ जाइये *सिने गार्डन* में मिल भी लेंगे और *मूवी* भी देख लेंगे” ।
मैनें कहा नहीं- “मैडम आप आ जाइये मेरे *घर* पर…
मेरे *बीवी-बच्चे* आपसे मिलकर खुश होंगे ।
मेरी बीवी के हाथ का खाना भी खाकर देखियेगा।
बोली : नहीं, मैं आपकी मैडम के सामने नहीं आऊँगी ,आपने आना है तो आ जाओ ।
मैंने उसे अपने यहाँ बुलाने की काफी कोशिश की मगर वो नहीं मानी ।
वो बार बार अपनी पसंद की जगह पर बुलाने की जिद पर अड़ी थी…
और मैं उसे अपने यहाँ ।
वो झुंझला उठी और बोली : ठीक है मैं वापिस जा रही हूँ । तुम डरपोक अपने घर पर ही बैठो।
मैनें फिर उसे *समझाने* का प्रयास किया और सार्वजनिक स्थल पर मिलने के खतरे गिनायें पर वो नहीं मानी ।
हार कर मैंने कह दिया : मुझसे मिलना है तो मेरे परिवार वालों के सामने मिलो नहीं तो अपने घर जाओ ।
वो *ऑफलाइन* हो गई ।
शाम को घर पहुँचा,तो डायनिंग टेबल पर *लज़ीज खाना* सजा हुआ था ।
मैनें पत्नी से पूछा: कोई आ रहा है क्या खाने पर ??
वो बोली…
हाँ, *दिब्या शर्मा* आ रही है ।
मैंने कहा…
क्या???
वो तुम्हें कहाँ मिली तुम उसे कैसे जानती हो??
“तसल्ली रखिये साहब,
वो *मैं* ही थी..
आप मेरे जासूसी मिशन के दौरान परीक्षा में *पास* हुए…
आओ मेरे सच्चे हमसफर, खाना खायें, ठंडा हो रहा है…!!
👩🏻👩🏻👩🏻‍🌾👱🏻‍♀💁🏻👩🏻👩🏻??
*टाईम रहते पत्नी का मोबाईल चेक नहीं किया होता… तो आज यह पोस्ट करने लायक ना होता..।।*”

Loading views...



लड़की वाले:बेटा क्या करते हो
लड़का: i am सीनियर सिक्योरिटी एंड पीस कीपिंग ऑफिसर।
लड़कीवाले:बेटा वाह।वो बेटा हमलोग जरा कम पढ़े लिखे हैं जरा हिंदी में बताओ तो ..
लड़का: बिल्डिंग का चोकीदार हूँ।
होने वाले ससुरजी गिर पड़े।

Loading views...

शब्दों का खेल देखिये

जब अमिताभ कहते हैं
“देवियो और सज्जनो” तो
करोड़पति बनने की आस जगती है!!.

और जब…..
मोदी कहतेहैं
“भाइयो और बहनों” तो
करोड़पति भी कांप उठते है…

Loading views...

क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब,
ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, ‘मोहब्बत’ की है इसने.

Loading views...


#School का वो आखिरी दिन,
जब सारी लडकिया #साडी में आती थी…
और उन्हें देख कर मन में एक ही सवाल होता था, BC ये भी
इतनी सुन्दर थी
#School _Dress में कभी पता नही चला

Loading views...

पाकिस्तान मे दो चीज़ें हमसे बेहतर हैं।

एक:- पाकिस्तान ग़लत है, पर हर पाकिस्तानी अपने देश के साथ खड़ा है..!!

भारत सही है पर फिर भी कुछ भारतीय पाकिस्तान के साथ खड़े हैं..!!
मतलब, भले ही वहां आतंकवादी हो पर वहां देशद्रोही पैदा नहीं होते..!!

दुसरी:- जिन मूर्खों ने परमाणु परीक्षण से प्याज 80₹ Kg होने से “अटलजी” को खोया था, बता दूँ 100₹ kg प्याज, 300 ₹ kg टमाटर है पाक में, फिर भी वो लोग इमरान खान के साथ हैं !! प्याज़-टमाटर 300/KG हो गये, पर देश नहीं जलाया..!!. लेकिन भारत मे पेट्रोल में 5 पैसे क्या बढ़ते हैं लोग प्रधानमंत्री को जलाने लग जाते है।

Loading views...


रूठेंगे तुमसे तो इस कदर की,
तुम्हारी आँखे
मेरी एक झलक को तरसेंगी

Loading views...


एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…..
“तुमसे शादी कर के मुझे एक फायदा हुआ है…”
पत्नी : “कौन सा फ़ायदा…??”
पति : “मुझे मेरे गुनाहों की सजा…
इसी जन्म में मिल गई …

Loading views...

शायद कुछ दिन और लगेंगे, ज़ख़्मे-दिल के भरने में,
जो अक्सर याद आते थे वो कभी-कभी याद आते हैं।

Loading views...

अब तक का सबसे पोजेटिव जोक

“Wife -मैं आपसे बात नहीं करूंगी।

Husband -ठीक है!

Wife – क्या तुम कारण नहीं जानना चाहते?

Husband -नहीं मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं”

Loading views...


अध्यापक – बच्चो, बहुवचन किसे कहते है?
.
.
संता — जब बहू ससुराल वालो को

खरी -खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते है।

Loading views...


दामाद ससुर से –
..बाउजी आपकी बेटी ने..
नाक में दम कर रखा है..!
😢

ससुर –
..बेटा मेरे बारे में सोच..!
मेरे पास तो..
उसकी भी माँ है..!!😰

😂😂😂

Loading views...

Waqt ki dosti to har koi karta hai ”
“døst”
Maza to tab hota hai k jb Waqt badal jaye par dost na badley

Loading views...


इसे कहते हैं अर्थ का अनर्थ होना ÷
सुबह नहा के छत पर कच्छा टांगने गया तो
पडोसन भी अपनी सलवार टांगते हुए बोली
बारिश आने वाली है जब अपना कच्छा उतारे तो मेरी
भी सलवार उतार देना।

Loading views...

Tumhe ulfat nahin mujhse mujhe nafrat nahin tumse,

Ajab shikwa sa rehta hai tumhe mujhse mujhe tumse..

Loading views...