Sub Categories

एक व्यक्ति की पत्नी का देहांत हो गया
अंतिम विदाई के लिए मोहल्ले के लोग जमा हो गए ।

दुखी पति ने देखा कि😬😬
उसका पड़ोसी “कुछ ज्यादा” ही रो रहा है

उसने रोते पडोसी के “दर्द” को समझकर
उसके पास जाकर कहा :
मत रो भैया मैं बहुत जल्दी दूसरी शादी कर लूंगा

Loading views...



मास्टरजी:- बच्चों, ” मन में लड्डु फूटा ” ये कहावत को समझाओ
पिंटू:- नहीं आता. . लेकिन सर, कल मुझे आपका सपना आया था
मास्टरजी:- क्या सपना आया था?
पिंटू:- कि आपका स्वयंवर हो रहा था !!
मास्टरजी:- अच्छा…
पिंटू:- स्वयंवर में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शेट्टी(देवसेना), तमन्ना भाटिय़ा, अनुष्का शर्मा, , श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी, श्रुति हसन इत्यादि हिरोइने मौजूद थी l
मास्टरजी:- सच में… ?!!
पिंटू:- हा.. और आपसे शादी के लिये बहुत उत्सुक थी
मास्टरजी:- अरे वाह.. फ़िर ?
पिंटू:- और आपको एक साथ तीन-तीन हिरोइनो के साथ शादी करने की छूट थी
मास्टरजी:- ओ हो हो.. फ़िर ?
पिंटू:- फ़िर क्या..? खुद ही देख लो..
फूट गया लड्डु.. मन में !!!
,,,,,,,मास्टरजी बेहोश

Loading views...

Teacher: Batao ki purane samay mai
Sri Lanka ko Sone ki Lanka kyun kaha jata tha.
Student: Kyunki Kumbkaran vahan
din-raat sota rehta tha.!!

Loading views...

बाबुजी – क्या क्या कर लेती है आपकी लड़की?
लड़कीवाले – क्या बताएं, इतनी कड़ाके की ठण्ड में भी सुबह लो-नेक की टीशर्ट और निक्कर पहन के वॉक कर लेती है !

Loading views...


दो लड़किया क्लास में
एक मोटे बच्चे का पेट देख कर बोली.
लड़किया: ओये मोटू,
😢😢😢😢
👵👵👵👵ये पानी का मटका
कितने का देगा.
बच्चा भी पूरा कमीना था
👴👴👴
बिना शरम किए पेंट उतारी और बोला.
बच्चा: नल सहित 500/- रूपये का

Loading views...

~Kabhi Tanhayii Kabhii Tarap Kabhi Bebasi To Kabhi Intazaar,
Ye Marz Bhi Kya Khoob Hain Jiise Log Mohabbat Kahte Haiin .. ‘

Loading views...


जिंदगी में रिस्तो में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है
हाथ पर चोट लगती है तो आँखों से आँसू निकलते है
और आँसू आने पर हाथ ही आँखों को साफ़ करता है

Loading views...


सच के रास्ते पे चलने का.. ये फ़ायदा हुआ,
रास्ते में कहीं भीड़ नहीं थी ।

Loading views...

पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी. 😌😌

डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो,
हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,
फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ ,
तो ये छह महीने में ठीक हो जायेंगे.😊

रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा “ क्या कहा डाक्टर ने ?” 🤔🤔

पत्नी बोली “ डाक्टर ने जवाब दे दिया है”

Loading views...

वेटर : मैम , कौन सी कॉफी लाऊं
She : for me , one coffee americano, n you ??
कट्टा तिवारी : अबे काहे बकैती पेल रहे हो ,
वही वाली कॉफी ले आओ न ,
जिसमे झाग के ऊपर दिल बना रहता है

Loading views...


तख्तो-ताज की चिँता तो बादशाहो को होती है
.
हम तो अपनी रियासते अपने साथ लेकर घुमते है

Loading views...


अब यह अफवाह कौन फैला रहा है के
शिखर धवन अपने साथ आज नारियल लेकर गए थे
भूमी पूजन के लिए

Loading views...

सच्चा दोस्त वो नही, जो आँसू पोछ दे..!
सच्चा दोस्त वही है, जो रोने ही ना दे..

Loading views...


वैसे तो मेरी कोई Girlfriend नही है,
लेकिन जब शायरी लिखता हूँ,
तो ऐसा लगता है जैसे
पाँच छे छोड़कर चली गयी हो…

Loading views...

पति- पत्नी से मंदिर के बाहर ..
पति बोला …तुम यहीं रुक जाओ में दर्शन कर के आ जाता हूँ .
पत्नी …क्यों ? मुझे भी दर्शन करने हैं में भी आउंगी ..
पति ..अरे वो तो ठीक है पर मंदिर का भी कोई नियम कायदा है की नहीं .
.जब सामने बोर्ड पे साफ़ साफ़ लिखा हुआ है की नशीली, विस्फोटक सामग्री को अन्दर ले जाना मना हैं ..तो में तुम्हें कैसे ले जाऊं

Loading views...

एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी…वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं ।।
भोलापन तो देखिए … तो वो उसको देखकर बोला कि – आपकी दो पत्नियां हैं क्या??

Loading views...