Sub Categories

~Hum To Agaaz’E-Mohabbat Mein Hi Lutt Gy,
Log Toh Kehte The Ke Anjaam Bura Hota Haii .. ‘

Loading views...



जब वो गोबर फेंकने जाती थी तो हम उसे देखते थे
फिर ??
.
.
.
.
फिर क्या
उसके बाप ने भैंस हि बेच दी
साला लव स्टोरी हि खत्म

Loading views...

जो लड़कियां Real में Cute हुआ करती थी वो तो सारी Tik_Tok पर चली गई

और जो भूतनी Type की है वो अभी भी FB , Whatsap, Telegram पर पैर पसारे बैठी है

Loading views...

शादी के 2 दिन बाद आदमी,

अपनी बीवी को जिस ब्युटीपार्लर में दुलहन बनाया गया था, वहा गया ।

और पार्लर वाली मैडम को iPhone X का डिब्बा गिफ्ट में दिया…

और Thanks भी बोला…

मैडमने खुशी-खुशी उस डिब्बे को खोला तो

उसमें से पुराना वाला नोकिया 1100 निकला, और उसके नीचे चीट्ठी भी लीखी हुई थी –

“सेम फीलींग्स”

Loading views...


मंजिलो से गुमराह कर देते हैं कुछ लोग
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छी बात नही !!

Loading views...

Aana jo meri qabar pe to ghairo’n ko na laana,
Murdo’n ko hamare jhaan jalaaya nahi karte..

Loading views...


एक आदमी की पत्‍‌नी को किडनैप कर किडनैपर ने उसे कॉल किया..
किडनैपर (आदमी से)- अगर तुमने आज रात तक 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो हम तुम्हारी पत्‍‌नी को मार देंगे!
पति खामोश रहा
अगले दिन किडनैपर ने उसे फिर कॉल किया..
किडनैपर- अगर आज रात तक तुमने हमें 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो हम तुम्हारी पत्‍‌नी को वापस छोड़ जाएंगे!
आदमी- पैसे बोल पैसे, डराता क्यों है

Loading views...


एक मारवाड़ी शेठ bmw गाड़ी में बैठ कर ड्राइव कर रहे थे और एक हाथ स्टेरिंग पर था एक हाथ मोबाइल को पकड़कर बात कर रहे थे कि तभी पीछे से एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी और ट्रक आगे बढ़ गया …..😦
.
शेठ जी ने 100 नंबर पर फोन किया पुलिस आई शेठ जी चिल्लाते हुए पुलिस वाले से बोले …..🙃
.
“देखो उस ट्रक वाले ने मेरी इतनी महंगी bmw गाड़ी का दरवाजा तोड़ दिया तुम्हें पता यह दरवाजा भी दो लाख का है 😎”
.
पुलिस वाला बोला– ——-” सेट जी आपको पता आपके साथ क्या हुआ है आपका एक हाथ आपके शरीर से कट चुका है और आपको अपनी bmw की दरवाजे की पड़ी है “😂
.
शेठ जी—– “मेरे झूलेलाल मेरी rolex घड़ी भी गई”

Loading views...

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है ,
तोड़ने वाले को नहीं।

Loading views...

पहले मैं सोचता था कि दारू पीना बुरी बात है… 🤔
















फिर मैंने सोचना ही छोड़ दिया

Loading views...


Pappu: Dekho.. Main Chahe Jaisa Bhi Hoon..
Par Baccha Ek Dum Sunder Hona Chahiye..
Wife: Dekho Ji.. Choice Is Yours.. Baccha Yaa
Toh Sunder Hoga Yaa Aap Ka Hoga 😀

Loading views...


पप्पू एक दिन अपनी girlfriend
को लेकर पिज़्ज़ा हट में गया। पप्पू : क्या
लोगी?
Girlfriend :खिचडी मंगवा लो।
.
.
.
.
.
.
.
वेटर हँसते हुए बोला, “सरकारी स्कूल की
लड़कियां पटाओगे तो ऐसा ही होगा

Loading views...

