एक बार सन्ता बिज़नेस के सिलसिले में चीन गया।
वहाँ उसने एक चाइनीज़ एक्स-रे चश्मा खरीदा जिससे कोई भी इंसान नंगा देखता है…
दुकानदार ने कहा- चश्मा लगा कर मुझे देखो…
सन्ता ने देखा, उसे दुकानदार नंगा दिखाई दिया… फिर उसने चश्मा हटा कर देखा तो दुकानदार कपड़े पहने हुए दिखा… सन्ता बहुत खुश हुआ।
सन्ता ने फ्लाइट पकड़ी भारत आने के लिए…
जहाज़ में सबको, लड़कियों, एयरहोस्टैस आदि को चश्मा लगा कर देखा.. खुश हुआ… सब नंगे दिखे….
भारत पहुँचा… टैक्सी ले ली घर तक जाने क लिए…
टैक्सी वाले को भी देखा चश्मे से …
वो भी नंगा दिखा… सन्ता बड़ा खुश हुआ…
चश्मा लगाए हुए ही घर पहुँचा…
उसकी बीवी और नौकर दोनों नंगे बेड पर सोए थे…
चश्मा निकालकर देखा… अभी भी दोनों नंगे ही थे..
चश्मा लगा कर फिर देखा… दोनों नंगे थे…
चश्मा हटा कर देखा.. दोनों नंगे ही दिखे…
सन्ता भड़क गया….
बोला- ..यही तो प्राब्लम है…
चाईना का माल तो 2 दिन भी नहीं चलता…
साला खराब हो गया
Sub Categories
सबसे झूठे वो लोग होते है जो कहते है…..
बेटा नहा ले, नहाने के बाद ठंड नहीं लगेगी।
एक कड़वा सत्य
.
एक औरत जब गुस्सा हो जाती है
तो
एक घंटे में सब कुछ पैक कर लेती है ।
मगर जब कही घूमने जाना हो तो एक हफते तक सामान पैक नही होता है
पप्पू मंदिर के बाहर टहल रहा था
.
भिखारी – बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे
.
पप्पू – अंकल मैं तो सिंगल हूँ
.
.
.
भिखारी – मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूँ बेटा
.
.
पप्पू बेहोश
आजकल की लड़कियां गोल रोटी से ज्यादा
सिगरेट के धुँए का छल्ला बनाने में माहीर होती जा रही हैं !
एक महिला ख़रीदारी करने माल
मैं गई कॅश
काउंटर पर पेमेंट करने के लिए
उसने पर्स
खोला तो दुकानदार ने महिला के
पर्स मैं
टीवी का रिमोट देखा दुकानदार
से
रहा नहीं गया उसने पूछा
आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने
साथ लेकर
चलती हैं
नहीं, हमेशा नहीं, “लेकिन आज
मेरे पति ने
खरीदारी के लिए मेरे साथ आने
से मना कर
दिया”.
तो मैं तमिल धार्मिक चैनल लगा के आयी हु
कहानी अभी जारी हैं
–
–
-………
दुकानदार हंसते हुए बोला मैं
सभी सामान वापस
रख लेता हुँ आप के पति ने
आपका क्रेडिट कार्ड
ब्लॉक कर दिया हैं.
सीख :- अपने पति के शौक
का सम्मान करें।
कहानी अभी भी जारी है .
…………
महिला थोड़ी हँसी फिर अपने
पर्स से अपने
पति का क्रेडिट कार्ड
निकला और सभी Bills
की पेमेंट कर दी.
(पति ने पत्नी का कार्ड ब्लॉक कर
दिया था पर अपना कार्ड नहीं)
सीख :- एक
नारी की शक्ति को कभी कम
नहीं समझना चाहिए। Don’t
underestimate the power of a
Indian Women
एक हाथ में लिपस्टिक
– दूसरे में मोबाइल
– एक कान कुकर की सीटी पर
– दूसरा वाट्सएप की नोटिफिकेशन पर
– एक आँख टीवी पर
– दूसरी पति की हरकतों पर
कौन कहता है नारी जीवन आसान है..
राहुल गाँधी बहुत चालाक हैं
जबसे उन्हें पता चला है कि सत्ता जहर है,
वे सारा जहर बीजेपी को पिलाए जा रहे है ।
एक गार्डन में शादी का खाना चल रहा था…..
