Sub Categories

ये करणी सेना तब कहा थी,
जब अनपढ़ होने कि बजह से हिरा ठाकुर को हवेली से निकल दिया गया था .

क्या वो राजपूत नही था, या उसके साथ अन्याय नही हुआ था !!



अभी अभी एक को प्रपॉज करके आया हूँ
अब डर है कहीं वो ‘हाँ’ ना बोल दे

Khatarnaak Whatsapp Status Ever.
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.

*Can’t talk , wife around*

शराब के बार के सामने एक छोटा सा तालाब था।
झमाझम बारिश हो रही थी और
उस बारिश में पूरा भीगा हुआ एक बुजुर्ग आदमी एक छड़ी पकड़े था
जिससे बँधा धागा तालाब के पानी में डूबा हुआ था।
एक राहगीर ने उससे पूछा: “क्या कर रहे हो बाबा ?”
बुजुर्ग: “मछली पकड़ रहा हूँ।”
राहगीर बारिश में भीगे उस बुजुर्ग को देख बहुत दुखी हुआ, बोला:
“बाबा, मैं बार में व्हिस्की पीने जा रहा हूँ।
आओ तुम्हें भी एक पैग पिलाता हूँ।
ऐसे तो तुम्हे सर्दी लग जायेगी। आओ अंदर चलें। ”
बार के गर्म माहौल में बुजुर्ग के साथ व्हिस्की पीते महाशय ने बुजुर्ग से पूछा:
“हाँ तो, बाबा, आज कितनी मछलियाँ फसीं ?”
बुजुर्ग बोला” तुम आठवीं मछली हो, बेटा!


विवाह के 15 दिनों बाद
शर्मा जी की पत्नी का जन्मदिन था,

पर शर्माजी बिज़नस के सिलसिले में शहर से बाहर थे।
इसलिए उसने 24 गुलाब के फूल आर्डर किये
अपनी पत्नी को भेजने के लिए,

फूलो के साथ उसने लिखा: डियर,
मैं तुम्हारे लिए उतने फूल भेज रहा हूँ
जितने साल की तुम लगती हो”..

उधर फूल वाले के यहाँ स्कीम थी ।
एक पे एक फ्री

आज तक शर्माजी यह नहीं समझ पाये की
उनका तलाक क्यों हुआ।

मास्टर साहब ATM से कुछ रूपये निकालने के लिए गए तो पता चला कि मशीन ही खराब है।

चेकबुक जेब में थी तो बैंक के अंदर गए। कैशियर को एक हज़ार रुपये का चेक काट कर कैश करने को दिया।

कैशियर ने कहा: जनाब! हमारे पास नया नियम आया है कि अगर चेक पांच हज़ार रूपये से कम का होगा तो हम आपके खाते में से चार्ज के नाम पर दस रूपये काटेंगे।

मास्टर साहब ने कैशियर से चेक वापस ले लिया और छः हज़ार रूपये का नया चेक कैश करने को दिया। कैशियर ने जरूरी कार्रवाई करने के बाद जैसे ही छः हज़ार रूपये का कैश मास्टर साहब को देना चाहा, मास्टर साहब ने उसमें से एक हज़ार रूपये उठाकर एक स्लीप के साथ शेष रूपये कैशियर को देते हुए कहा कि वह ये पांच हज़ार रूपये उनके खाते में जमा कर दे।

कैशियर ने खाने वाली नज़रों से मास्टर साहब को घूरा तो मास्टर साहब ने मुस्कुराते हुए कहा: बेटे जिसने ये नया नियम बनाया है न उसे भी किसी मास्टर ने ही पढ़ाया है, मास्टर सदैव मास्टर ही होता है ।


*प्रश्न :*शादी कार्ड में पुरूष के नाम के आगे *चि.* क्यूं लिखा होता है ❓

उत्तर : *चिन्ताग्रस्त*

*प्रश्न :-* पत्नी के नाम के पहले *अ. सौ.* क्यों लिखा जाता है?

*उत्तर :-* *अकेली सौ के बराबर ।


हम उस देश के वासी हैं

जहां 56 साल की जय ललिता को अम्मा

60 साल की ममता बनर्जी को दीदी

65 साल की मायवती को बहनजी

45 साल के राहुल को युवा

और

30 साल की खूबसूरत लड़की को राधे मां कहते है.

रास्तें में कुछ लोग मिलकर एक युवक को पीट रहे थे, मैं रुक कर वीडियो बनाने लगा तभी उनमें से एक चिल्लाया ” अबे इसको छोड़ एक और वीडियो बना रहा है पकड़ उसको” !

भगवान ने एक *बुढे* से पूछा :अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है।

कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी।

तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूँ।

या तो याददाश्त खो जाएगी ,
या हाथ पैर काँपेंगे।

*बुढे* ने *मित्र* से पूछने की इजाजत लेकर *मित्र* से पूछा, *मित्र* ने कहा कि हाथ पाँव काँपने की बीमारी माँगना,

क्योंकि
गिलास में से एकाध *पेग* छलक जाए तो कोई बात नहीं।
पर
*बोतल* रखी कहाँ हैं,ये ही भूल जाओ तो *भारी मुश्किल* हो जाएगी


ek ladka– माँ ये सेक्सी क्या होता है ?

maa गुस्से से देखने लगी,

ladke ने समझा गुस्से को सेक्सी कहते है।

एक दिन ladka एक लड़की से टकरा gya।

लड़की की माँ – अंधे दीखता नहीं है ?

ladka– टकराया तेरी बेटी से और सेक्सी तू हो गयी।


लड़का: इस क़दर तेरी याद में रोता हूँ, रात को हाथ में पकड़ कर सोता हूँ।
लड़की: क्या?
.
.
.
.
.
लड़का: तेरी फोटो।

Me : एक कार्ड देना
दुकानदार : कौन सा , वैलेंटाइन का , kiss day का ???
Me : भोपड़ी के , मेरे शरीर के चकत्ते दिख रहे है ??
दुकानदार : छोटू , एक गुड नाइट फ़ास्ट कार्ड निकाल दे


बहुत पुरानी बात है, एक आदिवासी अपने परिवार के साथ जंगल में ही रहता था! उसने और उसके परिवार ने कभी आईना नहीं देखा था!

एक दिन जंगल में उसे शीशा मिल गया, उसमें खुद को देखकर समझा कि उसके बाप की तस्वीर है और वो उसे अपने घर ले गया और रोज बातें करने लगा!

उसकी बीवी को शक़ हुआ! एक दिन जब उसका पति घर से बाहर गया हुआ था तब उसने वो शीशा निकाला!

खुद अपनी शक्ल देखकर बोली, “अच्छा तो ये है वो कलमुँही जिस से मेरा पति रोज़ बातें करता है!”

उसने शीशा अपनी सास को दिखाया, तो सास बोली, “चिंता मत कर… शुक्र मना बुड्ढी है, जल्दी ही मर जाएगी!”

मैं जब भी मित्रो को ऑनलाइन देखता हूं…
दिल में बहुत सकून होता है…
.
.
.
.
.
.
.
कि
मैं अकेला ही निकम्मा नहीं बैठा हूँ..

“काम धंधा” इनके पास भी नहीं है.

जिन लोगों ने नीरव मोदी की शॉप से ज्वैलरी ली होगी
वो भी किसी दूसरे ज्वैलर से चैक करवा रहे होंगे
कि जो बंदा बैंक को ‘ मामू ‘ बना सकता है वो हमें क्युं नहीं