पप्पु – एक किलो शक्कर देना
दुकानदार – औऱ क्या चाहिये.?
पप्पु – सरकारी नौकरी लगवा दे
😂😂😂😂😂
Loading views...
पप्पु – एक किलो शक्कर देना
दुकानदार – औऱ क्या चाहिये.?
पप्पु – सरकारी नौकरी लगवा दे
😂😂😂😂😂
Loading views...
नई नई बहु ससुराल में जल्दी उठ गयी।
…
सास – सो जा बेटा.. अभी इतनी जल्दी
उठने की क्या जरुरत है।
.
बहू – नही मम्मी जी..
अभी तो Dp Change करनी है,
Status भी Update करना है।
और सबको Good Morning Msg करना है।
.
मैसेज करने के बाद बस सो ही रही हूँ..
जब आप उठो तब मेरी भी चाय बना कर
आवाज लगा देना मै उठ जाउंगी।
*** सास बेहोश **
Loading views...
कह दो किस्मत से न हम उसको पुकारेंगे कभी..
हम न हारे थे न हारे हैं न हारेंगे कभी….
Loading views...
Green tea 🍵 से आपका वज़न तभी कम होगा
जब आप ख़ुद पहाड़ पर इसके पत्ते तोड़ने जाओगे
बाकी सब वहम है..
Loading views...
जितना ऐक्टिव में facebook पर रहता हूं
उतना ऐक्टिव मोहल्ले में रहता तो,
दो – चार लड़किया सेट हो गयी होती।
Loading views...
एक मुक़दमे की सुनवाई होने जा रही थी दोनों तरफ के गवाह भी पहुँच चुके थे जज ने वकीलों को कार्यवाही बढ़ाने को कहा तो पहले वकील ने गवाह को पूछते हुए कहा, गवाह एक काफी बूढी औरत थी!
वकील ने उससे पूछा क्या आप मुझे जानती है?
क्यों? हाँ जानती हूँ! अच्छी तरह से मैं तो तुम्हें तब से जानती हूँ जब से तुम जवान हुए हो और एक बात सच बोलती हूँ कि तुमने मुझे बहुत निराश किया तुमने अपनी पत्नी से झूठ बोला उसे धोखा दिया लोगों को ठगा और उसकी पीठ पीछे बुराई की तुम अपने आप को बहुत बड़ा आदमी समझते हो पर तुम्हारे पास कभी भी दूसरों को देने के लिए इन दो कौड़ी के पेपरों के अलावा कुछ नहीं!
हाँ मैं तुम्हें जानती हूँ!
ये सुनकर वो वकील हैरान हो गया उसे यही पता नहीं लग रहा की वो क्या करें उसने दूसरी तरफ हाथ दिखाते हुए पूछा मैडम क्या आप मिस्टर बंता को जानती हैं, जो दूसरे पक्ष के वकील है?
वो फिर कहती हैं क्यों नहीं जानती! मैं मिस्टर बंता को बचपन से जानती हूँ ये बहुत सुस्त, हट्टी होता था पर अब तो इसको एक और समस्या भी है पीने की ये किसी के साथ भी सामान्य व्यवहार नहीं रखते और इनकी लॉ प्रैक्टिस तो इस राज्य में सबसे बुरी है कहना तो नहीं चाहिए पर इसने अपनी पत्नी के साथ और तीन महिलाओं को धोखा दिया है और उनमें से एक तुम्हारी बीवी है!
हाँ मैं इसे जानती हूँ!
दूसरे पक्ष वाले वकील की तो जैसे जमीन के नीचे से मिटटी खिसक गई वो तो लगभग मर ही गया था!
जज ने उन दोनों वकीलों को अपने पास बुलाया और चुपके से कहा कमीनों अगर तुमने इस औरत को ये कहा कि वो मुझे जानती है तो तुम दोनों को इलैक्ट्रिक चेयर पर बिठा दूंगा
Loading views...
Aankhon Mein Ashq Dil Mein Dard Diya,
Magar Mujhe Unhone Haunsla Na Diya,
Meri Kismat Tune Mujhe Sab Diya,
Par Jiski Aarjoo Thi Wo Na Diya.
Loading views...
Q:- औरतें मांग क्यूं भरती हैं ?
Ans:- औरतें मांग इसलिए भरती हैं ताकी लोगों को पता चल जाए की इस प्लाट की रजिस्टी हो चुकी है l
Q:- पुरूष मांग क्यूं नहीं भरता हैं ?
Ans:- पुरुषकभी मांग नहीं भरता क्योंकि ये तो गोचरभूमि है इसकी रजिस्टी नही हो सकती।
Q:- शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय जब दुल्हनऔर उसके साथ मे तीन चार और लडकियां आती है उसका क्या तात्पर्य है ?
Ans:- उसका तात्पर्य है कि जिस प्लाट की रजिस्टी हो रही होती हैं उस नक्शे में आसपास खाली प्लाट दिखाने पड़ते है, इसमे भी एक समस्या है कि कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी होती है और कुछ पर अवैध कब्जा चल रहा होता हैं।
Loading views...
वो लोग जो पाप करके पैसा कमाते हैं , फिर उस में से कुछ पैसा दान कर के सोचते हैं कि उनके सब पाप धुल गए …
ये ऐसा है कि सारे शरीर में कीड़े पड़े हों और उनमें से कुछ कीड़े निकाल के भूखी मछलियों को खिलादो और सोचो कि मैं महान हूं … लेकिन क्या इससे शरीर स्वस्थ होता है …
दान करिए यां मत करिए … पाप पाप होता है … धोखा इंसान को दिया जा सकता है ,
भगवान को नही …
Loading views...
Uski Deed Ko Aj Aankhen Yun Tarass Rhi Hain
Jaise Hassrat Ho Banjar Zameen Ko Muddat Se Ek Barsat Ki
Loading views...
•●~Halkii Halkii Sii Sard Hawaa Zara Zara Sa Dard’E-Dil
Andaaz Accha Haii November Tere Aane Ka .. ‘
Loading views...
एक सेब गिरा और न्यूटन ने ग्रेविटी की खोज कर ली..
इंसान ही इंसान गिर रहे हैं और कोई मानवता नहीं खोज पा रहा…
Loading views...
डाकू बैंक लूटने आए, पर बंदूक घर पे ही भूल आए….
डाकू- खबरदार मैनेजर हम बैंक लूटने आए हैं, पर बंदूक घर पर ही भूल आए हैं ।
बैंक मैनेजर चटनी सिंह- कोई नई, यारा पैसे ले जा बंदूक कल दिखा देना ।
Loading views...
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी चुके तो महोब्बत 💞 हो जायेगी.
Loading views...
जग रहे हो किसी के लिए,
या किसी के लिए सोये नहीं…
Loading views...
दुनिया मे रहने की सबसे अच्छी दो जगह
या तो किसी के दिल मे
या किसी कि दुआओ मे
Loading views...