Sub Categories

प्रेमी: मुझे एक किस दे दो!
प्रेमिका: नहीं अगर मैं गर्भवती हो गई तो?
प्रेमी: किस करने से गर्भवती नहीं होते!
प्रेमिका: नहीं, अगर मैं एक बार शुरू हो गई तो
उसके बाद में अपने आप की भी नहीं सुनती!



पप्पू का सिर फट गया।
नर्स–नाम क्या है?
पप्पू– पप्पू।
*
नर्स–उम्र??
पप्पू–26 साल।
*
नर्स–शादीशुदा हो??
पप्पू– वैसी बात नहीं है।
फिसलकर गिरने से लगी है।

Owl🦉गांधी : गुजरात मे लोग सुबह लकड़ी खाने को मजबूर है..
लोगो ने कहा: अबे वो दातुन कर रहे हैं…

वोट डालने गए एक शराबी ने वोटिंग मशीन के सामने सोचने में
दस मिनट लगा दिए तो पोलिंग अफसर ने पूछा :
मशीन में कोई समस्या है क्या ?
शराबी वोटर : मशीन में तो कोई समस्या नहीं है, पर साला याद ही नहीं आ रहा कि कल रात दारू की दो बोतलें देने वाले भाईसाहब का चुनाव चिन्ह क्या था ?


केजरीवाल ने राहुल गांधी को व्हाट्सप किया –
केजरीवाल- जोक भेज बहुत टेंशन में हूँ 😞
राहुल गाँधी- बिजी हूँ प्रधानमन्त्री बनने की तैयारी कर रहा हू।😡
.
केजरीवाल- hahahahaha😂😂😂😂,
एक औऱ भेज 😀

किडनैपर :- बंदूक तान कै, कोए आखरी ख्वाहिश?
दिल्ली की छोरी :- हा है तो !!
किडनैपर :- तो बताओ?
दिल्ली की छोरी :- रहने दो, तुम नही समझोगे!!
किडनैपर नै Suicide कर लिया


पिता(गुस्से से)😡: कल रात तुम कार लेकर कहा गए थे?
बेटा: कुछ दोस्तों के साथ घूमने गया था।।।
पिता:ठीक है! लेकीन अगली बार अपने दोस्तों से कहना की कार में अपनी लिपस्टिक भूल न जाए।।


बुढ़ापे की पहली निशानी क्या है ?? 🤨
“झुर्रियां?!”
“नहीं”
“दवाइयाँ???”
“नहीं”
“गंजापन??”
“नहीं”
“तो फिर क्या है …??”
“जब बीवी शक करना बन्द कर दे

अगर राहुल गाँधी ये कहते कि एक तरफ से ”वाटर”❄ डालूंगा और दूसरी तरह से
”क्वाटर” 🥃निकालूंगा,
😳😳😃😂😂😂
तो अब तक वो प्रधानमंत्री बन भी चुके होते।

संता एक ज्योतिषी के पास अपनी ‘कुंडली दिखानेगया
।ज्योतिषी:- ‘तेरा नाम संता सिंह है?.
संता खुश होकर:- ‘जी महाराज।.
ज्योतिषी:- ‘प्रीतो तेरी बीवी है?.
संता:- ‘जी जी महाराज।.
ज्योतिषी:- ‘तुझे दो लडकियां और लड़का है?.
संता:- ‘जी हाँ महाराज।.
ज्योतिषी:- ‘तूने अभी दस किलो चावल खरीदें है?.
संता (ज्योतिषी के पैर छूते हुए):- ‘महाराज तुस्सी तो अन्तर्यामी हो।
ज्योतिषी (गुस्से से बोले)- ‘अगली बार आये तो ‘कुंडली लाना ‘राशन-कार्ड नही।


गांव से ससुर ने दामाद को मुंबई में फोन किया ।
ससुर : और जंमाई राजा, क्या कह रहा हैं तूफान ???
दामाद: कुछ नहीं, खाना बना रहा हैं।


मेरे एक जानकार की प्रथम संतान होने पर ज्योतिषी बोला…
– यह बच्चा सबसे पहले जिसका नाम लेगा वह मर जाएगा।
पूरे घर की हालत खराब…….
कुछ समय बाद बच्चा बोला – पापा !
.
.
.
और…
.
.
.
एक “पड़ोसी” मर गया तब जाकर पूरे घर ने राहत की सांस ली।*

पंडित जी से मेज़बान ने पूछा-

पंडित जी क्या लेंगे आप, हलवा लाऊं या खीर..!

पंडित जी –

घर में कटोरी एक ही है क्या..!!😂


सुप्रभात मित्रो , आपकी य़ात्रा सफल रहे ………
टूर पर रहने वाले सेल्स ऑफीसर को पत्नि ने कहा : आप इतने सारे टूरों पर जाते हो कभी तो मुझे भी कभी ले जाया करो.
.
बहुत दिनों से पत्नि की जिद के बाद गोआ की ट्रिप पर वो पत्नि को साथ ले गया.
.
एयरपोर्ट से निकल के बढ़िया होटेल के रूम में पहुंचे.
.
पति ने कहा : अच्छा तो मैं फ्रेश हो जाता हूं. सुबह जल्दी से उठ के बीच पे घूमने चलेंगे, ऐसा कह के डिनर का ऑर्डर के साथ-साथ सुबह 6 बजे का वेक-अप कॉल भी बुक करा दिया.
.
डिनर के बाद थके हुए साहब और उनकी पत्नि मस्त सो गये.
.
सुबह 6 बजे वेक-अप कॉल की घंटी बजी.
साहब करवट बदलते हुए नींद में बोले :
उठाना मत… wife का फोन होगा !!
.
फ़िर… ??
.
आगे का पता नहीं है !!

पति रोज अपनी नाराज पत्नी को मायके कॉल करता है..
सास : कितनी बार कहा है??
आपको कि, वो नाराज है और कभी नही आएगी,
फिर क्यों कॉल करते हो??
पति : सुनके.. अच्छा लगता है..!

पापा : अरे चिंटू, किसी भी हिंदी फिल्म में अब तक का सबसे बड़ा झूठ क्या बोला गया है? 😳😳😳
चिंटू : पापा, जब कुर्बानी फिल्म में बिकनी पहने हुए जीनत अमान पूछती है – क्या देखते हो..?
और फ़िरोज़ खान जवाब देता है “सूरत तुम्हारी!”