Sub Categories

Roj kehti hun bhul jaungi use,
magar na jane kyun yeh baat roj bhul jati hun..!!

Loading views...



मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी _
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी..! –

Loading views...

एक मच्छर तूफान
मे फँसा हुआ था

रास्ते मे एक पेड़ मिला
मच्छर पेड़ से लिपट गया

जब तूफान निकल गया
तो मच्छर पसीना पोंछते

हुए बोला- अगर आज मै नही होता तो
ये पेड़ गिर ही जाता.!!

Loading views...

इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.

Loading views...


मेरी मोहब्बत #की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत #करते है हम.

Loading views...

एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया

👉वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद .

👉वो भी बीवी को बिना बताए : :

दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया :

बीवी: मेरे बाल देखो…

मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,

घर की हालत देखो….

मैं अभी तक गाऊन में हूँ,

और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती..

क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…

मुझसे बिना पूछे बोलो ? 😡😡

पति: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..

मैंने कहा पगले पहले एक *DEMO* तो देख ले….

Loading views...


इतना खुश रहो के साला गम बी कहे
गलती से मे यहा कहा आ गया।

Loading views...


मै नही जानता मै क्यो लिखता हूँ,
बस ये खाली कागज मुझसे देखे नही जाते

Loading views...

Mahobaat agar chehra dekh kar hoti ,
to yakeen mano tumhse na hoti

Loading views...


एक सयानी सास ने नई-नई आई बहू से पूछा : बहू, मान लो अगर तुम पलंग पर बैठी हो,

और मैं भी उस पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

बहू : तो मैं उठकर सोफे पर बैठ जाऊंगी।

सास : और अगर मैं भी आकर सोफे पर बैठ जाऊं तो क्या करोगी?

बहू : तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी।

सास : और अगर मैं भी चटाई पर आ जाऊं तो फिर क्या करोगी?

बहू : तो मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी।

सास (मजे लेते हुए आगे बोली) : और मैं जमीन पर भी तुम्हारे बगल में बैठ गई तो क्या करोगी?

बहू (खीझकर) : तो मैं जमीन में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ जाऊंगी।

सास : और अगर मैं गड्ढे में भी आकर बैठ गई तोसास ने नई बहू से पूछा,?

बहू : तो मैं ऊपर से मिट्टी डालकर सिलसिला खत्म कर दूँगी।

Loading views...


राहुल बाबा मोदी जी को अमिताभ बच्चन से अच्छा अभिनेता बता रहे हैं।
ये होता है बड़प्पन,
वरना बताने को तो वो खुद को चार्ली चैप्लिन से अच्छा कॉमेडियन बता सकते थे

Loading views...

सत्य जो लॉकडाऊन के दौरान सभी के सामने आए..

1. अमेरिका अब दुनिया का सबसे बेहतर देश नहीं रहा

2. चीन कभी विश्व कल्याण की नही सोच सकता

3. यूरोपीय देश उतने शिक्षित और सुधरे हुए नहीं जितना हम सोचते हैं

4. भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विश्व में सबसे ज्यादा है।

5. कोई पादरी, पुजारी या मौलवी एक भी रोगी को ठीक नहीं कर सकता, मारना और बचाना – सब प्रकृति के हाथ में है

6. स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस और प्रशासन कर्मी ही असली हीरो हैं ना कि क्रिकेटर और फिल्मी सितारे

7. बिना उपयोग के विश्व में सोना चाँदी और तेल का कोई महत्व नहीं।

8. पहली बार पशु एवम् पक्षियों को लगा कि यह संसार उनका भी है

9. तारे वास्तव में टिमटिमाते हैं यह विश्वास महानगरों के बच्चों को पहली बार हुआ

10. हम और हमारे बच्चे बिना ‘जंक फूड’ के भी जिन्दा रह सकते है।

11. साफ सुथरा और सादा जीवन जीना कोई कठिन कार्य नहीं है।

11. मीडिया केवल झूठ और बकवास की पोटली है

12. पैसे की कोई वैल्यू नही है

13. भारतीय अमीरों मे मानवता कूट-२ कर भरी हुई है

14. खराब समय को भारतीय सबसे बेहतरीन तरीक़े से संभाल सकते हैं ।

घर पर रहिए…….
सुरक्षित रहिये……
अपनी संस्कृति का पालन कीजिए.

Loading views...


पप्पू परफ्यूम की दुकान पर
पहुंचा😄🔋🔋🔋
.
दुकानदार से बोला, ‘आज मैं
गर्लफ्रेंड के घर डिनर
पर जा रहा हूं।…….
.
एक परफ्यूम देना बढिया
खुशबू वाला -🔋
.
एक परफ्यूम मिलने पर पप्पू
फिर बोला, ……😜
.
‘अच्छा,
एक और परफ्यूम दे दो।
उसकी बहन भी बड़ी
खूबसूरत
है।’🔋🔋
.
थोड़ी देर में फिर बोला😜
.
.
‘अच्छा एक और दे दो।
गर्लफ्रेंड की मां भी अभी
काफी जवान है।🔋🔋🔋
.
.
बहुत पैसा है उनके पास
इसलिए
सबको लाइन में रखा है।’
.😜😜😜😜😜
.
पप्पू -गर्लफ्रेंड के घर
डिनर पर पहुंचा और
जैसे ही लड़की के पापा
आए वह सिर झुकाकर
बैठ गया।
.😂😂😂😇😇😇
.
गर्लफ्रेंड ने कहा, ‘मुझे नहीं
पता था कि तुम इतने
शर्मीले हो।’
.😜😜😜😜
.
पप्पू -ने जवाब दिया, ‘मुझे
भी कहां पता था कि तुम्हारे
पापा की परफ्यूम की दुकान
है!’

Loading views...

खाना बना रही थी ना इसलिए गरम हूं,
ये केहकर एक माँ ने अपना बुखार छूपा लिया.

Loading views...

वाइफ : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ .. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये !
हस्बैंड : एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे

Loading views...