Sub Categories

मुझे आज भी उसकी शिद्दत रोने नही देती,
कहती थी मर जायेंगें तेरे आँसुओं के गिरने से पहले



धमकियाँ देता है और वो भी जुदाई की,
मुहब्बत में भी देखो बदमाशियाँ मेरे यार की___

अजीब सी नींद मेरे नसीब में लिखी हे ….
पलके बंद होती हे तो दिल जाग जाता हे

अब कहा जरुरत है हाथों मे पत्थर उठाने की,
तोडने वाले तो जुबान से ही दिल तोड देते हैं


उसे अपना कहने की बड़ी तमन्ना थी दिल मे,
इससे पहले बात लबो पर आती वो गैर हो गये ॥

मैं उसका हूँ ये तो सारी दुनिया जान चुकी है,
वो किसकी है ये सवाल मुझे सोने नही देता ॥


हमारे कत्ल के लीऎ तो मीठी जुबांन ही काफी है…
अजिब शक्स थे वो जो खंजर तलाश रहे थे..!


हाथ मे बस एक ‘बासुँरी’ कि कमी है वरना,
गोपिया हमने भी कई ‘फसाई’ है..!!

सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे…

कभी मुझको साथ लेकर, कभी मेरे साथ चलकर…!
वो बदल गया अचानक, मेरी जिंदगी बदल कर…!!


कोई चेहरे का दीवाना, किसी को तन की तलब!!
अदाएं पीछा करवाती हैं, मोहब्बत कौन करता है


असल मे वही जीवन की चाल समझता है
जो सफर की धुल को भी गुलाल समझता है

ताल्लुक अगर हो तो रूह से रूह का होना चाहिए
दिल तो अक्सर एक – दुसरे से भर जाया करते है


कल जिनकी खातिर तोड दी थी हमने सारी हदे
आज उन्होने ही कह दिया जरा हद मे रहा करो

बादशास की गली मे आकर कभी पता नही पूछा करते
.
गुलामो के झुके हुए सर खुदबखुद रास्ता बता देते है

असल मे वही जीवन की चाल समझता है
जो सफर की धुल को भी गुलाल समझता है