Sub Categories

सिर्फ दिल का हक़दार बनाया था तुम्हें……
हद हो गयी तुमने तो जान भी ले ली..

Loading views...



बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने मुझे,
अब ना किसी को खोने का डर, ना पाने की चाहत।

Loading views...

मैं रोज अपने खून का दिया जलाऊँगा,
ऐ इश्क तू एक बार अपनी मजार तो बता

Loading views...

अपने होंठो को मेरे होंठो से लगा दो,
कोई शिकायत होगी भी तो कह नहीं पाउँगा..!!

Loading views...


मेरा कातिल कहीं मिले तो उसे ये खबर जरुर दे देना,
जिसका तुमने कत्ल किया था वो शक्स आज भी जिन्दा है !!

Loading views...

भरने को तो हर ज़ख्म भर जाएँगे,
कैसे भरेगी वो जगह जहां तेरी कमी होगी !!

Loading views...


हमदर्दीयों की भीख सी देने लगे हैं लोग ,,
यूँ अपने दिल का हाल ना सबसे कहा करो

Loading views...


इश्क के तोहफे, तुम क्या जानो सनम,
तुमने तो इश्क भी ऐसे किया, जैसे ख़रीदा हो

Loading views...

अगर बेवफाओं की अलग ही दुनिया होती तो,
मेरे वाली…कमीनी…वहाँ की रानी होती

Loading views...

दुनिया में सिर्फ दिल ही है जो बिना आराम किये काम करता है….
इसलिए उसे खुश रखो…..चाहे वो…….. अपना हो या अपनों का…

Loading views...


गरीबों की बस्ती में ज़रा जा कर देखो…
बच्चे भूखे तो मिलेंगे पर उदास नही…!!

Loading views...


जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता हे

Loading views...

नींद छीन रखी है उसकी यादो ने मेरी,
गिला उसकी दूरी से करूँ या अपनी चाहत से

Loading views...


आज पगली बरसो बाद मिली तो गले लगकर खूब रोइ…..
जानते हो ये वही थी जिसने कहा था तेरे जैसे हजारो मिलेंगे………..

Loading views...

मुझे आज भी उसकी शिद्दत रोने नही देती,
कहती थी मर जायेंगें तेरे आँसुओं के गिरने से पहले

Loading views...

धमकियाँ देता है और वो भी जुदाई की,
मुहब्बत में भी देखो बदमाशियाँ मेरे यार की___

Loading views...