Sub Categories

काजल ज़रूरी है तुम्हारी आँखों को,
मेरी आँखों को डूबने की हद्द पता रहती है..



अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी

मै तुम्हारी वो याद हूँ..
जिसे तुम अक्सर भुल जाते हो…..

! वो अब भी आती है ख्वाबों में मेरे..
ये देखने की मैं उसे भूला तो नहीं…..!!


एक छोटी पेंसिल एक विशाल याद्दाश्त से कहीं बेहतर है

मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना …
बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना


अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे, उसे नजर अंदाज रखो…


सब आ गए ना 2017 में?😝😝😝😂😂😂
कोई छूटा तो नहीं

सब मशरूफ थे नया साल मनाने में
मैंने मेरी रूठी खुशियों को मना लिया..

जिन्हें प्यार नहीं रुलाता
उन्हें प्यार की निशानियाँ रुला देती हैं.


मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया एक दिन
बोला बन्दा तू ठीक है मैं ही ख़राब चल रहा हूँ


स्कूल की बस रोज़ सुबह इमारत के नीचे हॉर्न बजाती है ….
.
.
यूं लगता है जैसे…. ज़िन्दगी वापस बुलाती है.🙂😐
😊

मैं परेशान था उसकी ख़ातिर,
औऱ वो दिल पे हाथ थाम के बैठी थी !!


पी लिया करते हैं जीने की तमन्ना में कभी,
डगमगाना भी ज़रूरी है संभलने के लिए।

मुझे महोब्बत है तेरे मन से..
न तेरी खूबसूरती से न लिबास से..