Sub Categories

~Yeh Zaroori Nahii Har Baat Woh Merii Samjhy,
Magar
Zaroori Haii K Woh Mujhe Kuch To Samjhy .. ‘

Loading views...



कुछ लोग जिंदगी में तकलीफ दूर करने आते हैं और बाद में कुछ तकलीफ बन जाते है …
इस वाक्य का केजरीवाल से सीधा संबंध है !

Loading views...

जब भी मैं हँसते हुए “phone” के तरफ देखता हूँ …*

*तो घरवाले को लगता है “सेटिंग” का मैसेज है..!!*
.

.

.

*अब उनको कौन बताए “single” लोग “चुटकुले” पढकर ही खुश रहते है..!!

Loading views...

उसने जाते हुए बड़े गुरूर से कहा “मुझे भुल
जाऔ”
हम भी दिल के नवाब है कह दिया ‘हो कौन
हो तुम’…..।।

Loading views...


मोदी जी आप केवल प्रेरित कर सकते हैं BJP को वोट देने के लिए,

लेकिन राहुल गांधी मजबूर कर देता है BJP को वोट देने के लिए

Loading views...

यदि आपको लगे कि…
आपकी इज्जत कम हो गई है
तो..

तुरंत किसीकी लूट लें…

शक्ति कपूर.

Loading views...


ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट-टूट कर बिखरने की हिम्मत नहीं रही…

Loading views...


लड़की ने लडके से पूछा-क्या तुम्हारे पास मारूति कार है?
लड़का-नहीं।
लड़की -क्या तुम्हारे पास फ्लैट है?
लड़का-नहीं।
लड़की-क्या तुम्हारे पास नौकरी है?
लड़का-नहीं।
और फिर ब्रेक अप।
लड़की लड़के को छोड़ कर चली गयी।
लड़का उदास हो गया और सोचने लगा –
जब मेरे पास पाँच-पाँच बी एम डब्लयू कार हैं तो मुझे मारूति की क्या जरूरत ?
जब मेरे पास खुद का इतना बड़ा बंगला है तो मुझे फ्लैट की क्या जरुरत?और
जब मेरे पास 500 करोड़ सालाना टर्नओवर का अपना बिजनेस है और 400 लोग मेरे यहाँ नौकरी करते हैं तो फिर मुझे नौकरी की क्या जरूरत?
आखिर वो मुझे क्यो छोड़ गयी??
Moral…
[1] -बिना पूरी बात जाने जल्दीबाजी में कोई फैसला ना करे।
[2]-सबको अपने स्टैन्डर्ड से ना परखें हो सकता है, वो आपकी सोच से ज्यादा बड़ा हो

Loading views...

आजकल जिनके घर शादी होती है वो भी अलग वाहट्सएप्प ग्रुप बनाने लगे हैं !! 😍

चाय बन गयी है, सब आ जाओ !

फेरे चालू हो गए !

मौसा जी मंडप में पहुंचो ।

मामाजी.!!! दूल्हे का कोट कहाँ है..???

इसी बीच….!!
फूफाजी_लेफ्ट…….!!!😂😂

क्यों कि, उनको किसी ने अभी तक पूछा नहीं….

Loading views...

हम क्यों ग़म करें गर वो हमें ना मिले..
अरे ! ग़म तो वो करें जिसे हम ना मिले…

Loading views...


लाख दलदल हो , पाँव जमाए रखिये
हाथ खाली ही सही,
ऊपर उठाये रखिये;
.
.
कौन कहता है छलनी में,
पानी रुक नही सकता;
बर्फ बनने तक, हौसला बनाये रखिये ।

Loading views...


वो आईने को भी हैरत में डाल देता है ….
किसी किसी को खुदा ये कमाल देता है

Loading views...

एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD
देख रहा टीवी पर…
बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल
नचवायेगे ….!
पिता- हरामखोर… ये तेरी बुआ और
मौसी है।

Loading views...


Pyaar ke bo bade Nibhaye bhi na gaye,
pyaar me char ansu bahaye bhi na gaye,
Shyad hamare hi pyaar me kuch kami thi,.
jo unki mehfil me bulaye bhi na gaye

Loading views...

एक लङकी बस
में सफर कर रही थी
और
उसके पेट में जबरजस्त गैस बन गयी
और
इत्तेफाक से गाना बहुत जोर से बज रहा था
और
उस लङकी ने भी
बड़े ही शातिराना अंदाज़ में
गाने की धुन से धुन मिलाते हुए
गैस रिलीज़ कर दी
की 😂😂😎😎😂😂
किसी को पता भी ना चला
और
ऐसा बार-बार करती रही
क्यों की गाना तो बज ही रहा था
और
वो उसी की आड़ में
ताल से ताल मिलाते हुए
लय से लय मिलाते हुए
उस्तादी से गैस रिलीज करती रही
और
किसी को कानो कान खबर भी
ना हुई
😧😧
पर
जब वो उतरने लगी तो उसने देखा की
सारे पैसेंजर उसको गुस्से से घूर रहे थे …….
तब
अचानक उसे याद आया की
.
.
.
.
.
.
.
..
गाना तो सिर्फ उसके हेडफोन
पर बज रहा था
बाकी बस में तो शान्ति थी .!

Loading views...

पंजाबी : आज हमारे मुन्ने ने
पहली बार आधा शब्द बोला !!
पड़ोसी : क्या बोला ??
पंजाबी : बहन

Loading views...