Sub Categories

भाई को भाई से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
माँ को जुदा कर देती है बेटे से “GF”🚫
.
बीवी और पति के बीच में
झगडा पैदा कर देती है
“GF”🚫
.
इंसान को दुनिया से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
छोटी सी बात पे झगडा पैदा कर
देती है “GF”🚫
.
“GF” मतलब “Galat Fahmi” जो आपको हुई है
अभी अभी
.
.
.
बेचारी Girl Friend तो मासूम
होती है…!!

Loading views...



कौन बनेगा करोड़पति…!
संता कौन बनेगा करोड़पति शो में गया!
अमिताभ बच्चन ने संता से पूछा: संताजी आप किसके साथ यहां आये है?
संता: पिताजी के साथ!
अमिताभ: आप के पिताजी का शुभनाम?
संता: हां…जी!
अमिताभ: क्या नाम है आपके पिताजी का?
संता: जी!
अमिताभ: अरे संताजी, मैं आपसे आपके पिताजी का नाम पूछ रहा हूं?
संता: पहले मुझे चार ऑप्शन तो दो!

Loading views...

*ऑफिस जाते समय आपके मोबाइल की बैटरी 100% हो और*

*ऑफिस से घर आने पर 90% हो, .*

*तो इसका मतलब है,आपने ऑफिस में मन लगाकर काम किया है…😜😂😂

Loading views...

Chalo bikharne dete hai zindagi ko
Sambhaalne ki bhi to ek hadd hoti hai.

Loading views...


*स्वर्ग का सपना छोड़ दो*,
*नर्क का डर छोड़ दो* ,
*कौन जाने क्या पाप ,*
*क्या पुण्य* ,
*बस…………*
*किसी का दिल न दुखे*
*अपने स्वार्थ के लिए* ,
*बाकी सब*
*कुदरत पर छोड़ दो*

Loading views...

हाल ही में हमारे पड़ोस में एक बूढ़े सज्जन रहने आए।
काफी खुशमिजाज और जवांदिल लगते थे।
एक दिन मैंने उनसे पूछा, ‘आप उम्र के लिहाज से काफी तन्दुरुस्त और खुश दिखते हैं।
आपके सुखी जीवन का राज क्या है?’
उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं रोज तीन पैकेट सिगरेट पीता हूं।
शाम को व्हिस्की और बढ़िया मसालेदार खाना खाता हूं।
और हां,
व्यायाम तो मैं कभी नहीं करता।’
मैं आश्चर्य से भर गया। मैंने फिर पूछा,
‘वैसे आपकी उम्र क्या होगी?’
बुजुर्ग ने जवाब दिया,
‘छब्बीस साल।’

Loading views...


तुम रख ना सकोगे मेरा तोहफा सभालकर
वरना
मै तुमको अभी दे दु अपने जिस्म से रूह निकाल कर

Loading views...


पत्नी: अगर मेरी शादी किसी “राक्षस” से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!
Awesome Reply:-
पति: पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है…!!

Loading views...

सामान बाँध लिया है मैंने भी अब बताओ दोस्त 😥,
वो लोग कहाँ रहते है जो कहीं के नहीं रहते।

Loading views...

अभी फेसबुक पर देख रहा था…
एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की फोटो अपलोड की और साथ
में लिखा…??
.
.
.
.
“AALLLUBBBUUU “.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कसम भगवान राम की समझने में बीस मिनट लग गये कि….
उसका मतलब था “I love you” 😁

Loading views...


बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही..
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ.!

Loading views...


यूपी में शिवसेना और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं!

यह झड़प वही संजीवनी है,

जिसकी तलाश में शिवसेना यहां आई थी!

अब महाराष्ट्र में फिर यूपी वाले पिटेंगे!

Loading views...

एक से टूटा तो दूसरे ✔ से जोड़ लेते हैं,
आजकल रिश्ते भी वाई फाई के नेटवर्क की तरह हैं.

Loading views...


Doctor to Female:
Kya aap delivery ke time..
bachche ke pita ko apne paas dekhna chahogi?

Female: Nahi, unhe mere pati pasand nahi karte.

Loading views...

कहा था ना मैने “सोच लो तुम”
जिन्दगी भर रिश्ते निभाना आसान नहीं होता..

Loading views...

ये साले आधार कार्ड वाले,
पता नहीं कौन सा कैमरा इस्तेमाल
करते हैं,
अच्छे खासे आदमी को भी शक्ति कपूर
बना देते हैं

Loading views...