सामान बाँध लिया है मैंने ,
अब बताओ कहाँ रहते हैं वो लोग जो कहीं के नहीं रहते।
Sub Categories
सच्चे और अच्छे लड़के बहुत सारी लड़कियों को नहीं देखते,
सिर्फ एक ही लड़की के लिए अपना दिल रखते है !!
किसी भुखे का पेट भरकर देखो*
*सिर्फ खाली पेट व्रत रखने से माता खुश नहीं होती*..
“क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तो,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे !!”
खवाब टूटे मगर हौसले जिंदा है ।
हम वो है जहाँ मुश्किले भी शर्मिंदा हैं ।
मेरी पागल सी महोब्बत उस पल याद आएगी
जब हँसाने वाले कम रुलाने वाले ज्यादा होंगे
कितना अच्छा होता…तुम जो मतलबी होते…
और तुम्हें सिर्फ….मुझसे ही मतलब होता…
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते_!!!
Gf को तो लोग यूँ ही बदनाम करते है,
तकलीफ तो उसका Best Friend देता है
सुनो ये मेरा दिल तुम ही रख लो ना,
मेरे पास वैसे भी परेशान रहता है !!
मुहब्बत है गर, तो मिज़ाज ज़रा नर्म रक्खो हुज़ूर..
ज़िद्दी होने से, इश्क़ के सुकून में ख़लल पड़ता है..
उन लोगों को कभी मत भुलाना जिंदगी में,
जिन्होंने आपका साथ तब दिया जब आपके पास कोई नहीं था !!
गलती उनकी नहीं कसूरवार मेरी गरीबी थी दोस्तों,
हम अपनी औकात भूलकर बड़े लोगों से दिल लगा बैठे.
जैसे जैसे उम्र गुजरती है एहसास होने लगता है
कि माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे
एक तरफ आँखें है जिनमें नीदें भरी है…
दूजी पलकें है जो इंतजार की जिद पे अडी है
वो आईने को भी हैरत में डाल देता है ….
किसी किसी को खुदा ये कमाल देता है