Sub Categories

रेलवे स्टेशन की पूछताछ वाली खिड़की पर . . .
क्लर्क :- कोहरे के कारण सभी ट्रेनें लेट हैं
किसी को और कुछ पूछना है .
महिला :- क्या इस ड्रेस में , मैं मोटी लग रही हूँ . ?



एक ताबुत बनाने वाला ताबुत की डिलेवरी करने जा रहा था कि उसकी गाड़ी खराब हो गई।
.
.
.
डिलीवरी अर्जेंट थी, तो उसने ताबुत सिर पर उठाया और चलने लगा.
.
.
.
.
.रास्ते में एक रिश्वतखोर पुलिसवाले ने लालच में उसे रोक लिया
.
.
.
.
.”यह क्या ले जा रहे हो?” पुलिस वाले ने धमकाते हुए पूछा।
.
.
.
.
घबरा कर आदमी बोला
.
.
“जहां दफनाया gaya था, वो जगह मुझे पसंद नहीं… अपना ताबुत लेकर नई जगह तलाश रहा हूं.
.
.
पुलिसवाला बेहोश!!! अभी ICU में है…

“कल तो नहाया था” बस इतना ही कह कर अपने मन को तसल्ली देता हूँ

और फिर एक बार बिना नहाए ही अपने मन को ख़ुश कर लेता हूँ

शरीर पर लगी *चोट* तो कुछ दिनो मे ठीक हो जाती है,
लेकिन..
*शब्दो* के घाव कभी नही भरते,

अतः वाद विवाद से बचे और
*मारपीट करके ही मामला सुलझाए।*


अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
.
.
.
या तो वो घर का काम निपटायेगी
.
.
या आपको ….!!

पप्पू: यह देखो मेरा नया iPhone 6🤑🤑
..
.
.
GF: ओ जानू, मुझे भी दिला दो।😤😤
.
.
पप्पू: तुम iP 6 रख कर क्या करोगी?
.
.
करनी तो तुमने Miss Call ही होती है।


पप्पू अपनी बैलगाडी में
अनाज के बोरे लादकर शहर ले जा रहा था।
.
अभी गाँव से निकला ही था कि एक खड्डे
में
उसकी गाड़ी पलट गई।
पप्पू गाड़ी को सीधी करने की
कोशिश करने लगा।
.
थोड़ी ही दूर पर एक पेड़ के नीचे बैठे
एक ताऊ ने यह देखकर आवाज़ दी,
“अरे भाई, परेशान मत हो,
आ जाओ मेरे साथ पहले खाना खा लो
फिर मैं तुम्हारी गाड़ी सीधी करवा
दूंगा।”
.
पप्पू: धन्यवाद,
पर मैं अभी नहीं आ सकता।
मेरा बापू नाराज़ हो जायेगा।
.
ताऊ: अरे तुझसे अकेले नहीं उठेगी
गाड़ी।
तू आजा खाना खा ले फिर हम दोनों
उठाएंगे।
.
पप्पू: नहीं, बापू बहुत गुस्सा हो
जायेगा।
ताऊ: अरे मान भी जाओ।
आ जाओ तुम मेरे पास।
पप्पू: ठीक है आप कहते हैं तो आ जाता
हूँ।
.
पप्पू ने जमकर खाना खाया फिर बोला,
“अब मैं चलता हूँ गाड़ी के पास
और आप भी चलिए।
बापू गुस्सा हो रहा होगा।”
.
ताऊ ने मुस्कुराते हुए कहा,
“चलो पर तुम इतना डर क्यों रहे हो?
वैसे अभी कहाँ होगा तेरा बापू ?”
.
.
पप्पू: गाड़ी के नीचे।


कल टीवी पे स्टार स्क्रीन अवार्ड्स दिखा रहे थे,
मुझे व्यक्तिगत तौर पे इस अवार्ड से बहुत निराशा हुई,
एक भी अवार्ड पिछले साल की ब्लॉकबस्टर हार्दिक पटेल स्टारर मूवी को नहीं मिला,
यही तो स्कैम है ।

