Sub Categories

पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो…..,😊
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका
एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता
है ! 👌 😉
पति : उस्मान भाई होगा….. !! 😂
पत्नी : आपने कैसे पहचाना ? 😘
पति : वो साला कबाड़ का व्यापारी है ! 😂😜
😂😂😉😝😜😂😂



दुकानदार : क्या चाहिए ?
ग्राहक : मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए, हिम्मत चाहिए ,अकल भी चाहिए ।
दुकानदार : साहब को एक क्वार्टर दो, सोडा दो
और मुँगदाल का पैकेट दो पाँच वाला।

अटल सत्य:
पढाई और “जिम” हमेशा
कल से “शुरू” होते है।…????
और
सिगरेट और दारू
कल से “बंद”…

लड़कियाँ जब गाड़ी चलाती है तो ये नही देखती की सड़क पर लोग पैदल 🚶 भी चल रहै है, और जब पैदल चलती है तो ये नही देखती की सड़क पर गाड़ियाँ 🚕 भी चल रही है


Boy – तुम्हें कब कॉल करूं…?
गर्लफ्रेंड – जब तुम चाहो…
Boy – ओके, तो मैं कल मॉर्निंग 7 बजे कॉल करता हूँ..
गर्लफ्रेंड – इतनी जल्दी…!
Boy- ओके, तो मैं 10 बजे कॉल करता हूँ..
गर्लफ्रेंड – तब तो मैं कॉलेज जाती हूँ…
Boy – Hmm, मैं 2 बजे कॉल करता हूँ…
गर्लफ्रेंड – तब तो लंच टाइम है ना…
Boy – Oh, तो मैं शाम को 7 बजे कॉल कर लूंगा..
गर्लफ्रेंड – तब तो फ़ेवरिट सीरियल आता है मेरा…
Boy – ओके, मैं 9 बजे कॉल करूंगा…
गर्लफ्रेंड – तब तो सब घर पे रहेंगे…
Boy- तो मेरी माँ….! मैं कॉल कब करूं..?
गर्लफ्रेंड – जब तुम चाहो

लालू यादव नहा रहे थे।*
👵 *राबड़ी – ई का जी, बलवा*
*के साथे* *साथे शैम्पूआ*
*कन्धवा पर काहे लगा रहे*
*हैं, एकदम पगले है का??*
👴 *लालू – तु पागल, तोरा*
*बाप पागल,* *तोरा पुरा*
*खानदान पागल….. देखती*
*नहीं है शैम्पूआ पर का*
*लिखा है…*
*Head & Shoulder*


भारत एकमात्र ऐसा देश है :
👉 जहां लडके को घर से बाहर रहने पर आवारा कहते हैं।
👉और घर के अन्दर रहने पर निकम्मा..।।
साला हम रहें तो रहें कहां


दूसरे लड़कियों को देखो तो कहती हैं।।
“कुत्ता कैसे देख रहा हूँ.? “😠
और ना देखें तो कहती हैं।।
“इतनी सुंदर हूं, कुत्ता देख ही नहीं रहा.! “😳😳😳
अब कुता करे तो क्या करे ।

मालकिन को बाहर से चिल्लाने की आवाज़ आई ,
मालकिन – बहु कौन है बाहर,
बहु – माँ जी भिखारी था ,
मैंने भगा दिया ,
😂😂😂
मालकिन गुस्से में – अरे कलमुँही मुझसे बिना पूछे
भिखारी को भगा दिया ,
उसे जल्दी वापस बुला ,
😂😂😂
बहु से जैसे ही भिखारी को बुलाया ,
भिखारी ख़ुशी से भगा हुआ वापस आया ,
😂😂😂
मालकिन – सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं
हूँ ,
.
😂😂😂
ख़बरदार जो फिर से भीख माँगने आया ,
भाग यहाँ से।

पत्नी – देखो हमारी पड़ोसन हर Sunday,
अपने पति के साथ बहार घूमने जाती है ,
पर क्या आप कभी लेके गए ?
पति – मैने तो उससे 4-5 बार पूछा पर,
वो मना कर देती है .. 😂😂😝😛
—————-


बीवी- ये लो रायता
पति- ये काली बूंदी का रायता पहली बार खाया है…
बीवी- बकरी की शर्त थी कि अगर दही उसके दूध से बनाया गया…
तो बूंदी भी उसी की होनी चाहिये !


नेताजी काफी समय से बीमार चल रहे थे।
उनकी पत्नी :- आप डॉक्टर के पास गए थे, बीमारी का कुछ पता चला ।
नेताजी :- नहीं, टैस्टों में कुछ नहीं आया।
पत्नी :- आप CBI जांच क्यों नहीं करवा लेते

Pappu:- पापा मुझे एक लड़की से प्यार
हो गया है…..!!
PAPA:- Wow, कौन है वो खुशनसीब
लड़की…..??
Pappu:- जी ‘पिंकी’, अपने
पड़ोसी गुप्ता जी की बेटी…..!!
PAPA:- Ohh No बेटा, मै तुम्हे कुछ
बताना चाहता हुँ But तुम Promiss
करो कि मम्मी को नही बताओगे…..!!
PAPPU:- Promiss, नही बताऊंगा…..!!
PAPA:- Actually पिंकी तुम्हारी बहेन
है…..!!
ये सुन के पप्पू ने पिंकी को भुला
दिया…….
और फिर 2 महीने बाद…….
Pappu:- पापा मुझे फिर से एक लड़की से
प्यार हो गया है, और वो लड़की बहोत
Hot है…..!!
PAPA:- Wow, ये तो बहोत अच्छी बात
है, कौन है वो लड़की…..??
Pappu:- रेशमा, अपने
पड़ोसी वर्मा जी की बेटी…..!!
PAPA:- Ohh No फिर से,
बेटा रेशमा भी तुम्हारी बहेन है…..!!
Pappu पागल होने लगा था,
आखिर उसने तंग आ कर रोते हुए मम्मी से
कहा:- मैंने 6 लड़कियों से प्यार
किया लेकिन 6 की 6
पापा की बेटियाँ निकली…..!!
Mummy:- अले अले मेरा बच्चा, रो मत तू
किसी से भी प्यार कर….. तू उनकी मत
सुन क्योंकि वो तेरे पापा नही हैँ..!!


फिल्म डायरेक्टर टाकी सावंत को सुहागरात
के सीन के बारे में समझाता है…
डायरेक्टर: सुहागरात का सीन है,
आप हीरो को दूध का ग्लास देंगी…
टाकी: क्या बकवास है, अगर ग्लास से ही पिलाना था
तो विद्या बालन को ले लेते, मुझे क्यों बुलाया?

एक लड़की पुल के ऊपर से
छलांग लगाने ही वाली थी कि..
एक लड़का वहां से गुजरा
उसके पास आकर रुका
और बोला..
अगर तुम सुसाइड करने जा रही हो
तो मुझे एक लंबी किस दे जाओ
वो लड़की तैयार हो गयी
उसने इतनी लंबी और गहरी किस दी
जो लड़के ने पहले किसी से नहीं ली
लड़के ने लड़की से सुसाइड की वजह पूछी
तो लड़की ने कहा
मेरा नाम सोनू चमेली है
मेरे घरवालों को पसंद नहीं
कि मैं लड़की बनकर घूमूं

डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर कुछ देर मुंह बन्द रखने को कहा…
पत्नी को खामोश देख कर पति ने पूछा…
डॉक्टर साहब…ये जादुई चीज कितने की आती है?