छोड़ दो मुड़कर देखना उनको,जो तुमसे दूर जाया करते हैँ…

जिनको साथ नहीं चलना होता,वो अक्सर रूठ जाया करते हैँ…

Loading views...



हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार ज़िन्दगी तोह बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.

Loading views...

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!

Loading views...

Duniya Mein Tere Ishq Ka Charcha Na Karenge,
Mar Jayenge Lekin Tujhe Ruswa Na Karenge,
Qurban Karenge Kabhi Dil, Jaan Kabhi Sadqe,
Tum Apna Bana Logi To Kya Kya Na Karenge,
Gustakh Nigaahon Se Agar Tumko Gila Hai,
Hum Door Se Bhi Ab Tumhe Dekha Na Karenge.

Loading views...


एक सवाल था दिल में, जवाब चाहती हूँ!
उलझी हूँ थोड़ी, एक आस चाहती हूँ!
की क्या हो हर बार, बार-बार जो तुम मुझे निराश करते रहो,
हर आस को मेरी तारतार करते रहो!
मैं फिर तुम्हारे एक इशारे पे दौड़ी चली आऊँ,
तुम कहो तो रोयुं, तुम कहो तो मुस्काऊँ!
की क्या हो जो तुम हर बार मुझे गिनाते रहो गलतिया मेरी,
सुनाते रहो बातें जो तीर सी हो तीखी,
मैं फिर भी हर बार वो तीखा स्वाद भूल जाऊं,
तुम दो एक आवाज़, मैं दौड़ी चली आऊँ!
क्या हो, जो हर बार तुम वजह दो मुझे दूर जाने की,
कोई कोशिश न छोड़ो मुझे रुलाने की,
मैं फिर भी हर बार तुम्हारी तरफ खींची आऊँ,
रब दे ज़िन्दगी जितनी भी,
उसकी हर सांस तेरे नाम लिख जाऊँ,
और फिर एक रोज,
आखिर मान लो हार तुम भी,
भूला के पिछली बातों को तुम मेरे पास लौट आओ!
और, मैं लेलू बदला तुमसे उस वक़्त!
हमेशा के लिए तुम्हे छोड़ कहीं दूर चली जाऊँ,
जहाँ से न खबर मिले मेरे आने की,
का अक्स मिले कोई,
वो दुनिया जहाँ से कोई वापस नहीं आता!
क्या हो?!
तुम मुझे पल-पल मारने की कोशिश करो,
और हर कोशिश का बदले मैं तुम्हें जीते जी मार जाऊँ!
बस एक सवाल था मेरे दिल में,
इसका जवाब चाहती थी!
क्या हो?!
जो एक रोज, बिन बताये ऐसा कर जाऊं!!
क्या हो?!

Loading views...

* Mujhey Guman Hai K Chaha Hai Bohut Zamanay Ne Mujhey,
Main Azeez To Sab Ko Hon Magar . . .
Zaroraton Ki Tarah..!

Loading views...


मैंने खुदा से पूछा क्यों तू छीन लेता है
हमेशा “मेरी पसंद”
वो हंस कर बोला”मुझे भी पसंद है तेरी हर
पसंद”…!!!!

Loading views...


Hum Toh Be-jaan Cheezo Se Bhi Wafa Karte Hain
Tujh mein Toh Phir Bhi Meri Jaan Basi hain…!!

Loading views...

इस तरह से लूटा है हमें
इश्क-ए-तमन्ना नें,
कि ज़िन्दगी भी छीन ली और जान
से भी नही मारा …!!

Loading views...

ऐ मेरा जनाज़ा उठाने वालो,
देखना कोई बेवफा पास न हो👧
अगर हो तो उस से कहना,
आज तो खुशी का मौका है,
उदास न हो! 😉

Loading views...


मुद्दते हो गई चुप रहते..
कोई सुनता तो हम भी कुछ कहते…!!!

Loading views...


Mere Sath Mukhlis Na
Woh Thi Kabhi
Na Hain Abhi
Nahi Hony Kabhi,,,
~~ ~~ ~~
Fazool Hai Un Se
Umeed Lagana
Dill Ko Satana
Khud Ko Rulana…

Loading views...

किसी ने युंही पुछ लिया हमसे
की दर्द की कीमत क्या है,

हमने हंसते हुए कहा,
पता नहीं….
कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है

Loading views...


जो ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं बनते
वो शायरी बन कर रह जाते हैं
जो एहसास मुक्कमल नहीं होते
वो पलकों में ख्वाब सजाते है

Loading views...

~Aaj Ki Shaam Bhii Qayamat Kii Tarha Guzrii,
Na’Jane Kya Baat Thii Har Baat Pe Tum Yaad Ay .. ‘

Loading views...

वो बात क्या करू जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करू जिसमे असर ही न हो.
कैसे कह दू आप को लग जाए मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो.

Loading views...