Sub Categories

एम्बुलेंस सा हो गया है ये जिस्म,
सारा दिन घायल दिल को लिये फिरता है।

Loading views...



काग़ज़ पे तो अदालत चलती है..
हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये।

Loading views...

तुमसे ऐसा भी क्या रिश्ता हे?
दर्द कोई भी हो.. याद तेरी ही आती हे।

Loading views...

फ़िक्र तो तेरी आज भी है..
बस .. जिक्र का हक नही रहा।

Loading views...


पुराने आशिक वफा तलाश करते थै,
आज के आशिक जगह तलाश करते है..

Loading views...

मार ही डाले जो बेमौत ये दुनिया वाले
हम जो जिंदा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं

Loading views...


इतनी शिकायत , इतनी शर्तें , इतनी पाबन्दी,
तुम मोहब्बत कर रहे हो या सौदा कोई !!

Loading views...


काजल ज़रूरी है तुम्हारी आँखों को,
मेरी आँखों को डूबने की हद्द पता रहती है..

Loading views...

अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी

Loading views...

मै तुम्हारी वो याद हूँ..
जिसे तुम अक्सर भुल जाते हो…..

Loading views...


! वो अब भी आती है ख्वाबों में मेरे..
ये देखने की मैं उसे भूला तो नहीं…..!!

Loading views...


एक छोटी पेंसिल एक विशाल याद्दाश्त से कहीं बेहतर है

Loading views...

मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना …
बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना

Loading views...


अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे, उसे नजर अंदाज रखो…

Loading views...

उन्हें शिकायतों से शिकायत रहने लगी है,
अब हम शिकायत जो नहीं करते!

Loading views...

सब आ गए ना 2017 में?😝😝😝😂😂😂
कोई छूटा तो नहीं

Loading views...