Sub Categories

Girlfriend- मेरे पापा मुझे दिन भर डांटते रहते हैं
Boy friend – कोई बात नहीं यार..पापा हैं वो तेरे…
Girlfriend – पर दिन भर क्यों डांटते रहते हैं..चुप ही नहीं होते..
Boy Friend- डार्लिंग, पापा हैं वो तेरे
Girlfriend- पर बिना वजह क्यों डाँटते हैं?
Boy Friend- अरे यार..जाने भी दे..पापा हैं वो तेरे
Girlfriend- तुम भी उनका ही favour लोगे..मेरी तो कोई वैल्यू ही नहीं तुम्हारे लिए
Boy Friend- तो क्या टाँगे तोड़ दूँ हरामज़ादे की…कुत्ते को पटक पटक के सारी अकड़ झाड़ दूँगा … मिलने दे उसकी तो …. साला कबूतर बहुत उछल रहा है…….
Girlfriend- गाली मत दो …..पापा हैं वो मेरे..
Boy Friend- चुड़ैल कहीं की, मैं भी तो एक घंटे से यही कह रहा था कि – पापा हैं वो तेरे

Loading views...



माना कि औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया
नहीं मैंने,
पर खुश हूँ कि स्वयं को गिराकर कुछ उठाया
नहीं मैंने …!!

Loading views...

Mujhse agar nafrat karni hai to iraada pakka kar lo!!
Zra si bhi chook hui to mohobbat ho sakti hai!!

Loading views...

लड़कियों की पोस्ट को जितना फेसबुक पर सम्मान मिलता है ..
यदि उतना ही सम्मान उन्हें राह चलते दिया जाऐ तो देश की तस्वीर अलग होगी..!!

Loading views...


Dilruba साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर.

Loading views...

लाशें बिछा देंगे लाशें…
….ऐसा बोलने वालों को भी मैंने
शादी के बाद
बीबी का बिस्तर बिछाते देखा है

Loading views...


मैं रात के 11 बजे अकेला घर जा रहा था।
रास्ते में बहुत अन्धेरा था और कुत्ते भौंक रहे थे।
सभी घरों के दरवाजे, लाईट बन्द थे और मैं पैदल चल रहा था।

*मैं बहुत डरा हुआ था।*

तभी मुझे एक उपाय सूझा।

मैने तेज आवाज लगाई
*प्याज 10 रुपये किलो*

सब घरों की लाईट जल गई और लोग प्याज वाले को देखने बाहर निकल आए।

और मै आराम से अपने घर पहुंच गया।

Loading views...


Teacher – agar tum apne dost ko 500 rupe do,
aur use 300 ki jarurat ho to tumhe kitne paise wapis dega
Student – ek bhi nahi
Teacher – tum hisaab nahi jante
Student – sir aap un kamino ko nahi jante.

Kamine dosto ke liye thoko like

Loading views...

भूले हैं रफ्ता-रफ्ता उन्हें मुद्दतों में हम,
किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए.

Loading views...

भैया दूध में इतनी मिलावट करते हो कुछ तो भगवान से डरो”…..

दूधवाला – मिलावट की बात आप तो करो ही मत भैनजी।

अपनी फेसबुक वाली डीपी देखो और अभी अपनी शक्ल आईने में देखो..

शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं किये हैं उस पर

लाओ चुपचाप भगौना दो..

Loading views...


धयान से पढ़ना आँखों में पानी आ जाएगा.
बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया ..
इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया
मैं आज बस घर छोड़ दूंगा, और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा …
जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है …..
आज मैं पापा का पर्स भी उठा लाया था …. जिसे किसी को हाथ तक न लगाने देते थे …
मुझे पता है इस पर्स मैं जरुर पैसो के हिसाब की डायरी होगी ….
पता तो चले कितना माल छुपाया है …..
माँ से भी …
इसीलिए हाथ नहीं लगाने देते किसी को..
जैसे ही मैं कच्चे रास्ते से सड़क पर आया, मुझे लगा जूतों में कुछ चुभ रहा है ….
मैंने जूता निकाल कर देखा …..
मेरी एडी से थोडा सा खून रिस आया था …
जूते की कोई कील निकली हुयी थी, दर्द तो हुआ पर गुस्सा बहुत था ..
और मुझे जाना ही था घर छोड़कर …
जैसे ही कुछ दूर चला ….
मुझे पांवो में गिला गिला लगा, सड़क पर पानी बिखरा पड़ा था ….
पाँव उठा के देखा तो जूते का तला टुटा था …..
जैसे तेसे लंगडाकर बस स्टॉप पहुंचा, पता चला एक घंटे तक कोई बस नहीं थी …..
मैंने सोचा क्यों न पर्स की तलाशी ली जाये ….
मैंने पर्स खोला, एक पर्ची दिखाई दी, लिखा था..
लैपटॉप के लिए 40 हजार उधार लिए
पर लैपटॉप तो घर मैं मेरे पास है ?
दूसरा एक मुड़ा हुआ पन्ना देखा, उसमे उनके ऑफिस की किसी हॉबी डे का लिखा था
उन्होंने हॉबी लिखी अच्छे जूते पहनना ……
ओह….अच्छे जुते पहनना ???
पर उनके जुते तो ………..!!!!
माँ पिछले चार महीने से हर पहली को कहती है नए जुते ले लो …
और वे हर बार कहते “अभी तो 6 महीने जूते और चलेंगे ..”
मैं अब समझा कितने चलेंगे
……तीसरी पर्ची ……….
पुराना स्कूटर दीजिये एक्सचेंज में नयी मोटर साइकिल ले जाइये …
पढ़ते ही दिमाग घूम गया…..
पापा का स्कूटर ………….
ओह्ह्ह्ह
मैं घर की और भागा……..
अब पांवो में वो कील नही चुभ रही थी ….
मैं घर पहुंचा …..
न पापा थे न स्कूटर …………..
ओह्ह्ह नही
मैं समझ गया कहाँ गए ….
मैं दौड़ा …..
और
एजेंसी पर पहुंचा……
पापा वहीँ थे ……………
मैंने उनको गले से लगा लिया, और आंसुओ से उनका कन्धा भिगो दिया ..
…..नहीं…पापा नहीं…….. मुझे नहीं चाहिए मोटर साइकिल…
बस आप नए जुते ले लो और मुझे अब बड़ा आदमी बनना है..
वो भी आपके तरीके से …।।

“माँ” एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है…
और
“पापा” एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पूरे करने की कोशिश करते है…
Always Love Your Parents

Loading views...


*माँ* के साथ साथ *बीवी* की भी इज्जत ज़रूर कीजिये,
क्योंकि…. ????
.
.
.
.
.
.
एक ने तुम्हे चंदा मामा दिखाया,
तो दूसरी ने तारे..

Loading views...

खुशी उनको नहीं मिलती जो अपनी शर्तों पे जिंदगी जिया करते हैं
बल्कि असली खुशी तो उनको मिलती है जो दुसरों की खुशी के लिए अपनी शर्तों को बदल दिया करते हैं…!!

Loading views...


बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;
कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

Loading views...

उन डॉक्टरों के ऊपर भी 420
का केस चलना चाहिए… जो
बचपन में “अरे कुछ नहीं
होगा… बस चींटी काटेगी”
कहकर पूरा इंजेक्शन घुसेड़
देते थे।

Loading views...

घरवालोँ को टेँशन रहती हे कि लडकी
Facebook पर लडका पसन्द ना कर ले।
.
.
.
पर उनको ये पता नहीँ रहता यहां उसने ट्रक भरकर भाई बना लिये।

Loading views...