संता ने अपना एक्स-रे केरवाया।
डॉक्टर बन्ता
आप के एक्स-रे में आप की हड्डी टूटी हुई है।
सन्ता:
चलो शुक्र है कि
एक्स-रे में ही टूटी है,
अगर असल में टुटी होती तो काफी खर्चा होता।।
संता ने अपना एक्स-रे केरवाया।
डॉक्टर बन्ता
आप के एक्स-रे में आप की हड्डी टूटी हुई है।
सन्ता:
चलो शुक्र है कि
एक्स-रे में ही टूटी है,
अगर असल में टुटी होती तो काफी खर्चा होता।।
कल मेरा एक जिगरी यार मुझ से नाराज़ हो गया….. बेतहाशा नाराज़।।।😡😡😡
.
गलती मेरी ही थी ….. वजह भी बड़ी वाजिब थी। 😬😬
बात ये हुई कि उनकी पत्नी यानी हमारी प्रिय भाभी जी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक कोई अस्थि (हड्डी) टूट गयी थी।
.
एक प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ से संपर्क व परामर्श हुआ।
.
आपरेशन होगा ये तय हो गया।
दोस्त टेंशन में था ।
.
मैंने पूछा खर्चा तो काफ़ी हो जाएगा ना ?
.
हां… दोस्त ने सर हिलाया।।
.
मैंने फिर पूछा : लाखों में ?
.
दोस्त ने फिर हाँ कहा…..।
.
बस यहीं मैं गड़बड़ कर बैठा ….. जब मज़ाक में ….. दोस्त का टेंशन दूर कर के उसे हंसाने के लिए मुंह से निकल गया कि …… इतने में तो दूसरी आ जाती यार ।।
.
मेरा दोस्त भड़क गया ।
.
यार का गुस्सा होना तो बनता ही है….ऐसे टेंशन वाले माहौल में…. दांत भींच के बोला ” .. कमीने……
.
.
.
अब बता रहा है जब
50% एडवांस जमा करवा दिये हैं…!!
Husband)पति: देखो, बाहर बारिश हो रही है
(Wife)पत्नी: सोचना भी मत, घर में बेसन नहीं है… प्याज़ बहुत महंगे है और आज बाई भी नहीं आयी है… इसलिए सारे बर्तन जूठे पड़े हैं…और हाँ , अब ये मत कहना की दारु पीने के लिए आइस दो … अब बच्चे बडे हो गये है , ये सब अब घर में बिलकुल नहीं चलेगा..
.
.
.
.
.
.
पति को अपनी तरफ गौर से देखते हुए पत्नी थोडा रुक गयी… और बोली…
मेरी तरफ तो देखना भी मत,
मेरी कमर मे वैसे ही दर्द हो रहा है…
अब साला पति ये भी नही बोल सकता की बारिश हो रही है… ?
एक शादीशुदा जोड़ा 👫 टीवी 💻 पर IPL का मैच ⚾ साथ में देख रहे होते हैं ।
( पाँच भिनट के बाद )
पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या..? ) 😊
पति : ” नहीं ” ये क्रिस गेल है । ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है ।
पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है। उसे तो अपने भाई की तरह 😆 फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए।
पति : उसका कोई भाई अभिनेता नहीं है। 😨
पत्नी:तो ये ब्रूस ली कौन है फिर ? ) 😄
पति: ” अरे नहीं भाई ” ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है।
पत्नी: ” अरे वाह ” वो देखो दो मिनट में एक और विकेट गिर गया।
पति: ” अरे नहीं ” ये एक्शन रिप्ले है।
पत्नी : ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा
पति: इसमें भारत नहीं खेलता है। ये चेन्नई और कोलकाता के बीच है।😁
पत्नी: ये अंपायर हेलीकाप्टर क्यों बुला रहा है ?
पति: 😭😭 वो हेलीकाप्टर नहीं बुला रहा है। ये फ्री हिट है। 😩
पत्नी: दर्शकों ने क्या पैसे नहीं दिये जो ये फ्री हिट दे रहा है ? ) 😧
पत्नी: अब ये किसे हाय कह रहा है ?
पति: ये ” बाय ” का इशारा है।
पत्नी: ये बाय क्यों कह रहा है ? ) 😴 क्या मैच खत्म हो गया है ?
पत्नी: अब कितने रन और चाहिए जीतने के लिए ?
पति: 36 गेंदों में 72 रन चाहिए।
पत्नी: ” ओह बस ” ये तो कितना आसान है। केवल 1 गेंद पर 2 रन ही बनाना है।
( पति टीवी बंद कर देता है )
पत्नी टीवी चलाती है और ‘Jodha Akbar’ देखने लग जाती है 😊
पति: ये “Jodha ” कौन है ?
