अब तेरे बाद ……मेरा कौन बनेगा ….हमदर्द …..*
मैंने अपने भी खो दिए…. तुझे पाने की….. ज़िद में…….*
Sub Categories
अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकींन है मुझे की,
जो मेरा हो गया वो फ़िर किसी ‘और’ का हो नही सकता
ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में
दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया, फिर पागल कहा, फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
रोज़ गाड़ी से लगभग 100 किमी घूमता हूँ
लेकिन अभी तक एक भी नोटवाला बोरा नहीं मिला 😀
कुछ दोस्त भी अजीब होते है।😍
पढ़ते सब है लिखते कुछ नही
अरे महोब्बत 💑 तो दिल 💖 से की जाती हैं
face 👷 देखकर तो सैटिंग की जाती हैं……….
दूर उन्हें जाना था ये …. एहसास तो था लेकिन……!!*
*बिछड़ना इस कदर होगा …..ये ख्याल ना आया …..
मन्दिर मस्जिद सी थी मोहब्बत मेरी,
बेपनाह इबादत थी फिर भी एक न हो सके
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया।..
मौहब्बत की मिसाल में,बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,किसी बेगुनाह के लिए ।
बदल रही हे जिंदगी, बदल रहे हे अन्दाज जीने के…
बदल रहे हे लोग, खंजर छुपाये बेठे है अपने भी अपने सीने मे
सिर्फ दिल ❤️ का हकदार बनाया था तुम्हें
हद हो गई तुमने तो जान भी ले ली.
बेक़रारी देख ली तूने, अब तू मेरी खामोशी देख
इतना ख़ामोश रहूँगा मैं,की अब चीख़ उठेगी तू….
*जब आप “फिक्र” में होते हो तो,खुद जलते हो…
और*
*आप “बेफिक्र” होते है,तो दुनिया जलती है…
जिंदगी सफ़र पर निकल चुकी है…
मंजिल कब मिलेगी तू ही बता ये मेरे खुदा..!