Sub Categories

एक 🐩चीता सिगरेट का कश
लगाने ही वाला था कि अचानक
🐀चूहा वहाँ आया और बोला,
“भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहोत कीमती है,
आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है।😛
.
“🐩चीता 🐀चूहे के साथ चल दिया।😂
.
.
आगे 🐘हाथी कोकीन ले रहा था,
🐀चूहा फिर बोला, “भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहोत कीमती है,
आओ मेरे साथ,देखो जंगल
कितना खूबसूरत है।
“🐘हाथी भी साथ चल दिया।😍😛
.
आगे 🐒बंदर हुक्का पी रहा था ,
🐀चूहा फिर बोला, “भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहोत कीमती है,
आओ मेरे साथ,
देखो जंगल कितना खूबसूरत है।
“🐒बंदर भी साथ चल दिया।😛
.
आगे 🐩शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था,
🐀चूहे ने उसे भी वही कहा।
शेर ने ग्लास साइड पर रखा और 🐀चूहे को 5-6
थप्पड़ मारे।😴
,
🐘हाथी बोला: अरे क्यों मार रहे हो इस बेचारे को?
🐩शेर बोला, “ये साला रोज़ भांग पीके ऐसे ही
सबको पूरी रात जंगल घुमाता है



“संता U.S.A घूमने गया।
वहाँ एक बिल्डिंग में आग लग गयी थी।
संता फायर ब्रिगेड से –
तुम लोगो को नीचे फेंको में केच करूँगा ।
पहले 1 लड़का आया, फिर लड़की, फिर आदमी, फिर औरत,
फिर
एक अफ्रिकी(ब्लेक आदमी) आया तो संता ने छोड़ दिया,
और बोला
अबे सालो जो जल गये है उनको तो मत फेंको

चंगू 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाने गया।
फोटोग्राफर- सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं?
चंगू – ड्राइविंग लाइसेंस के लिए।
फोटोग्राफर – नशे की हालात में?
चंगू- हां, ताकि मुझे कभी पुलिस नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए रोके तो
उन्हें लगे कि मेरा चेहरा ही ऐसा है।

मरीज – डॉक्टर साहब आपने नर्स बहुत ही अच्छी रखी है,
उसका हाथ लगते ही मैं ठीक हो जाता हूं।
डॉक्टर – जानता हूं..बाहर थप्पड़ की आवाज मुझे भी सुनाई दी थी।


*पत्नी को उदास देख कर*
*पति :* डार्लिंग तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो ?
*पत्नी :* नही, ऐसी कोई बात नही है। बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी “कोशिशों” में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो!!!!

लड़का -: मम्मी ‘लव मैरिज’ करने से
घरवाले नाराज होते हैं क्या..?
.
मम्मी -: तू जरूर
किसी चुड़ैल के चक्कर
में होगा …
और यह सब तुझे उसी डायन ने
कहा होगा।
लड़कियां तो बस
लड़कों को फंसाने में
ही लगी रहती हैं।
जहां अच्छा लड़का देखा शुरू हो गईं…
बेटा तू इनसे बच के रहना।ये बहुत मक्कार
और
कमीनी होती हैं।
और इनका तो खानदान भी…….
.
.
.
लड़का -: बस मम्मी … ऐसा कुछ
नहीं है..।
वो तो डैडी बता रहे थे कि आप
दोनों की लव
मैरिज हुई थी !


हालांकि बचपन से मै सिंगल हूँ
पर जब भी” तेरी गलियों में न रखेंगे कदम “”वाला गाना सुनता हूँ
किसी ने बेवफाई की हो मेरे साथ ऐसी फीलिंग आती है


लड़का : में उस लड़की से शादी करूँगा जो मेरी बूढ़ी माँ की सेवा करेगी…
.
.
माँ : (दो चार 👋🏻थप्पड़ लगा दिये)
.
.
.
.
😡बूढ़ी किसको बोला..?

