आज एक विधवा भूखी औरत अपने दो भूखे बच्चों के साथ रेलवे लाइन पे पंहुंची … दोनों बच्चों को बांध के उसने रेल की पटरी पे रख दिया … उधर से ट्रेन धड़धड़ाती हुई आ रही थी … इंजन ड्राइवर ने हॉर्न बी बजाया ……..
इसके बाद क्या हुआ … देखते हैं ब्रेक के बाद …
शर्म करो न्युज चैनल वालो … आप लोकतंत्र का चौथा और सबसे मजबूत स्तंभ हो … और आप कर क्या रहे हो … ???
एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा…
नहीं… नहीं… घोड़े पर से मत उतर…
पागल मत उतर..
ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है।
कुत्ते की मौत मरेगा बेवकूफ।
पत्नी (किचन से)- कौन सी फिल्म देख रहे हो।
आदमीः हमारी शादी की DVD
टीचर- रामस्वरूप बीमार था, फलस्वरूप मर गया।
सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो।
.
चिंटू- मास्टर साहब अगर बीमार रामस्वरूप था,
तो फलस्वरूप क्यों मरा…??
.
टीचर- मूर्ख… इसका मतलब है रामस्वरूप बीमार हुआ,
परिणाम स्वरुप मर गया।
.
.
.
.
चिंटू- ले अब तीसरा मर गया…
साला जो बीमार है वो क्यों नही मर रहा।
टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,
टीटी – टिकट दिखा,
पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू – अबे सबूत यही है कि
मेरे पास टिकट नहीं है?