Sub Categories

अध्यापक ने कक्षा में पूछा:
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?

केवल हमारे एडमिन ने हाथ खड़ा किया..

शिक्षक ने कहा: शाब्बास बीटा, बताओ?

एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!

Loading views...



~ Khushii Walii Raat Neend Nahi Aati Aur Ghum Walii Raat Kaun Sota Haii .. ‘

Loading views...

ये रिश्ते भी अजीब होते है बिना विश्वास के शुरू नही
होते.
और बिना धोखे के खत्म नही होते!

Loading views...

“मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं था…..
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुम नें …

Loading views...


याद उन्ही की आती है,
जिनसे दिल के तालुक हो……
हर किसी से मोहब्बत हो
ऐसा तो मुमकिन नहीं….!!

Loading views...

लाख बंदिशें लगा दे यह दुनिया हम पर,
मगर दिल पर काबू हम कर नहीं पायेंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी ज़िन्दगी का,
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे.

Loading views...


राशन की लाइन, बिल भराने की लाइन,
एडमिशन की लाइन, नौकरी के लिए लाइन,
इन सब के बाद नोट बदलवाने की लाइन…
बताओ हम लड़की को कब लाइन मारें😄😉😍

Loading views...


बच्चा- अम्मी 10 रूपए है…?
अम्मी- अपने अब्बू से ले लो..!!
बच्चा- अब्बू 10 रूपए दो…!!
अब्बू- अपने चाचू से ले लो…!!
बच्चा- चाचू Please मुझे 10 रूपए दे दो..
;;
चाचू- बेटा खुल्ले नही है अपनी चाची से ले लो
बच्चा- चाची आपके पास 10 रूपए है…?
चाची- हाँ है बेटा; दूँ क्या…??
;;
;;
;;
बच्चा- नही; अपनी कब्र में ले जाना सालो, कुल्फी वाला
तो चला भी गया…

Loading views...

Mera ‪waqt ‬ßadla hai,
‪Rutba ‬nahi,
Teri ‪Kismat ‬ßadli hai
‪Aukat ‬nahi..‪‬‪‬‪‬‪‬‪‬

Loading views...

टिचर : सबसे ज्यादा इज्जत किसके पास है…?

लडका : शक्ति कपूर प्रेम चोपडा गुलशन ग्रोवर के पास…

टिचर : वो कैसे…?

लडका : मेडम क्योकि इन्होने ही सबसे ज्यादा इज्जत लूटी है

Loading views...


Me~hii!!plz RT my tweet.

Girl~I Have a BF.

Me~ठीक है!! उसको भी बोल RT करने को।

Loading views...


जीवन मिलना यह भाग्य पर निर्भर है,
किंतु मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में
ज़िंदा रहना यह अपने कर्मों पर निर्भर है

Loading views...

Facebook की लड़कियों को मैसेज करने से बेहतर है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
किसी आवारा कुतिया को पत्थर मार लो।
पलट कर भोंकती तो है..

Loading views...


दुनिया में हर ‘मुसीबत’ का
एक बाप होता है..
.
.
.
.
.
.
.
.

जिसे सारे मर्द “ससुर” कहते हैं…

😜😜😜😜😡😡😡

Loading views...

पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक जाएगी..!
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट ही जाएगी.

Loading views...

नेता का बेटा अपने पिता से बोला, “पापा मुझे भी राजनीति में आना हैं, मुझे कुछ टिप्स दो।”

नेता: बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं।

“चलो पहला नियम समझाता हूँ”, यह कहकर नेता जी ने बेटे को छत पर भेज दिया और ख़ुद नीचे आकर खड़े हो गए।

नेता जी: छत से नीचे कूद जाओ।

बेटा” पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जायेंगे।

नेता जी: बेझिझक कूद जा, मैं हूँ ना, पकड़ लूँगा।

लड़के ने हिम्मत की और कूद गया, पर नेताजी नीचे से हट गए।

बेटा धड़ाम से ओंधे मुंह गिरा और कराहते हुए बोला, “आपने तो कहा था मुझे पकड़ोगे, फिर हट क्यों गए?”

नेता जी: ये हैं पहला सबक “राजनीति में अपने बाप का भी भरोसा मत करो।”..

Loading views...