पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी
ने पैसे देकर कहा
“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं” 👗👠🎀👓👛💄
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
Sub Categories
संता और
बंता दोनों टैक्सी ड्राइवर,
टैक्सी स्टैंड बैठे बातें
कर रहे थे
की तभी एक
विदेशी उनके पास
पहुंचा और उनसे
अंगरेजी भाषा में उनसे
कुछ पूछा.
संता बंता दोनों बेवकूफों की तरह
उस
विदेशी के चेहरे
को देखते रहे.
विदेशी समझ
गया कि दोनों को अंगरेजी नहीं आती.
अब उसने वही प्रश्न
उनसे स्पेन
कि भाषा स्पेनिश में
पूछा.
दोनों फिर
बेवकूफों की तरह
विदेशी का चेहरा देखते
रहे.
तीसरी बार
विदेशी ने वही प्रश्न
उनसे रूस
कि भाषा रशियन में
पूछा.
दोनों का वही हाल
रहा.
चौथी बार विदेशी ने
वही प्रश्न
उनसे
जर्मनी कि भाषा जर्मन
में पूछा.
दोनों फिर वैसे
ही उसका चेहरा ताकते
रहे.
आखिर तंग आकर
विदेशी चला गया.
संता ने बंता से कहा–”
यार बंता, हम
लोगों को भी अपनी भाषा के
अलावा कोई
दूसरी भाषा सीखनी चाहिए,
हमारे
काम आएगी.”
बंता ने एक जोर
का झापड़
संता को लगाया और
बोला–” साले,
उसको चार चार
आती थी,
उसके कोई काम आई.
जिन महिलाओं के पति नहाने से परहेज करते हों
वो रोज ठंडे पानी से नहाने लग जाएंगे
करना सिर्फ ये है कि पति को बोल दें-
“मेरी सहेली आ रही है
वो हफ्ते भर यहीं रहेगी”
फिर कमाल देखिये
5वीं कक्षा की इंग्लिश क्लास चल रही थी
टीचर : Dog?
स्टूडेंट : भो भो
टीचर : Cat ?
स्टूडेंट : मियाँऊ मियाँऊ
टीचर : Lion?
स्टूडेंट : ooooo yes oo my god yes baby common baby
टीचर : लियॉन नहीं लॉयन लॉयन.
आज तो हद हो गयी
.
.
एक लड़की 💁 पेट्रोल पंप
पर बहस कर रही थी
कि मुझे पेट्रोल में और कलर दिखाओ।
सिटी बस मे मैं आराम से बैठा हुआ था तभी एक खूबसूरत सी लड़की आई और बोली आप यहाँ से उठिये यह महिला सीट है।🙄🙄🙄
.
.
मैं यह कहते हुए उठ गया कि आप महिला हैं मैं लड़की समझ रहा था
.
.
.
.
.
.
कसम से पूरा रास्ता सीट खाली रही पर लड़की बैठी नही
एक आदमी नाइ की दुकान पर जाकर पूछता हँ भाई कटिंग करवानी हँ कितनी देर में नम्बर आएगा?
नाइ बेठे हुए ग्राहकों की और देखकर कहता हँ करीब एक घण्टा लगेगा!
सुनकर वो आदमी चला जाता हँ!
अगले दिन फिर आता हँ और वहीँ पूछता हँ कितनी देर लगेगी?नाइ कहता हँ की बस पौना घण्टा लगेगा!
फिर वो आदमी वापस चला जाता हँ और लौटकर भी नही आता हँ!
इस प्रकार वो आदमी रोजाना आकर पूछकर ही चला जाता हँ कभी कटिंग करवाने नही आता हँ!
एक दिन नाइ अपने नोकर को कहता हँ की इसके पीछे जा कर मालूम कर ये आखिर जाता कहा हँ?
नाइ का नोकर आकर बताता हँ की सेठ जी वो आदमी सीधा आपके घर में जाता हँ”!
लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था…
लड़की: – हम कहां जा रहे हैं…???
लड़का: – लॉन्ग ड्राइव पर…,
लड़की: – वाओ, पहले क्यों नहीं बताया…?
लड़का: – मुझे खुद अभी पता चला,
लड़की: – कैसे…???
.
.
.
.
.
लड़का: – ब्रेक नहीं लग रहे
घरवालोँ को टेँशन रहती हे कि लडकी
Facebook पर लडका पसन्द ना कर ले।
.
.
.
पर उनको ये पता नहीँ रहता यहां उसने ट्रक भरकर भाई बना लिये।
कल मै पडोसी के घर प्रेस मांगने गया, मैने कहा कपडे
प्रेस करने थे
वो बोला इधर आकर कर जाओ, और मै कर आया
.
आज पडोसी मुझसे झाडू मांगने आया, बोला घर झाडू
लगानी थी, मैने कहा इधर आकर लगालो
.
वो बुरा मान गया मैने कुछ गलत कह दिया
दंगल मूवी देख के एक बात समझ आयी कि बबिता फोगाट की कोई achievement थी ही नही …
सारी कुश्ती तो गीता फोगाट ही करती थी
और बबिता का काम हर मैच में बैठ के “चाल गित्ता” चिल्लाना होता था !
संता नौकरी के लिए एक कंपनी में इंटरव्यू देने गया.
बॉस – “बताओ वो कौनसी चीज़ है जिसमें 2 टायर लगे होते हैं … ?”
संता – “बाइक !”
बॉस – “नहीं … होंडा बाइक !
चलो दूसरे सवाल का जवाब दो …. उस चीज़ को क्या कहते हैं जिसमें 4 टायर होते हैं ?”
संता – “कार !”
बॉस – “नहीं .. मारुति कार !”
संता – “सर एक सवाल मैं भी पूछना चाहता हूँ ?”
बॉस – “ओके … पूछो ?”
संता – “उस चीज़ को क्या कहते हैं जो चारों तरफ से सफ़ेद होती है और जिसके बीचोंबीच काला अंडा होता है ?”
बॉस – “आँख !”
संता – “नहीं … तेरी माँ की आंख !!!
पत्रकार – सर क्या ईवीएम हैक होना आपकी परेशानी है?
राहुल – नहीं दोस्त,
हमारी परेशानी ईवीएम हैक होना नहीं है,
परेशानी ये है कि ये हमसे हैक क्यू नहीं हो रहीं है
एक महिला ने जिओ के कस्टमर केयर पे फोन करके गुस्साते हुए कहा कि पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है बताइये मैं क्या करूँ..??
दिल को छू जाये कुछ ऐसा जवाब दिया कस्टमर केयर वाले ने..
“बहनजी तब तक कुछ घर के काम ही कर लो ”
😂😂😜😜😂😂😜😜
यमराज :- तेरे पाप का घड़ा भर चुका है ताऊ 😣
-.-
-.-
-.-
ताऊ : – तो मोटर बंद कर दे ना मेरे भाई!!
प्लेटफॉर्म पर टीटी:-टिकट दिखाओ
:-सर में ट्रेन से आया ही नहीं
.
.
.
.
.
टीटी:-क्या सबूत है?
:-सबूत ये है की मेरे पास टिकट नही
है.