Sub Categories

*क्या खूब लिखा है किसी ने*
*बीते कल का अफसोस और आने वाले कल की चिन्ता,*
*दो ऐसे चोर हैं..*
*जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा ले जाते हैं।*
*””सदा मुस्कुराते रहिये””*

Loading views...



बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में,
अच्छा हुआ हम वक़्त पर निकल गए

Loading views...

तुम्हे क्या पता किस “दर्द” मे हूँ मैं !
जो कभी लिया ही नही,उस “कर्ज़” मे हूँ मैं

Loading views...

माँ वो होती है
जो चप्पल से पीटते हुए भी सोचती है कि,
.
.
.
.
कहीं आड़े-टेढ़े न लग जाए.

Loading views...


संता और
बंता दोनों टैक्सी ड्राइवर,
टैक्सी स्टैंड बैठे बातें
कर रहे थे
की तभी एक
विदेशी उनके पास
पहुंचा और उनसे
अंगरेजी भाषा में उनसे
कुछ पूछा.
संता बंता दोनों बेवकूफों की तरह
उस
विदेशी के चेहरे
को देखते रहे.
विदेशी समझ
गया कि दोनों को अंगरेजी नहीं आती.
अब उसने वही प्रश्न
उनसे स्पेन
कि भाषा स्पेनिश में
पूछा.
दोनों फिर
बेवकूफों की तरह
विदेशी का चेहरा देखते
रहे.
तीसरी बार
विदेशी ने वही प्रश्न
उनसे रूस
कि भाषा रशियन में
पूछा.
दोनों का वही हाल
रहा.
चौथी बार विदेशी ने
वही प्रश्न
उनसे
जर्मनी कि भाषा जर्मन
में पूछा.
दोनों फिर वैसे
ही उसका चेहरा ताकते
रहे.
आखिर तंग आकर
विदेशी चला गया.
संता ने बंता से कहा–”
यार बंता, हम
लोगों को भी अपनी भाषा के
अलावा कोई
दूसरी भाषा सीखनी चाहिए,
हमारे
काम आएगी.”
बंता ने एक जोर
का झापड़
संता को लगाया और
बोला–” साले,
उसको चार चार
आती थी,
उसके कोई काम आई.

Loading views...

एक बार की बात है, एक पागलखाने के सामने किसी इंजीनियर की कार पंचर हो गयी।

कार को रुकते देखकर पागलखाने की दिवार से झांकते हुए एक पागल ने पूछा, ‘ओ भाई साहब, क्या हुआ?’

इंजीनियर ने जवाब दिया, ‘कुछ नही’।

उस इंजीनियर ने कार से उतर कर पहिया बदलने के लिये पंचर वाले पहिये के चारो बोल्ट निकाले ही थे कि भैंसो का झुंड आ गया।

इंजीनियर उठ कर एक तरफ खडा हो गया।

जब भैंसे चली गयी वह वापिस टायर लगाने के लिये आ गया।

परंतु उसने देखा, चारो नट-बोल्ट गायब थे। वह परेशानी से इधर-उधर ढूढने लगा।

वह पागल तब तक वही खडा था। उसने फिर पूछा,:- ‘भाई साहब क्या हुआ’?

इंजीनियर ने फिर वही जवाब दिया, ‘कुछ नही’। फिर वह बोल्ट ढूढने लगा।

थोडी देर बाद पागल ने फिर पूछा:- ‘अरे,बताइये ना, क्या हुआ, मैं आपकी कुछ मदद करूँ क्या’?

इंजीनियर ने सोचा, ये पागल ऐसे ही दिमाग खायेगा, वह गुस्से से बोला:— ‘तुम जाओ भाई, मेरी कार के चारो बोल्ट गुम हो गये है, परेशान मत करो’।

पागल बोला:- ‘अरे, दिमाग नही है क्या? पागलो की तरह परेशान क्यो हो रहे हो, बाकी के तीन पहियो से एक-एक बोल्ट निकाल कर इस पहिये मे भी तीन बोल्ट लगा लो आगे जाकर दुकान से चार बोल्ट खरीद कर चारो मे एक-एक लगा देना।

इंजीनियर ने उस पागल से कहा:- “अरे वाह क्या आईडिया दिया है! पर तुम्हें पागल खाने में क्यों रखा है, तुम तो काफी अक्लमंद लगते हो.”

