भाई को भाई से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
माँ को जुदा कर देती है बेटे से “GF”🚫
.
बीवी और पति के बीच में
झगडा पैदा कर देती है
“GF”🚫
.
इंसान को दुनिया से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
छोटी सी बात पे झगडा पैदा कर
देती है “GF”🚫
.
“GF” मतलब “Galat Fahmi” जो आपको हुई है
अभी अभी
.
.
.
बेचारी Girl Friend तो मासूम
होती है…!!
कौन बनेगा करोड़पति…!
संता कौन बनेगा करोड़पति शो में गया!
अमिताभ बच्चन ने संता से पूछा: संताजी आप किसके साथ यहां आये है?
संता: पिताजी के साथ!
अमिताभ: आप के पिताजी का शुभनाम?
संता: हां…जी!
अमिताभ: क्या नाम है आपके पिताजी का?
संता: जी!
अमिताभ: अरे संताजी, मैं आपसे आपके पिताजी का नाम पूछ रहा हूं?
संता: पहले मुझे चार ऑप्शन तो दो!
हाल ही में हमारे पड़ोस में एक बूढ़े सज्जन रहने आए।
काफी खुशमिजाज और जवांदिल लगते थे।
एक दिन मैंने उनसे पूछा, ‘आप उम्र के लिहाज से काफी तन्दुरुस्त और खुश दिखते हैं।
आपके सुखी जीवन का राज क्या है?’
उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं रोज तीन पैकेट सिगरेट पीता हूं।
शाम को व्हिस्की और बढ़िया मसालेदार खाना खाता हूं।
और हां,
व्यायाम तो मैं कभी नहीं करता।’
मैं आश्चर्य से भर गया। मैंने फिर पूछा,
‘वैसे आपकी उम्र क्या होगी?’
बुजुर्ग ने जवाब दिया,
‘छब्बीस साल।’
पत्नी: अगर मेरी शादी किसी “राक्षस” से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!
Awesome Reply:-
पति: पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है…!!
अभी फेसबुक पर देख रहा था…
एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की फोटो अपलोड की और साथ
में लिखा…??
.
.
.
.
“AALLLUBBBUUU “.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कसम भगवान राम की समझने में बीस मिनट लग गये कि….
उसका मतलब था “I love you” 😁