परसों की घटना है…….
एक लडकी फोन पर बात करते हुए लिफ्ट में आई। मेरी तरफ देख कर हंसी और फोन पर अपनी सहेली से बोली “चल अब फोन रखती हुँ, लिफ्ट में एक शानदार, हैडंसम लडका आया है, देखती हुँ अगर कोई बात बनती है तो।
बाय सी यु।**.
.
.
.
.
.
.
.
.
मै कुछ बोलता इससे पहले ही वह बोली सॉरी अंकल, मेरी सहेली बहुत बाते करती है, मुझे फोन रखना था इसलिए झूठ बोलना पडा।
भगवान की कसम, आज तक इतनी शराफत से किसीने बेइज्जत नही किया।
Sub Categories
पगली एक बार मुझे अजमाके तो देख.
.
ना कभी आंखो से आंसू बहने दूंगा.
.
.
ना कभी होठों पे लिपस्टिक रहने दूंगा…!!
एक लड़की स्कूटी लेके सब्जी मंडी गयी.
लड़की : मुझे सारे सड़े सड़े अमरुद दे दो.
ठेलेवाला : सारे सड़े हुए.
लड़की : हां सारे खराब अमरुद दे दो.
ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद एक पॉलीथिन में भर दिये.
लड़की : अब इस पॉलिथीन को साइड में रखो. और साफ अमरुद में से एक किलो दे दो.
Morel – कौन कहता है कि लड़कियों में दिमाग नहीं होता.
गारन्टी है दुबारा पढ़ना पड़ेगा
-.–.–.–😅😅😅-.–.-
:-)😅पत्नी :~ सुनो जी सर्कस देखने चले ?
.
पति :~ नहीं मैं बिजी हूँ ।
.
पत्नी :~ सर्कस में एक लड़की बिना कपड़ो के शेर की सवारी करती है 😅
.
:-)😅पति :~ तुम भी बहुत जिद्दी हो, हर बात जिद करके मनवा लेती हो ।
चलो सर्कस, बहुत दिन हो गए शेर देखे ।
.
.
आगे की कहानी……..😅😅😅
.
.
:-)😅पति ने सबसे आगे की सीट की टिकट ली और दोनों बैठ गए ।
.
शेर का शो आया और चला गया, पर बिना कपड़ो के लड़की नहीं आयी ।
सर्कस का शो खत्म हो गया ।
.
पति :~ तुमने तो कहा था एक लड़की बिना कपड़ो के आएगी ?
.
पत्नी :~ मैंने तो बिना कपड़ो के शेर कहा था, लड़की नहीं….
.
” कसम से, फिरसे पढ़ लो “😅😅😅😅😅😅😅
पढ़ो अब दुबारा
एक बार-गर्ल ने, नाचते-नाचते अपना टॉप निकाल दिया!
लोगो ने बहुत तालिया बजाई!
उसने एक-एक करके अपने सरे कपड़े खोल दिए!
जब लास्ट में पेंटी खोली तो, किसी ने भी तालिया नहीं बजाई!
क्यों?
.
.
क्योंकि ताली एक हाथ से नहीं बजती!
खतरनाक ज़ोक्स 😝😝😝
.
लाला जी एक बार रेस्टोरेंट में घुसे और चिल्लाये…👊
😊
” मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ… क्योंकि जब मैं खाता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं …”
😘
खाना खाने के बाद लाला जी फिर चीखे…
😍
” मुझे एक शेम्पेन की बोतल दो यहां बैठे बाकी लोगों को भी बियर पिलाओ… क्योंकि जब मैं पीता हूँ तो मैं चाहता हूं कि सब पिएं… ”
☺
सभी लाला जी से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ करने लगे ।
😊
ड्रिंक्स के बाद वह फिर चिल्लाया …
” मुझे मेरा बिल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी उनका बिल दो …
क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं बिल चुकाउं तो सब अपना अपना बिल चुकाएं” ।
😳😁
👊
💥
👊
✨
👊
💫
👊
😯
लाला जी का अंतिम संस्कार कल 10 बजे हैं
मास्टर जी को
“दिल” का दौरा उस वक्त पड़ गया
जब उन्हें पता चला कि
प्रैक्टिकल कॉपी साइन करवाने वालो
की भीड़ में घुसकर
एक स्टूडेंट ने उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम
करवा ली…!!! 😧
ताजमहल को देखकर बोला शाहजहाँ का पोता
आज मेरे पास भी मोटा बैंक बैलेंस होता
अगर मेरा दादा आशिक न होता
*अच्छे दोस्त
हमेशा
लिवर के लिए
नुक्सानदायक
होते हैं*
😉 😉 😃🙏
मायके से पत्नी फोन पर:-
Wife: आपके बिना जी नहीं लगता..
Husband: अरे पगली,
ZEE नहीं लगता तो
स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर..
वो भी अच्छे चैनल हैं!
एक Nobel पुरस्कार उस 👩🏻लड़की को भी देना चाहिये,
जो फूँक मार कर अपने बाबू की चोट को ठीक करे….😜😂😜😂😜
अच्छा हुआ IPL 2008 में शुरू हुआ….
अगर 1950 में शुरू हुआ होता तो…..
बाबा साहब लिख देते कि टीम में आठ खिलाड़ी दलित खेलेंगे…!!
दलित खिलाड़ी के चौके को छक्का माना जायेगा उनको 1 ओवर में 9 बाल खिलाई जाएगी शारीरिक कमजोरी के कारण रन आउट नहीं माना जायेगा ।
यदि दलित खिलाड़ी को कोई सवर्ण खिलाड़ी आउट करता है तो दलित उत्पीड़न (ST/SC) act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा
कभी नही कहेंगें आपसे I Hate You
हमेशा साथ रहेंगें Me nd You
अगर चला भी जाऊ दुनीया छोड कर
तो पगली आसमान मे देखकर कहना
StuPiD i Love You..
ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है…….
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है……..!!!
नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को
क्यों की ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है……..!!!!!
कहने को तो कोई दूरी नही तेरे मेरे दरम्यान फिर भी फासले बहुत हैं..
पता नही कब मिलोगी क्योकि तेरी मेरी जात अलग है!
ना मुस्कुराने को जी चाहता है;
ना आंसू बहाने को जी चाहता है.
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में;
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है.