Sub Categories

सर्दी की खिलखिलाती धूप में यूँ, 4 बजे नहाकर आना
औऱ फिर अपने बालों को सँवारना औऱ बालों से मूँछ बनाना ।
कसम से सलमा दिल चुराना कोई तुमसे सीखे



सुन मेरे हमसफ़र क्या तुझे इतनी सी है खबर
तेरी गलियों में इस कदर आओ ना यह खबर
कितनी हंसी है मुलाकातें हैं उनसे भी प्यारी तेरी बातें हैं
बातों में जो तेरे खो जाते हैं आओ ना होश में मैं कभी बाहों में है मेरी जिंदगी हो

लड़कों और लड़कियों की दोस्ती में ये हैं फर्क
.
दो लडकियां आमने-सामने जब
बातकरती हैं।
.
पहली – हाए स्वीटहार्ट।
.
दूसरी – हाई , मेरी शोना , आई मिस यू। 😘
.
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ
पीछे बोलती हैं। 😋
.
पहली – अरे वो एक नंबर की नकचढ़ी हैं, घमंडी हैं।
😆
.
दूसरी – मैं तो उसे भाव ही नहीं देती , शक्ल से बंदरिया लगती हैं 😂 😝
.
जब 2 लड़के जब आमने सामने बात करते हैं।
.
पहला – कैसा हैं कमीने , लाल शर्ट में
तो bandar लग रहा हैं बे। 😜 😉
.
दूसरा – अपने बाप से मजाक करता हैं साले। 😉
😜
.
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलते हैं।
😁
.
पहला – मस्त बंदा हैं यार। 😉 😎 😊
.
दूसरा – खबरदार उसके बारे में कुछ गलत बोला तो, भाई हैं वो मेरा।😎👪 💪
Miss you
Kmino
Ise kahte hai no1 yaari
I love you..
My friend..

Bhavnik kubade : Mahol hai

Pyaar Karke Jatayein Ye Jaruri To Nahi,
Yaad Karke Koi Bataye Ye Jaruri To Nahi,
Rone Wala To Dil Me Hi Ro Leta Hai,
Aankh Me Aansoon Aayein Ye Jaruri To Nahi..


कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!

याद उन्ही की आती है,
जिनसे दिल के तालुक हो……
हर किसी से मोहब्बत हो
ऐसा तो मुमकिन नहीं….!!


दीदार की तलब हो तो नजरे,
जमाए रखना गालिब,
नकाब हो या नसीब सरकता जरूर है


काश उन्हें चाहने का अरमान नही होता
में होश में होकर भी अंजान नही होता
ये प्यार ना होता ,किसी पत्थर दिल से
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता !!!

मैं बुरा हूँ तो बुरा ही सही…
….
कम से कम “शराफत” का दिखावा तो नहीं करता

कभी तू नाराज़ कभी मैं नाराज़..

उफ्फ ये मोहब्बत उफ्फ ये अंदाज़…😍😘


हमसफ़र खूबसूरत नहीं..
सच्चा होना चाहिए


मोहब्बत सिर्फ मोहब्बत चाहती है,
किसीकी महेरबानी नहीं !!

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए…


लोग क़दर तभी करते हैं
जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो

मोहब्बत में दूरियों से फर्क नहीं पड़ता

मोहब्बत निभाने वाला सच्चा हो

अब तेरी याद के साथ मेरा हरपल ख़ास है,

तू पास नहीं है इसलिए दिल थोडा उदास है