शादी का “मंगलसूत्र” पहनाने के बाद …
“मंगल”
पति के पीछे लग जाता है।
ओर जिंदगी के सारे…
“सूत्र”
बीबी के हाथ मे चले जाते है।
ज्ञान समाप्त
Loading views...
शादी का “मंगलसूत्र” पहनाने के बाद …
“मंगल”
पति के पीछे लग जाता है।
ओर जिंदगी के सारे…
“सूत्र”
बीबी के हाथ मे चले जाते है।
ज्ञान समाप्त
Loading views...
सारी ज़िंदगी रखा है बे-वफ़ा रिश्तों का भरम___!!
सच पूछो तो कोई भी अपने “सिवा अपना” न था____!!!
Loading views...
😝😝😝😁👍👇👇👇🤪🤪😄😎👇👇👇👇
चार-पांच दिन पहले *मास्क* घर पर ही भूल गया था ,एक चौराहे पे एक पुलिस वाले ने पकड़ लिया , और चालान काटने लगा।🧐
खूब माथापच्ची के बाद 500 कि जगह 50 रुपये में मामला सुल्टा।
मैंने अपनी बाईक उठाई और तुरंत कल्टी मार ली। मुश्किल से 100 मीटर दूर तक गया और दिमाग में ख्याल आया कि आगे चौराहे पे और भी खड़े होंगे । तुरंत बाईक पलटाई और पीछे आकर उसी पुलिस वाले से पूछा कि *आगे किसी ने रोका तो ?* तो पुलिस वाला बोला कि आगे कोई रोके तो बोल देना पिछले चौराहे पर *जूस* पिला दिया है।😋😋
अब दिन भर घूमा खूब मजे आए , हर बार बोला पीछे चौराहे पर *जूस* पिला दिया है। हर जगह छोड़ दिया गया।
गलती से कल फिर *मास्क* घर पर भूल गया , चौराहे पर आते ही याद आया सोचा कि फार्मूला तो मालूम ही है। जैसे ही अगले चौराहे पर पुलिस ने गाड़ी रोकी और अपना चालान कट्टा निकाला तो मैंने बड़े ही ठाठ से कहा कि :– *पीछे चौराहे पर जूस पिला दिया है।* पुलिस वाला खूब जोर से अट्टहास करके हंसा और बोला कि :–
“पुलिस वैन में बैठ जा बेटा… ”
*आज का कोडवर्ड लस्सी है।🤓😝*
😷😷😷😷😷😷😷
Loading views...
कल रात को ये कहकर सोया.
–
कि ऊपर वाले मेरी भी सैटिंग करादे..
–
सुबह मोबाइल पर मैसेज मिला.
–
रुपाली से कीजिए प्यार भरी बातें.
काल करें 595555 call 3/mint.
–
ऊपर वाले ने सुन तो ली.
पर थोड़ी महंगी सुनी…!!
Loading views...
दोस्त ऐसे बनाओ की जो तुम्हारे
मन की हर बात को खुद समझ ले,
जैसे Doctor की Handwriting Medical_store वाले को समझ जाती है.
Loading views...
सुबह से बैक टू बैक चार साउथ इंडियन मूवी देख ली है
अब मेरे अंदर ऐसा जल्लाद आ गया है के फूँक मार के बुलेट ट्रेन रोक दूँ
Loading views...
इक तो नहीं सजन मेरे पास नही रे…
दूजे मिलन दी कोई आस नही ऱे….
Loading views...
पहले एक ने रैड लाइट जंप की, पीछे से 5 और ने की।
पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा।
.
बाकियों ने पूछा.. “इसे क्यों छोड दिया?”
.
इंस्पेक्टर: यह हमारा ही आदमी है ये वापस जाएगा
रैड लाइट जंप करेगा और तुम जैसे 4-5 को फिर फंसवाएगा।
हमें भी टार्गेट पूरे करने होते हैं
Loading views...
सामान बाँध लिया है मैंने भी अब बताओ दोस्त 😥,
वो लोग कहाँ रहते है जो कहीं के नहीं रहते।
Loading views...
लोग आँसुओं मे पढ़ते थे नाम तेरा..
इसीलिए हमने रोना छोड़ दिया.. :)) –
Loading views...
आज एक आदमी गली में चिल्लाते जा रहा था ,
सारी जिंदगी,
बैठ के खाइए ,
.
.
मात्र 40 रुपये मे……..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बाहर निकल
दौड़ कर जाकर देखा,
तो…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वह लकड़ी का पीढ़ा बेच रहा था !
Loading views...
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल मे,
लोग गिरे हुए मकान की ईटेँ तक ले जाते है
Loading views...
Anniversary k moqa pr SANTA apni biwi k liay
gulab ka phool le kr aya.
BV: Mujhay ye nai chahiye, koi soney ki cheez do.
SanTa: Ye lo Takiya or so jao
Loading views...
Santa Bank me paise jama karane gaya.
Cashier-
Tumhare Note nakli hai.
Santa-
Tujhe kya farak padata hai?
Jama to Mere Account me ho rahe hai na..!!=D =))
Loading views...
बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;
कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।
Loading views...
एक *पति का अपनी पत्नी* के प्रति कितना सुन्दर विचार……😃😃
*जज* —” आखिरी बार किससे मिलना चाहोगे ??”
*अपराधी* —” जी, अपनी बीवी से….!! ”
*जज* —” क्यों माँ-बाप से नहीं मिलोगे…..?? ”
*अपराधी* —” जी, *माँ-बाप तो* मौत के बाद दूसरा जन्म लेते ही *मिल जाएँगे।* लेकिन *बीवी के लिए* ….. फिर साला *25-30 साल इंतजार*….. एक *अच्छी नौकरी*….. फिर बायोडाटा बनाना…. *लड़की देखने जाना*…… लड़की के *माँ-बाप को पसंद आना*…. … फिर *कार्ड छपाई*…… फिर *तिलक*….. फिर *लेडीज़ संगीत*……..फिर *बारात*…… फिर *जयमाला*…… फिर *एक चुटकी सिंदूर* …… फिर *फेरे*….. फिर *जूता चुराई* …… फिर *विदाई*…… फिर *बहू भोज*…… फिर *रिश्तेदारों को गिफ्ट दो*…… तब जाकर मिलती है,…… *एक बीवी* ,
बहुत लफड़े होते हैं!!
😜 *जज कोमा में है
Loading views...