Sub Categories

मीठी यादों के साथ गिर रहा था,
पता नहीं क्यों फिर भी मेरा वह आँसु खारा था.



एक सफ़र ऐसा भी होता है दोस्तों,
जिसमें पैर नहीं दिल थक जाता है…

छोटा सा सपना है मेरा,
जो रोटी में खाऊ वो तू बनाये..

कहीं ज़िद पूरी, कहीं जरूरत भी अधूरी…
कहीं सुगंध भी नहीं, कहीं पूरा जीवन कस्तूरी…!!


जितना बड़ा संघर्ष होगा,
jeet उतनी ही शानदार होगी !!

“मेरा हर पल ��सुंदर है…,

जब से तू इस दिल ❤के अंदर है.


छोड़ भी दूँ तो कैसे, मै फ़्लर्ट करना…
किसी की जान बसती है, फ़्लर्ट में मेरी.


शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है,

सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.!!

WhatsApp हो या ज़िंदगी,
लोग हमेशा status ही देखते हैं।


कई सितारों को मैं जानता हूँ बचपन से
कहीं भी जाऊँ मेरे साथ-साथ चलतें हैं


दाग़ तो रूह पर भी आ जाता है,
जब दिलों में दिमाग़ आ जाता है

तुम जिंदगी की वो कमी हो ,
जो जिंदगी भर रहेगी !!!


मैंने वहा भी तुझे मांगा हैं
जहाँ लोग खुशी मांगते हैं….

जब नफ़रत करते करते थक जाओ..।
तो एक मौका प्यार को भी दे देना।।.

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है ,,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!