Zindgi Dene wale Marta Chod Gaye,
Apnapan Jatane wale Tanha Chod Gaye,
Jab Padi Jarurat Hume Apne Humsafar Ki,
Wo Jo Saath Chalne wale Apna Rasta Mod Gaye

Loading views...



नाराज़गियों को कुछ देर चुप रह कर मिटा लिया करो,
.
ग़लतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं.

Loading views...

अपने अंदर ही सिमट जाऊँ तो ठीक ,
मैं हर इक रिश्ते से कट जाऊँ तो ठीक…
थोड़ा थोड़ा चाहते हैं सब मुझे,
मैं कई टुकड़ॊं में बँट जाऊं तो ठीक…

Loading views...

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं;

फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं;

और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए;

जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।

Loading views...


-Wohi Ranjishen
Wohi Hasrateiin
Na Hi Dard’E-Dil Mein Kami Huyii
Ajab Si Hai Meri Zindagi.
Naa Guzar Saki
Naa Khatam
Huyii .. ‘

Loading views...

~ Kabhi Munasib Ho To Hum Se Bhi Hum-Kalam Hona ..
Suna Hai Wafa Ki Batain Bohat Karte Ho .. ^

Loading views...


हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम……
कि तू नहीं था तेरे साथ एक दुनिया थी….

Loading views...


जो छलक न पाए ‘आँसू’ … उन्हें ‘बेबसी’ समझना …
जो छलक जाए, उन्हें मेरी ‘बेसब्री’ समझना ।।

Loading views...

~ मैने ही तो मांगी थी, उसके लिए
खुशी की दुआ
मेरे बगैर अब वो खुश है,
तो फिर जलन कैसी .. ^

Loading views...

गलत सुना था कि,
इश्क आँखों से होता है.
दिल तो वो भी ले जाते है,
जो पलकें तक नही उठाते

Loading views...


अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे तो दिल से
ऐसी दुआ कर दो
के तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाए और मेरी ज़िन्दगी भhi

Loading views...


“मजबूरियों के नाम पर दामन चुरा गये,
वो लोग जिन की मोहब्बतों में दावे हजार थे ।”

Loading views...

सॉरी बोलने से कुछ नहीं,
होता
.
.
जो बात दिल पे लगती हैं ना,
वो आसानी से भुलाई नहीं जाती,”।।

Loading views...


अगर ये चाहा होता की तू मुझे ही मिले तो शायद ये खुदगर्जी होती……
हमने इसीलिए सिर्फ ये चाहा की तू उसे मिले जिसे तू अपने दिलोजान से चाहे………
हमारा क्या है…….हम तो तुम्हे देखकर ही बहुत खुश है…….
लेकिन आंको में पानी ही पानी है ओर दिल में थोडा दर्द तो थोडा सुकून है……….
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢

Loading views...

दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.

बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की…

ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर हो रहा है.

Loading views...

Nahi Rehta Koi Shakhs Adhoora Kisi Cheez Ke Bina …
Waqt Guzar Hi Jata Hai Kuch Pakar Bhi Kuch Kho kar Bhi

Loading views...