एक औरत ने शिकायत की कि उसके सामने वाले मकान में एक आदमी (पप्पू) नंगा होकर नहाता है, जो कि उसकी खिडकी में से साफ़ साफ़ नजर आता है।
पुलिस आयी और सीधा औरत के घर पहुंची।
पुलिस अधिकारी: क्या वो आदमी अभी भी बाथरूम में है?
औरत: जी हाँ वो अभी भी बाथरूम में है और नंगा होकर नहा रहा है।
पुलिस अधिकारी: आप मुझे वहाँ ले चलिए जहां से वो आपको नंगा नहाता हुआ दिखता है।
औरत (अपने कमरे की खिडकी की तरफ इशारा करते हुए): जी उस खिड़की से दिखाई देता है।
पुलिस अधिकारी ने उस खिडकी से झाँक कर देखा और बोला, “पर उसका तो केवल चेहरा दिखाई दे रहा है? नंगा कैसे दिख गया वो आपको?”
औरत: आप खिडकी के सहारे ये ये बड़ी मेज लगाइए और उसके ऊपर वो स्टूल रखिए और फिर उसके ऊपर चढ कर देखिये, वो आपको नंगा दिखाई दे जाएगा।

मॅडम – पप्पू, मैंने तुम्हें थप्पड मारा,
इसका भविष्य काल बताओ।


पप्पू – मैडम छुट्टी के बाद आपकी ऍक्टिवा पंक्चर मिलेगी।


सुहाग रात के दिन पति दरवाज़ा बंद करके अपनी पत्नी के करीब गया ।😍
उसका घूंघट उठाकर बोला-‘आज से हम पति-पत्नी हैं !😘💑
घर के सभी बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देना,😊
उनका आशीर्वाद पाना;☺
छोटों को प्यार देना 😘
सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना😄
सुबह-शाम भगवान की पूजा-पाठ करना;😇😇
घर में किसी को भी कभी कोईअपशब्द मत बोलना _ _
_’…तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई -..
*”सब अंदर आ जाओ, सत्संग चल रहा है*…


टीचर – आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
💁टीचर – पप्पू तू खड़ा हो
👳पप्पू – जी मैडम
💁टीचर – लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है ?
👳पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है
सेटिंग करना चाहती है

कौन बनेगा करोड़पति…!
संता कौन बनेगा करोड़पति शो में गया!
अमिताभ बच्चन ने संता से पूछा: संताजी आप किसके साथ यहां आये है?
संता: पिताजी के साथ!
अमिताभ: आप के पिताजी का शुभनाम?
संता: हां…जी!
अमिताभ: क्या नाम है आपके पिताजी का?
संता: जी!
अमिताभ: अरे संताजी, मैं आपसे आपके पिताजी का नाम पूछ रहा हूं?
संता: पहले मुझे चार ऑप्शन तो दो!


doctor की शादी कुछ इस तरह से होनी चाहिए कि
लगे की doctor की शादी हे?
बारात Ambulance में जाए
और
शादी hospital में हो
Photo की जगह x-ray लिया जाए
मेहमानों को cold drink की जगह glucose या ors
खाने मे vitamin c की गोली
वरमाला की जगह stethoscope
और
मजा तो तब आये
जब doctor शादी के बाद दुल्हन को पुकारे ……….
Sister …..!

पप्पु अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया !
गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है,
वह अपना हाथ ऊपर करे”!
पप्पु की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया !
गुरूजी ने पप्पु जी से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”
पप्पु,”गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा…”
गुरूजी अपने चेलों से बोले “ईस ज्ञानी पुरूष को अपनी टीम में शामील करो ।

एक बार की बात है कि साहब जी, एक
कंजूस के यहां शादी में गए।
.
शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के
लिए 2 दरवाजे थे।
.
एक दरवाजे पर रिश्तेदार, दूसरे पर दोस्त लिखा था।
.
साहब जी, बड़े फख्र से दोस्त वाले दरवाजे से अंदर
गए।
आगे फिर 2 दरवाजे थे,
एक पर महिला, दूसरे पर पुरुष लिखा था।
.
साहब जी पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गए।
वहां भी 2 दरवाजे और थे,
एक पर गिफ्ट (gift) देने वाला,
दूसरे पर बिना गिफ्ट (without-gift) वाले लिखा था।
.
साहब जी को हर बार अपनी
मर्जी के दरवाजे से अंदर जाने में बड़ा मजा आ रहा था
| उसने ऐसा इंतजाम पहली बार देखा था |
.
साहब जी बिना-गिफ्ट (without-gift) वाले दरवाजे से
अंदर चले गए।
.
जब अंदर जाकर देखा तो साहब जी बाहर
गली में खड़े थे।
और वहॉं लिखा था… शर्म तो आ नहीं
रही होगी,
कंजूस की शादी और मुफ्त (free) में
रोटी खायेगा???
.
जा-जा बाहर जा और हवा खा.