जरा सोचिए – विज्ञान हमे कहाँ ले आया ?
#पहले :-वो कुँए का मैला कुचला पानी पीकर भी 100 वर्ष जी लेते थे
#अब :- RO का शुद्ध पानी पीकर 40 वर्ष में बुढे हो रहे है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :- वो घाणी का मैला सा तैल खाके बुढ़ापे में भी मेहनत कर लेते थे।
#अब :-हम डबल-ट्रिपल फ़िल्टर तैल खा कर जवानी में भी हाँफ जाते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :-वो डले वाला नमक खाके बीमार ना पड़ते थे।
#अब :- हम आयोडीन युक्त खाके हाई-लो बीपी लिये पड़े है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :-वो नीम-बबूल कोयला नमक से दाँत चमकाते थे और 80 वर्ष तक भी चब्बा-चब्बा कर खाते थे
#अब :-कॉलगेट सुरक्षा वाले रोज डेंटिस्ट के चक्कर लगाते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :- वो नाड़ी पकड़ कर रोग बता देते थे
#अब :-आज जाँचे कराने पर भी रोग नहीं जान पाते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :- वो 7-8 बच्चे जन्मने वाली माँ 80 वर्ष की अवस्था में भी खेत का काम करती थी।
#अब :- पहले महीने से डॉक्टर की देख-रेख में रहते है फिर भी बच्चे पेट फाड़ कर जन्मते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :-काले गुड़ की मिठाइयां ठोक ठोक के खा जाते थे
अब :- खाने से पहले ही सुगर की बीमारी हो जाती है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :-बुजर्गो के भी घुटने नहीं दुखते थे
#अब :-जवान भी घुटनो और कन्धों के दर्द से कहराता है

Loading views...



Mai to chirag hu tere aashiyane ka,
Kabhi na kabhi to bujh jaunga,
Aaj shikayat hai tujhe mere ujaale se,
Kal andhere me bahut yaad aaunga…

Loading views...

वादे वफा के करते हो और
चाहत जिस्म की
अगर ये मोहब्बत है तो…
तो हवस क्या है….?

Loading views...

~Tabiyat Bhi Theek Thi,
Dil Bhi Be-Qaraar Na Tha,
Yeh Tab Ki Baat Hai,
Jab Kiisi Se Pyar Na Tha .. ‘

Loading views...


कोई मेरी नींद से कहे की
मेरे साथ समझौता कर ले….
क्यों की वो “लवप्रीत ” से
बहुत दूर जा चुकी हैं…
जिसके लिए मैं रात – रात
भर जागा करता था…..

प्रीत
मरजाणा

Loading views...

KitnA MushkiL HaI YeH ZindagI Ka SafaR KhudA Ne MARNA Haram KiyA HaI, LogoN Ne JEENA.

Loading views...


दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टुट के फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है,
दुर तक चलो फकीरा किसी के साथ अगर,
तन्हा लोट के आना कितना मुश्किल है…

Loading views...


हमसे पहले भी कोई था,
हमारे बाद भी कोई होगा
ना रहेंगे हम भी तो,
किसी को कोई गम ना होगा…!

Loading views...

~Bas Ek RaaT Mulaqat Ka Hua Wada,
Wo Din Or Aj ka Din Neend Phir Nahi Ayi .. ^

Loading views...

-Hum Mein Toh Khaiir Himmat Haii Dard Sehney Kii,
Tum Itne Dukh Detey Ho Thakk Toh Nahi Jaatey?

Loading views...


~ मिलता ही नही तुम्हारे जैसा कोई और इस शहर मै,
हमे क्या मालूम था कि तुम एक हो और वो भी किसी और के .. ^

Loading views...


वैसे मैं तो ठीक हूँ उसके बिछड़ जाने से…
पर बस दिल का ही भरोसा नीं,
साला कहीं धड़कना ही न छोड़ दे |

Loading views...

वो बात क्या करू जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करू जिसमे असर ही न हो.
कैसे कह दू आप को लग जाए मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो.

Loading views...


मुझे मोहब्बत हैँ तुम्हारे जिस्म से,
ये ख्याल भी तुम्हेँ कैसे आया….
उस दिन लौट आना ऐ हसीन,
जब जिस्म का साथ छोङ दे तुम्हारा साया…..

Loading views...

मैं अपने हौसले को यक़ीनन बचाऊँगा..
घर से निकल पड़ा हूँ तो फिर दूर जाऊँगा…बादल को दे के दावतें इस फ़िक्र में हूँ मैं
कागज़ के घर में उसको कहाँ पर बिठाऊँगा.

Loading views...

भाग्य लिखने वाले तुझे एक मशवरा है मेरा
कुछ अच्छा ही लिख दिया कर,
बुरे के लिये तो अपने ही बहुत है…

Loading views...