हमारे देश में लोग ट्रैफ़िक सिगनल को नहीं समझते हैं😕
मगर आँखों के इशारे समझने में पी.एच.डी कर रखी है
Sub Categories
ये काजल, ये खुली-खुली जुल्फें ,
तुम यूँ ही जान माँग लेती इतना इंतजाम क्यूँ किया
दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तडपाओगे,
एक कान के नीचे लगा दूंगा तो पल में सुधर जाओगे !!
ज़हार ए इश्क करूँ या पूछ लूं तबियत उनकी,,,,
.
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनके inbox में घुसने का…!!!
फ्रिज में रखी पानी की बोतल सी हो गयी है ज़िन्दगी
रोज सुबह भरो, रोज रात को खाली हो जाती है !
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में…
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में…
सहजता से निभ सके वे ही रिश्ते सुखद है
जिन्हें निभाना पड़े वो रिश्ते नहीं दुनियादारी है !!
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो……….
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो…….
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना …….
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो
सुधरी_हे_तो__बस_मेरी_आदते…वरना__
मेरे__”शौक”…….
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं…!!!
मेरा बुरा चाहने वालो समझ लो तुम्हारी मौत आई है,
क्यूंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है!!
ਦਿਲੋਂ❤ ਸੱਚੇ ਆ ਗਲ ਮੂੰਹ ਤੇ ਬੋਲ ਦਈ ਦੀ,
ਜਿਥੋਂ ਮਿਲਦਾ ਪਿਆਰ😍ਜ਼ਿੰਦਗੀ
ਪੰਨਾ-ਪੰਨਾ📖ਕਰ ਖੋਲ ਦਈ ਦੀ
Saans Ruk Ruk K Aa Rahi Hai Meri,
Kuch Na Kuch Baat Hone Wali Hai,
Ya Bahut Door Ja Chuka Hai Koi.
Ya Mulaqaat Hone Wali Hai
जीवन को सुखी बनाने का मूल मंत्र…..
खुद का दु:ख
और
दुसरे का सुख
गिनना छोड़ दें…..!!!!!
6 सवाल और 6 चुनौतियॉं : 
1. किस का जन्मदिन हर साल नहीं आता ?  
2. कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती.?  
3. कौन सा फल मीठा होने के बावजूद बाजार में नही बिकता ?  
4. कौन सी चीज है जिसका नाम लो तो टूट जाती है ?  
5. वो कौन है जो बगैर पैरों के भागता है और लौटकर नहीं आता ?  
6. कौन सी मछली  समुद्र में तैर नहीं सकती ?  
इन सवालों का जवाब 24 घंटों में देने की कोशिश करें | अपने अन्य मित्रों के पास भी यह संदेश भेजें ताकि आप उनसे भी इनके सही उत्तर जान सकें | आप समय शुरू होता है अब … दिमाग लगाकर देखें …..
भिखारिन – “बच्चा भूखा है, कुछ दे दे सेठ!”
गोद में बच्चे को उठाए एक जवान औरत हाथ फैला कर भीख माँग रही थी।
“इस का बाप कौन है? अगर पाल नहीं सकते तो पैदा क्यों करते हो?”
सेठ झुंझला कर बोला।
औरत चुप रही। सेठ ने उसे सिर से पाँव तक देखा। उसके वस्त्र मैले तथा फटे हुए थे, लेकिन बदन सुंदर व आकर्षक
था।
वह बोला, “मेरे गोदाम में काम
करोगी? खाने को भी मिलेगा और पैसे
भी।”
भिखारिन सेठ को देखती रही, मगर बोली कुछ नहीं।
“बोल, बहुत से पैसे मिलेंगे।”
भिखारिन बोली…
“सेठ तेरा नाम क्या है?”
“नाम !! मेरे नाम से तुझे क्या लेना देना?”
“जब दूसरे बच्चे के लिए भीख
माँगूंगी तो लोग उसके बाप का नाम पूछेंगे तो क्या बताऊँगी ?”
……..अब सेठ चुप था…….
किसी ने हम से पुछा
इतने छोटे से दिल💕 मे
इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते है….💕
💕हम ने कहा वैसे ही जैसे
छोटी सी हथेली✋ मे सारे जिंदगी
की लकीरें समां जाती है….💕.