पत्नी : तुम्हारी माँ है ….. अब अगर तुमने मुझे परेशान किया तो देख लेना 😡
पति : 😳😳😳
मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा।
ना तो कोई
खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस
चाहिए।
.
वेटर : लेकिन सर ये तो…
.
🙁: नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
.
वेटर : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो
लिफ्ट है!
मास्टर जी — मुहावरे का अर्थ बताओ “सांप की दुम पर पैर रखना”
स्टूडेंट — पत्नी को मायके जाने से रोकना :
.
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं 🤔कि इसे बाहर निकालू या क्लास का मॉनीटर बनाऊ
दो दोस्तों की बातचीत
भाभी से तुम्हारी पहली मुलाक़ात कैसे हुई ?”
“कुत्ते की वजह से।”
हैरान होकर-“वो कैसे.?”
“हाँ! कुत्ते की वजह से, मैं अपने कुत्ते को पार्क में टहला रहा
था वो रास्ते मे मिली, उसे कुत्ता बहुत पसंद आया और मुझ से
पूछा कि कुत्ता बेचोगे ?…. मैंने मना कर दिया, फिर बात चीत
बढ़ी, कांटेक्ट नम्बर लिए गए, और अपने अपने रास्ते चल
दिये ”
“अच्छा फिर..?”
“फिर हम रोज़ाना बातचीत करने लगे, वो हमेशा कुत्ते की
तारीफ करती और खरीदने की बात करती, एक दिन मैंने उस
से कहा कि हम दोनों शादी कर लेते हैं, इस तरह कुत्ता हम
दोनों के पास रहेगा । फिर हमने शादी कर ली, कुछ साल
गुज़रे, एक बेटा और एक बेटी भी हो गई।
अरे वाह! फिर क्या हुआ?”
फिर एक दिन कुत्ता मर गया….. मैंने अपनी बीवी से
पूछा
हमारी शादी कुत्ते की वजह से हुई थी, वो मर गया, तो क्या
अब तुम मुझे छोड़ दोगी ?”
कि
“फिर
?”
“फिर मेरी बीवी ने जवाब दिया कि तुम से अलग होने का तो मैं
सोच भी नहीं सकती, आखिर तुम मेरे प्यारे कुत्ते की आखिरी
निशानी* हो।”
😂😂😂😂😂😂
एक शख्स ने बाज़ार में गन्ने का रस पिया। गिलास वापस देते हुए उसने दुकानदार से पूछा-
” कितना रस बेच लेते हो सारे दिन में?”
“लगभग सौ किलो”- दुकानदार ने बताया।
“मैं आपको एक सलाह देता हूँ जिससे तुम डेढ़ सौ किलो रस बेच पाओगे”
दुकानदार ने उत्सुकता से पूछा “भाई साहब कैसे?”
उस शख्स ने कहा-“गिलास पूरा भर दिया करो”🤣🤣
घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ
😜😜😜
Mere Cell Ki Battery Achanak ;-;
Logon Ki Soch Se Bhi Zada Gir Jati He
-Mujhe Tum Achey Ya Burey Nahii Lagtey
Mujhe Tum Khoobsurat Ya Badsurat Nahii Lagtey
Mujhe Tum Siirf Mere Lagtey Ho .. ‘
सुन पगली
.
एक हमला हमारे दिल
पे भी कर दो…
.
बस_यूही तुम्हारी यादें
.
SurgicalStrike करके घायल
करती रहती हैं.
♥Saari Duniya Ko
Door Rahny Do♥
♥Tum Mere
Bahot Paas Ho Jao
क्या खूब मजबूरिया थी मेरी भी….💁…
अपनी खुशी को…..छोड़ दिया
उसे खुश देखने के लिए
अच्छी प्रेम कहानी.
एक लड़का और एक लड़की बाइक पर जा रहे थे ।
लड़का बहुत तेज़ चला रहा था ।
लड़की डर गयी उसने लड़के से बाइक धीरे चलाने को कहा ।
लड़का – मुझे I LOVE YOU कहो । लड़की – I LOVE YOU , अब धीरे चलाओ ।
लड़का – अब मुझे बांहों मे पकड़ो । लड़की ने बांहों मे पकड़ा और बोला धीरे चलाओ ।
लड़के ने कहा अब मेरा हेलमेट उतारो । लड़की ने उतारा ।
लड़का ने कहा इसे पहनो । लड़की ने पहना और कहा अब धीरे चलाओ ।
अगले दिन पेपर मे न्यूज़ आई की वो लड़का मर गया और वो लड़की हेलमेट की वजह से बच गयी ।
क्योंकि लड़का जानता था की ब्रेक फ़ेल हो गया है ।
बदला बदला सा है मिजाज,
क्या बात हो गई
शिकायत हमसे है, या
किसी और से मुलाकात हो गई