संता – यार तूने अपनी लुगाई से,
तलाक क्यों लिया ?
बंता – यार उसका करैक्टर बहुत गंदा था।
संता – वो कैसे ?
बंता – कमीनी सोती मेरे साथ थी,
और बच्चा भगवान से माँगे थी।

चार दोस्त एक बाथरूम में नंगे नहा रहे थे…..
.
अचानक साबुन नीचे गिर गया….
.
लेकिन,
..
किसी ने “झुक कर” उठाया नहीं।
.
.इसे कहते हैं “डर”


And the world’s best girlfriend award goes to . . . . . . .
लड़का – तुम्हारी स्कूटी कैसी चल रही है ?
लड़की – सही चल रही है .
लड़का – आज शाम को दोगी क्या ?
लड़की – हाँ , ले लेना लेकिन ये तो बताओ स्कूटी के बारे में क्यों पूछ रहे थे ??


पत्नी: अगर मेरी शादी किसी “राक्षस” से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!
Awesome Reply:-
पति: पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है…!!

एक 💁लड़की 🐦तोता खरीदने बाज़ार गई ,
और एक बोलने वाला 🐦तोता पसंद का लिया ।
.
💁लड़की 🐦तोते से :: ” में कैसी लग ही हुँ ।”😛
.
🐦तोता :: ” बहुत आवारा सी लग रही हो ।”–
.
💁लड़की को गुस्सा आया।
तोते का मालिक दूकानदार भी गहाकी खराब होते देख कर गुससे में आ गया,
और 🐦तोते को पानी में गौता दिया और कहा ” अब अगर तुम ने गलत बात की तो पानी में डूबो दूंगा ।”
.
🐦तोते ने ठीक बात करने का वादा कर लिया ।
.
💁लड़की तोते से फिर बोली । ”
अच्छा यह बताओ अगर घर में एक मै हूँ ,और एक आदमी हो , वो आदमी कौन हो सकता है ? ” 😍
.
🐦तोता बोला :-; “आपका पति ।”
.
💁लड़की :-: ” और अगर मेरे साथ दो आदमी हो तो दूसरा आदमी कौन होगा ? “😛
.
🐦तोता :-; ” आप का देवर ।”😍
.
💁लडकी :-: “अगर तीन हो तो ? “😴 😀
.
🐦तोता :-: आपका पति ,आपका देवर ,आपका ससूर ।😁
.
💁लड़की :-: “अगर चार हो तो ? “?????????
.
🐦तोता :-: ( मालिक की तरफ़ देखकर )
पानी ला बे मैने पहले ही बता दिया था लड़की आवारा है


आने वाले समय में किसी की मत्यु के बाद शोक इस तरह से व्यक्त किया करेंगे लोग :-
.
मरने वाला बहुत ही अच्छा इंसान था
.
हमेशा ऑनलाइन रहता था
.
हर एक की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता था
.
कभी अपने कमेंट से किसी को तकलीफ नहीं दिया
.
इसकी पोस्ट बड़ी जानदार हुआ करती थी
.
बड़े दिल का मालिक था
.
कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया
.
दोस्तों की सेल्फी दिल खोलकर लाइक करता था
.
अमीरो से शेयर और गरीबो को टैग किया करता था
.
जब मौत आयी तब भी फेसबुक पर ही बैठा हुआ था अचानक नेटवर्क के सिगनल उडे और उसके सिगनल भी उड गये
.
बहुत ही अच्छा आदमी था ..

मैं सच से भागूं ये … हरगिज नही ग़वारा मुझे
मगर जो सच है … शुरुआत से दिखाओ मुझे …

तेरा चेहरा था … यांकि धोखा था
बिना मेकअप ना अब दिखाओ मुझे … 😏

( ब्युटी पार्लर तै लिक्ड़ी छोरी पसंद करकै ब्याह करण आला एक पति )

अपनी बीवी से स्वतंत्र होने का साहस करो,
जहां तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो,
फिर भले ही तुम्हारी बीवी तुमको पड़ोसन के साथ पकड़ ले!
~स्वामी काँन्चानन्द