तीन भूखे, काले कुत्ते, खाने की जुगाड़ में,
दूर खडे योजना बना रहे थे !
किंतु पुराने अनुभवों के कारण किसी की हिम्मत नही हो रही थी।
बड़ी देर सोच विचार के बाद एक ने हिम्मत दिखाई…
पिछवाड़े के गेट से घुस गया..अन्दर..!
हलवाई ने देखा.. फिर क्या था..
डंडा उठा के लगा -दनादन देने…
पिट-पिटा के जब वो बापस पंहुचा..तो !
दोनों ने पूछा : खा आये..?
(सोचा सच बोलूगा तो बड़ी बेज्जती हो जायेगी )
No.1 कुत्ता : हाँ भाई खा आया,बड़े भले लोग हैं…वो खुद ही खिला रहे हैं…..”क्या मन से खिलाया है !!!
सुन कर No. 2 में हिम्मत भी आ गई..,
भागा टेंट की तरफ…निर्भीक घुस गया अंदर…
हलवाई ने देखा.. साला इतने डंडे खाने के बाद भी फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज)
हलवाई ने खौलते पानी से जग भरा…और दे मारा
बाहर No.3 ने पूछा : तुम भी खा आये…?
No. 2 : कुछ मत पूछो भाई….! गर्मा-गरम दे रहे हैं !
No. 3 तो लार टपकता, स्पीड में भागा…और घुस गया..
हलवाई ने देखा.. साला इतने डंडे खाने के बाद, खौलते पानी से नहाने के बाद भी, फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज)
हलवाई बोला : गेट लगा दो, घेर लो साले को चारो तरफ से….
और…. लगे-बरसाने…दे दनादन
जैसे-तैसे जान बचा के बेहाल पंहुचा ।
दोनों ने पूछा : खा आये..?
No.3 कुत्ता : हाँ भाई खा आया, बड़े भले लोग हैं..
.तबियत से खिलाया….! अरे वो तो आने ही नहीं दे रहे थे..!!
एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला – “मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए…..बब्बर शेर |”
पिता ने कहा – “ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?
लड़का थोड़ा चौंका, बोला “शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे |”
पिता ने कहा – “ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?
लड़का बोला – “सैकड़ों नहीं, एक था |”
पिता ने पूछा – “क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?”
लड़के ने कहा – “वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था | जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था |”
पिता नाराज होकर बोले – “करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर
यात्री : क्या मैं यहाँ
एक सिगरेट पी सकता हूँ?
.
स्टेशन मास्टर : नहीं…
यहां सिगरेट पीना सख्त मना है।
.
यात्री : फिर यहाँ इतने
सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं?
..
स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं
जो पूछते नहीं हैं
राहुल गांधी :- माॅ,
आपकी वजह से ही
मेरी शादी नहीं हो रही है
सोनिया :- वो कैसे ?
राहुल :- आपके हर पोस्टर में लिखा होता है
सोनिया जी को
” बहु मत ” दो
घर में जब खुद की शादी
की चर्चा होती है तो लगता है जैसे
इलेक्शन का टिकट मिल गया हो ,
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है
कि प्रचार की धूम मची हो
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम
मुख्यमंत्री बन गए हों
और
शादी के 1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई
“घोटाला” करके फँस गए हों !!!
आज सलमान खान का जन्मदिन है…
ट्रैफिक पुलिस इसे “सेफ ड्राइविंग डे” के रूप में मनाती है
कृपया ध्यान दें…
अगर मेरी प्रोफ़ाइल में लिखा हो कि
मैं छुट्टियों पे यूरोप में हूं
और
आप मुझे…
*गली के नुक्कड़* पे मिल जाते हो
*तो आप भी “यूरोप” में ही हो !!*
*नज़रियां बदलो और खुश रहो !!*
*धन्यवाद !!*
लड़का: मैंने आज जो काम किया है वो सुन कर तुम्हारा सीना चौड़ा हो जायेगा।….
लड़की: अब और नही कमीने…
पहले ही तूने 32 से 36 कर दिया है।
वो लड़की जो स्कूल में
ठीक से बात भी नहीं
करती थी
अब 34-36 की उम्र में
Facebook पर Friend
request भेजती हैं
और Comments में लिखती हैं
Looking Handsome..
गुस्सा नहीं आयेगा??
स्कूल में क्या आँखें
फूट गयी थीं !