तब पागल बोला:- भाई साहब में पागल हूँ इंजीनियर नही

Loading views...


Zindgi me7 kaam aasan hai.
Aur muskil bhi. . .
1) dosti krna asan,
par nibhana muskil…
2) pyaar krna asaan par pana muskil…
3) Bharosa todna aasan par krna muskil…
4) yaad krna aasan par bhulana muskil…
5) jhut bolna aasan par sach sunana muskil…
6) kisi ko rulana aasan par hsana muskil…
7) kisi k bagair marna aasan par jina muskil…

Loading views...


एक सर्वे के अनुसार….

जो पुरुष,
फटी हुई अंडरवियर नहीं पहनते,
या
अंडरवियर फटते ही
तुरन्त नई खरीद लेते हैं..
.
उनके बाहर
अनैतिक संबंध होते हैं….l
.
जो फटी हुई अंडरवियर पहनते हैं,
.
वही असली चरित्रवान होते हैं…!!!

Loading views...

आज की पत्नियों को ये समझ नही आता कि क्या करें .
ख़राब कामवाली मिले तो खुद को काम करना पड़ता है
और अगर अच्छी मिले तो
.
.
पति काम कर जाता है.

Loading views...

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया, उसने बेल बजाई… उस समय दोस्त घर पर नहीं था..😍😍
.
.
दरवाजा 5 साल के बच्चे ने! खोला,
.
.
माँ ने किचन से ही बच्चे से पूछा – कौन है बेटा ?
.
.
बेटा – अंकल आये है, मम्मी…
.
.
मम्मी – कौन अंकल ?
.
.
अंकल भी जरा उत्सुक हुए, देखने कि, बच्चा उनका परिचय कैसे देता है ।
.
.
बेटे ने कहा – मम्मी वही अंकल आये है, जिनके जाने के बाद आप हमेशा पापा से कहती हैं, कि
.
.
“तुम्हारा ये भिखारी दोस्त हमेशा खाने के टाईम पर ही आ टपकता है.. भुक्कड़ कही का…🙀😳😜
.
.
मना करता जाता है और ठूँसते जाता है ।
.
.
और खाते समय सूअर जैसी चप-चप आवाज निकालता है ।”
.
.
अंकल तो वहीं बेहोश होकर गिरे…अभी तक होश में नही आऐ हैं…
😂😂😂😂😂😂😂
ज्ञान – बच्चों को झूठ बोलना भी सिखायें…

Loading views...


अब खा ले कुछ तू भी बहुत भूखी होगी,,,,
देख चाँद आया है फलक पर मोहब्बत बनकर ।।।

Loading views...


Ek Bus Mein Ladko & Ladkiyo Ki Team,
Antakshari Khelne K Liye Bani.
Girls:Hum Tumko Haraakar Dikhayenge.
Boys:Hum Haar Gye,Chalo Ab Dikhao..

Loading views...

मॉर्निग वॉक के प्रकार:
1- डॉ. के कहने से पहले जो टहलते है
उसे ” मॉर्निग वॉक ” कहते हैं।
2- डॉ. के कहने के बाद जो टहलते है
उसे ” वॉरर्निंग वॉक ” कहते हैं
3- जो अपनी पत्नी या पति के कहने पर
टहलने जाते है उसे डार्लिग वॉक कहते हैं
4- जो दुसरो की सेहत से जलन महसूस कर टहलने जाते हैं उसे” बर्निंग वॉक “कहते हैं
5- जो अपनी पत्नी के साथ टहलने के बावजूद दूसरी महिलाओं को मुड़ मुड़ कर देखते-देखते टहलते है उसे ” टर्निंग वॉक ” कहते है

Loading views...


Salesman: sir, cockroach k liye powder loge kya?
Santa: ” Nahi, hum cockroach ko itna laad-pyar nahi karte!
Aaj powder laga denge to kal sala DEO mangega!”

Loading views...

आंसू तेरे निकले तो,आंखे
मेरी हो,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन
मेरी हो,
खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी
गहेरी हो,
के सड़क पर लोग तुम्हे पिटे
और गलती मेरी हो….

Loading views...

यकीन नहीं होता फिर भी कर लेता हूँ…!!!
.
.
जहाँ इतने हुए..एक और फरेब हो जाने दो…!!!

Loading views...