Sub Categories

Sochti thi us bewakuf ko bhul jaayeinge,
Dekh ker bhi andekha ker jaayeinge,
Par Jaise hi wo saamne aaye wo hasi chehra,
Socha is baar dekh lein agli baar bhul jaayeinge………

Loading views...



हिचकियों से एक बात का पता चलता है कि कोई हमें याद तो करता है,
बात न करे तो क्या हुआ कोई आज भी हम पर कुछ लम्हें बरबाद तो करता है…

Loading views...

अपनी जेब में एक मच्छर की डेड बॉडी हमेशा रखें।

क्या पता कब किसी को थप्पड़ मारने की जरूरत पड़ जाए!

Loading views...

संता : जल्दी से यहाँ एक 108 एम्बुलेंस भेज दीजिये,
मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है।
उसके नाक से और कान से खून बह रहा है। शायद
उसकी टांग भी टूट गयी है।
ऑपरेटर : आप किस जगह पर हैं
कृपया वो बता दीजिये।
संता : Indraprastha पर।
ऑपरेटर : आप मुझे Indraprastha की स्पेलिंग
बता दीजिये?
(आगे से कोई आवाज़ नहीं आई।)
ऑपरेटर : सर क्या आप को मेरी आवाज़ आ रही है?
(दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज़ नहीं आई।)
ऑपरेटर : सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे
सुन रहे हैं?
संता : हाँ- हाँ मैं उसे घसीट कर
ITO चौराहे पर ले आया हूँ। आप ITO की स्पेलिंग
लिखो।. ITO …

Loading views...


आज सुबह एडमिन के मन मे
विचार आया ,
आज कुछ तुफानी करते है े


साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए.

Loading views...

एक *चूहा* एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था।

एक दिन *चूहे* ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं। चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है।

उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक *चूहेदानी* थी।

ख़तरा भाँपने पर उस ने पिछवाड़े में जा कर *कबूतर* को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है।

कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या? मुझे कौनसा उस में फँसना है?

निराश चूहा ये बात *मुर्गे* को बताने गया।

मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा… जा भाई.. ये मेरी समस्या नहीं है।

हताश चूहे ने बाड़े में जा कर *बकरे* को ये बात बताई… और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा।

उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई, जिस में एक ज़हरीला *साँप* फँस गया था।

अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर उस कसाई की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डस लिया।

तबीयत बिगड़ने पर उस व्यक्ति ने हकीम को बुलवाया। हकीम ने उसे *कबूतर* का सूप पिलाने की सलाह दी।

कबूतर अब पतीले में उबल रहा था।

खबर सुनकर उस कसाई के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन उसी *मुर्गे* को काटा गया।

कुछ दिनों बाद उस कसाई की पत्नी सही हो गयी, तो खुशी में उस व्यक्ति ने कुछ अपने शुभचिंतकों के लिए एक दावत रखी तो *बकरे* को काटा गया।

*चूहा* अब दूर जा चुका था, बहुत दूर ……….।

_*अगली बार कोई आपको अपनी समस्या बतायेे और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है, तो रुकिए और दुबारा सोचिये।*_

*_समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा समाज व पूरा देश खतरे में है।_*

_अपने-अपने दायरे से बाहर निकलिये। स्वयं तक सीमित मत रहिये। सामाजिक बनिये..”

Loading views...


पाना है मुक्काम ओ मुक्काम अभी बाकी है
अभी तो जमीन पै आये है असमान की उडान बाकी है !

Loading views...


मन्दिर मस्जिद सी थी मोहब्बत मेरी,
बेपनाह इबादत थी फिर भी एक न हो सके

Loading views...

हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है.

Loading views...

काफी चर्चा हुई थी कि जापान में एक बच्ची को स्कूल छोड़ने की खातिर एक ट्रेन चलाई जाती है
..
..
अरे भाई ये तो कुछ भी नहीं
..🤔🤔🤔🤔

..
भारत में तो सिर्फ
एक बच्चे को 😳
प्रधानमंत्री बनाने के खातिर एक पार्टी चलाई जा रही है

Loading views...


Kabhi hum pe wo jan diya karte the,
Jo hum kehte the wo maan liya karte the,
Aaj pas se anjaan banke guzar gaye,
Jo dur se hume pehchan liya kerte the..!!

Loading views...


Meri Wafa Fareb Thi,, Meri Wafa Pe khaak Daal.!!
Tujh Sa Hi koi Ba’Wafa Tujh Ko Mily Khuda Kary.!!

Loading views...

दोस्त : ओय सुन….!

Me: भोंक……….!

दोस्त : तमीज़ से बात कर लिया करो..!

Me: भोंकिये जी….

😂😂😂😂😂

Loading views...


लाख समझाया उसको की दुनिया शक करती है..
मगर उसकी आदत नहीं गयी मुस्कुरा कर गुजरने की.!

Loading views...

Suno Sahib Kabhi Humse Bhi Puch Liya Karo Haal e Dil
Kabhi Hum Bhi Yeh Keh Sakein Ke, DUA Hai AAPKI !!

Loading views...

मैं तो सुबह सुबह जागने के बाद भी
2 घंटा बिस्तर पर पड़ा रहता हूँ क्योंकि
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सारी रात सोता सोता थक जाता हूँ….

Loading views...