हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने लीन हो गए,
पता ही नहीं चला गोलगप्पे कब 10 के तीन हो गए…
Sub Categories
#School का वो आखिरी दिन,
जब सारी लडकिया #साडी में आती थी…
और उन्हें देख कर मन में एक ही सवाल होता था, BC ये भी
इतनी सुन्दर थी
#School _Dress में कभी पता नही चला
एक *लड़की* ने फेसबुक पर स्टेटस डाला,
.
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया’
.
.
इस पर आए लड़कों के कमेंट्स –
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~
लड़का 1 : ओह माई गॉड! तुम ठीक
तो हो ना, सनशाइन?
~
लड़का 2 : मैं उस कमीने मच्छर का खून पी
जाऊंगा।
.
लड़का 3 : ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने का हक
ही नहीं होना चाहिए।
.
लड़का 4 : तुम मुझे उसका पता बताओ, मैं
देखता हूं उसे..
लड़का 5 : प्लीज बेबी, अपना ख्याल
रखा करो..
.
लड़का 6 : मैं अभी आता हूं घर, प्लीज
हॉस्पिटल चलो… इंफेक्शन हो सकता है।
लड़का 7 : वो मच्छर पैदा होते
ही क्यों नहीं मर गया
.
.
अब लड़के ने यही स्टेटस फेसबुक पर डाला,
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया।’
.
इस पर आए कमेंट्स…
लड़का 1 : क्यों बे, नाली के पास
सो रहा था क्या?
.
लड़का 2 : साले तू भी उसको काट लेता, हिसाब
बराबर?
.
लड़का 3 : रजाई ओढ़कर सोया कर बेवकूफ
आदमी
लड़का 4 : फटी मच्छरदानी में
सोएगा तो यही होगा।
.
लडका ५ : कछुआ छाप जलाया कर
भीखारी
अकेले मत हंसो …..
फारवार्ड करके औरों को भी हंसाओ…
एक दिन एक औरत की अपने पति से लड़ाई होने के बाद नाराज़ हो कर घर को छोड़कर वह जंगल में चली गई.!
:
:
जब वह जंगल में गई तो उसे एक मेंढक मिला जो जाल में फंसा हुआ था.!
:
:
मेंढक ने उस से कहा, “अगर तुम मुझे इससे आजाद कर दोगी तो मैं तुम्हें तीन वरदान दूंगा.!
:
:
महिला ने उसे आजाद कर दिया.!
:
:
मेंढक ने कहा – “धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में मेरी एक शर्त है: जो भी तुम मांगोगी तुम्हारे पति को उससे दस गुना मिलेगा.!
:
:
महिला ने कहा, “ठीक है.!”
:
:
उसने पहला बरदान मांगा, “मैं संसार की सबसे खुबसूरत स्त्री बनना चाहती हूँ.!”
:
:
मेंढक ने उसे चेताया ,”क्या तुम्हें पता है कि ये वरदान तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर व्यक्ति बना देगा.!”
:
:
महिला बोली, “दैट्स ओके, क्योंकि मैं संसार की सबसे खुबसूरत स्त्री बन जाउंगी और वो मुझे ही देखेगा.!”
:
:
मेंढक ने कहा. “तथास्तु.!!!”
:
:
अपने दूसरे वरदान में उसने कहा,”मैं संसार की सबसे धनी महिला बनना चाहती हूँ.!”
:
:
मेंढक ने कहा ,”यह तुम्हारे पति को विश्व का सबसे धनी पुरुष बना देगा और वो तुमसे दस गुना पैसे वाला होगा.!”
:
:
महिला ने कहा,”कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ उसका है और उसका सब कुछ मेरा.!”
:
:
मेंढक ने कहा, “तथास्तु..!!
:
:
जब मेंढक ने अंतिम वरदान के लिये कहा तो उसने अपने लिए “एक हल्का सा हर्ट अटैक मांगा.!”
:
:
:
मोरल ऑफ स्टोरीः महिलाएं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे.!
:
:
:
:
महिला पाठकों से निवेदन है आगे ना पढें.!
आपके लिये जोक यहीं खत्म हो गया है..!!
यहीं रुक जाओ और अच्छा महसूस करो…!!!
?
?
?
?
पुरुष पाठकः कृपया आगे पढें
.
:
:
:
उसके पति को उससे “10 गुना हल्का हार्ट अटैक” आया.!!!
:
:’
मोरल ऑफ द स्टोरीः महिलाएं सोचती हैं.! वे वास्तव में बुद्धिमान हैं..!! उन्हें ऐसा सोचने दो, क्या फर्क पडता है…!!!
😝😝😝😝😝😝😝
एक ताजा रिसर्च में पता चला है कि,
कुछ औरते अपने बच्चो को इतना तेज इसलिए
डांटती है………
ताकि पतियों में भी खौफ बना रहे!
