पप्पू शादी के दूसरे दिन जब बाजार जाने लगा तो बीवी बोली ; कहां जा रहे हो
पप्पू : निरोध लाने
बीवी : ठीक है
फिर डाटेड निरोध लाना ज्यादा मजा आयेगा
पप्पू खुशी के मारे फूला नहीं समा रहा कि मुझे कितनी समझदार बीवी मिली है
Sub Categories
सक्रांति पर कटे पतंग के पीछे भाग रहे लड़के को मैने 10 रुपये देकर समझाया
“बेटा ऐसे दौडने से चोट लग सकती है जाओ नए पतंग ले आओ” ..
वो बोला मॉर्निंग वॉक कर रहा हूँ झापड़िके, ज्यादा नेता ना बन
संता – तेरा जन्मदिन कब हैं ?
बंता – कल हैं, क्यों ?
संता – तुझे तेरे कमरे की खिड़की के लिए परदे देने हैं,
तुझे तेरी वाइफ के साथ सेक्स करके देख देखर मैं बोर हो गया| 🙂
बंता – तेरा जन्मदिन पर मैं तुझे दूरबीन गिफ्ट में दूंगा,
जिससे तू देख सके कि बीवी किसकी हैं|
गांव के लङके का IAS मे selection हो गया
Dj बज रहा था
मिठाईयाँ बंट रही थी
लोग बधाईयाँ दे रहे थे
इसी बीच दो ताउ आपस में बात कर रहे थे कि ——-
———-
थोङा और पढ लेता तो मास्टर बन जाता।
हिन्दी भी सरल नहीं है, आजकल के बच्चों के लिये:
टीचर:- रामस्वरूप बीमार था, फलस्वरूप मर गया।
सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो।
पप्पू:- मास्टर साहब अगर बीमार रामस्वरूप था, तो फलस्वरूप क्यों मरा.????
टीचर;- मूर्ख! इसका मतलब है रामस्वरूप बीमार हुआ, परिणामस्वरुप मर गया।
पप्पू:- ले अब तीसरा मर गया। साला जो बीमार है वो क्यू नही मर रहा।
एक पत्नी ने अनायास ही अपने पति का मोबाइल फोन चैक किया।
उसे तीन अनोखे नाम से नम्बर सेव दिखे।
–मेरी हमदर्द–
–मेरी दुलारी–
–मेरे सपनों की रानी–
वह गुस्सा हो गयी।
–उसने पहला नम्बर डायल किया, वह उसकी माँ ने उठाया।
–दूसरा नम्बर डायल किया, वहां पति की बहन से जवाब मिला।
–तीसरा नम्बर डायल किया, तो उसके स्वयं के मोबाइल की घँटी बजने लगी।
वह रोने लगी, आंखों से आंसू बहने लगे, क्योंकि उसने अपने निर्दोष पति पर शक किया था। पश्चात्ताप करने के लिये उसने उस महीने के पूरी तनख्वाह पति को ही वापस सौंप दी।
पति की सासू माँ को पता चला तो उसने अपने जवाईं की ऐसी निष्ठा पर खुश होकर हजारों रुपए का शगुन दिया।
पति ने सारा पैसा लिया और एक महंगा गिफ्ट खरीदा और उसे अपनी गर्लफ्रेंड पर लुटा दिया।
वह गर्लफ्रेंड जिसका नाम उसने मोबाइल में
“मुन्ना मेकेनिक” के नाम से सेव कर रखा था।
कहते हैं कि…
मां-बाप के *कर्मों का फल*
संतान को *भुगतना ही* पड़ता है।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
..
.
.
लेकिन कभी-कभी *इसका फल*
*दामाद को भी* भुगतना पड़ता है !!
अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से रात को चोरी छुपे बात करने वाले,
.
.
थोड़ी सी खटपट होते ही मोबाइल तकिये के नीचे ठूस के,
ऐसे साँस रोक के सो जाते हैं कि क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझ कर आगे बढ़ जाएँ..!
एक औरत का पति रोज ऑफिस से लेट आता था,
वो एक दिन अपनी नौकरानी से बोली-
औरत – मुझे लगता है, तेरे मालिक का ऑफिस
में किसी और से चक्कर है,
नौकरानी – नहीं , ऐसा नहीं हो सकता,
औरत – क्यों ?
नौकरानी –
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मेरे मालिक मुझे धोखा नहीं दे सकते
मालकिन बेहोश
वैलेंटाइन नज़दीक आने से उन लड़कियो के भी भाव आसमान पर हैं
जिनको गली के कुत्ते भी पलट के नही देखते।
कोरिया के तानाशाह
*किम जोंग* ने कहा-
अमरिका के खिलाफ
मेरी अगली रणनीति क्या होगी?
यह जानने के लिए
*मैं खुद*
ABP न्यूज़,
AAJ TAK,
India TV,
News 18
देखता हूं!!..
एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला – ” दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।”
शराबी – “तो जो दारू बेच रहा है उसका क्या होगा?”
धर्म गुरु – “वो भी नरक में जायेगा।”
शराबी – “फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?”
धर्म गुरु – “उसको भी नरक में जाना पड़ेगा।”
शराबी – “तब कोई प्रॉब्लम नहीं, नरक बिल्कुल ठीक है।”
*IAS exam question*
एक 🙈 अंधे की बीबी को 🙉 बहरा भगा कर ले जा रहा था और 🙊गूँगे ने उसे देख लिया
अब 🙊 गूँगा 🙈 अंधे को कैसे बताएगा के तुम्हारी बीबी 🙉 बहरे के साथ भाग गयी
24 घण्टे का समय है आपके पास उत्तर देने के लिए🤔🤔🤔
देखता हू Is ka Ans कौन सही देता है आपको नही पता है तो दूसरे को Send करके
Ans पूछो fast
एक बार एक पंजाबी U.P. गया,
और वहां एक कुए में गिर गया…
एक आदमी वहां से गुजरा और उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी…
U.P. वाला :- “अबे कौन है बे कुए के भीतर?”
पंजाबी :- “ओ पाजी ! अस्सी हां”
U.P. वाला :- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते…
अब अस्सी को कौन निकाले…
पडे रहो भीतर ही…
“करनी_सेना का खौफ भंसाली को इतना हो चुका है कि
.
.
.
. वो सुबह टॉयलेट में बैठ के भी सोचता होगा कि
.
.
“करनी” है या नहीं करनी है
ये sunny leone भी ना
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ऊपर की लाइन सिर्फ आपका ध्यान खीचने के लिए लिखी है अब ज़रूरी बात..
कृप्या सड़क पर कचरा ना फेके, उसके लिए DUST bin का प्रयोग करे. स्वच्छ भारत . स्वछ नगर …स्वच्छ भारत..में सहयोग करे