😜😜😜😜😜
पप्पू बोला:- यारों, साला भलाई का जमाना ही नही रहा….?
मेरे पड़ोसी ने मुझसे पूछा आपने मेरे बीवी को देखा क्या…..?
पप्पू बोला:- हाँ, आज सुबह नहाते हुए देखा था…
साले ने मेरी जमकर कुटाई कर दी। साले ने तबीयत से गांन तोड़ी।
अब उसे कोन समझाये की…. नहा तो मैं रहा था…
वो गली से गुजर रही थी…
प्रतियोगिता में शर्त लगी थी की
ख़ुशी को 3 शब्दों में लिखो
सब पुस्तके पलटने लगे
मैंने लिखा ” पत्नी मायके गई”
भाई साहब,, आयोजक मुझे स्टेज तक उठाके ले गए ,, जाके खूब सम्मान करा और बैंड बाजे से घर तक छोड़ गए।
😄😄😄….
.
.
.
अब घर के बाहर बैठा हूँ,, पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही
बॉस: तुम्हारी ability क्या हैं…?
महिला: Young हूँ, Dynamic हूँ, Sincere हूँ,… Honest, Hardworking, Qualified, और Experienced भी हूँ, और तो और.., Deserving हूँ, Typing जानती हूँ, Computer में भी expert हूँ, थोड़ा accounts भी जानती हूँ..!!!
बॉस: और कुछ…,
महिला: Single हूँ, और सबसे जरुरी बात के अपने
Flat में अकेली रहती हूँ…और कोपर-टी लगा रखा है
बॉस: बस कर पगली, अब क्या Joining के दिन
ही Promotion लेगी…!!
पहले मुझे बिल्कुल भी इंग्लिश नही आती थी।
मैं लोगों से अंग्रेजी में बात नही कर पाता था।
धीरे-धीरे मुझ में हीनभावना आने लगी थी।
तभी मेरे एक दोस्त ने “Royal Stag” के बारे में बताया।
मैं फौरन ठैके से खरीद कर लाया और शाम को 1-1 घंटे के अंतराल मे 60-60 मि.ली. का पानी और बर्फ के साथ धीरे-धीरे सेवन किया।
आप यकीन नही मानेंगे कि मैं फटाफट अंग्रेज़ी बोलने लगा। लोग मुझे हैरानी से देखने लगे।
आज मैं बहुत ख़ुश हूँ।
बेटा -: पापा आप इंजिनियर कैसे बने ??
.
.
पापा-: बेटा, उसके लिये बहूत दिमाग की ज़रूरत पड़ती हैं
.
.
.
बेटा-: हा, इसलिय ही तो पुछ रहा हूँ
आप इंजिनियर कैसे बने
.
पापा-
..दें थप्पड़
..दें थप्पड़
मेरा बचपन से सपना है कि कोई लड़की मुझे इनबाक्स कर के ‘गुड मॉर्निंग … आई लव यू ‘ जैसे शब्द बोले, पता नही मेरा ये सपना कब सच होगा !
टीचर : तुम्हारे पास 10 आम हैं उनमें से 2 कोई ले ले,तो तुम्हारे पास कितने आम बचेंगे? 🤨
बच्चा : 10 आम ! एक भी नही लेने दूंगा !! 😠
टीचर : अगर कोई 2 आम ज़बरदस्ती छीन ले तो कितने बचेंगे ? 🤨
बच्चा : 1 लाश और 10 आम..
हद तो तब हो गयी जब अपना पीछा कर रहे लड़के को
एक जोरदार तमाचा मारते हुए लड़की बोली
“साले थोड़ा तेज़ नहीं चल सकता,
तेरी वजह से मेरा सीरियल छूट जायेगा”
कल मैं बस में सफर कर रहा था..
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय के बाद वे आपस में बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज बरामद किया,लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था,इसलिए मैं समझ गया कि, लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा…
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगाकर रखा हुआ अपना पेन निकाला और..
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।
.
.
“…ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा..।।”
गर्लफ्रेंड की सहेली को पटाने के
3 आसान तरीके😜😜😜
👌😅👇
.
.👇👇
.
.
.
.👇👇
.
.
.
अगले Post मे बताऊंगा अगर कोई पटी तो
Wife (लम्बे झगड़े के बाद) अब वो “तीन जादुई शब्द” बोलो..
Husband:- I Love U. 🌹
Wife:- नहीं, 😡 ये नहीं।
Husband:- I Like U. 😜
Wife:- फिर गलत 😡😡 ये वे “तीन शब्द” नही है।
Husband:- I Miss U.😀
Wife:- अब और गुस्सा मत दिलाओ मुझे, सही शब्द बोलो।😡😡
Husband:- “मेरी गलती थी।” 😩😖
Wife:- YES