बुद्ध अपने शिष्यों के साथ बैठे थे। एक शिष्य ने पूछा- “कर्म क्या है?”
बुद्ध ने कहा- “मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ।”
एक राजा हाथी पर बैठकर अपने राज्य का भ्रमण कर रहा था।अचानक वह एक दुकान के सामने रुका और अपने मंत्री से कहा- “मुझे नहीं पता क्यों, पर मैं इस दुकान के स्वामी को फाँसी देना चाहता हूँ।”
यह सुनकर मंत्री को बहुत दु:ख हुआ। लेकिन जब तक वह राजा से कोई कारण पूछता, तब तक राजा आगे बढ़ गया।
अगले दिन, मंत्री उस दुकानदार से मिलने के लिए एक साधारण नागरिक के वेष में उसकी दुकान पर पहुँचा। उसने दुकानदार से ऐसे ही पूछ लिया कि उसका व्यापार कैसा चल रहा है? दुकानदार चंदन की लकड़ी बेचता था। उसने बहुत दुखी होकर बताया कि मुश्किल से ही उसे कोई ग्राहक मिलता है। लोग उसकी दुकान पर आते हैं, चंदन को सूँघते हैं और चले जाते हैं। वे चंदन कि गुणवत्ता की प्रशंसा भी करते हैं, पर ख़रीदते कुछ नहीं। अब उसकी आशा केवल इस बात पर टिकी है कि राजा जल्दी ही मर जाएगा। उसकी अन्त्येष्टि के लिए बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी खरीदी जाएगी। वह आसपास अकेला चंदन की लकड़ी का दुकानदार था, इसलिए उसे पक्का विश्वास था कि राजा के मरने पर उसके दिन बदलेंगे।
अब मंत्री की समझ में आ गया कि राजा उसकी दुकान के सामने क्यों रुका था और क्यों दुकानदार को मार डालने की इच्छा व्यक्त की थी। शायद दुकानदार के नकारात्मक विचारों की तरंगों ने राजा पर वैसा प्रभाव डाला था, जिसने उसके बदले में दुकानदार के प्रति अपने अन्दर उसी तरह के नकारात्मक विचारों का अनुभव किया था।
बुद्धिमान मंत्री ने इस विषय पर कुछ क्षण तक विचार किया। फिर उसने अपनी पहचान और पिछले दिन की घटना बताये बिना कुछ चन्दन की लकड़ी ख़रीदने की इच्छा व्यक्त की। दुकानदार बहुत खुश हुआ। उसने चंदन को अच्छी तरह कागज में लपेटकर मंत्री को दे दिया।
जब मंत्री महल में लौटा तो वह सीधा दरबार में गया जहाँ राजा बैठा हुआ था और सूचना दी कि चंदन की लकड़ी के दुकानदार ने उसे एक भेंट भेजी है। राजा को आश्चर्य हुआ। जब उसने बंडल को खोला तो उसमें सुनहरे रंग के श्रेष्ठ चंदन की लकड़ी और उसकी सुगंध को देखकर बहुत प्रसन्न हुआ। प्रसन्न होकर उसने चंदन के व्यापारी के लिए कुछ सोने के सिक्के भिजवा दिये। राजा को यह सोचकर अपने हृदय में बहुत खेद हुआ कि उसे दुकानदार को मारने का अवांछित विचार आया था।
जब दुकानदार को राजा से सोने के सिक्के प्राप्त हुए, तो वह भी आश्चर्यचकित हो गया। वह राजा के गुण गाने लगा जिसने सोने के सिक्के भेजकर उसे ग़रीबी के अभिशाप से बचा लिया था। कुछ समय बाद उसे अपने उन कलुषित विचारों की याद आयी जो वह राजा के प्रति सोचा करता था। उसे अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ऐसे नकारात्मक विचार करने पर बहुत पश्चात्ताप हुआ।
यदि हम दूसरे व्यक्तियों के प्रति अच्छे और दयालु विचार रखेंगे, तो वे सकारात्मक विचार हमारे पास अनुकूल रूप में ही लौटेंगे। लेकिन यदि हम बुरे विचारों को पालेंगे, तो वे विचार हमारे पास उसी रूप में लौटेंगे।
यह कहानी सुनाकर बुद्ध ने पूछा- “कर्म क्या है?” अनेक शिष्यों ने उत्तर दिया- “हमारे शब्द, हमारे कार्य, हमारी भावनायें, हमारी गतिविधियाँ…”
बुद्ध ने सिर हिलाया और कहा- *”तुम्हारे विचार ही तुम्हारे कर्म हैं।”*

Loading views...


अक्सर वक्त पडने पर वो ही साथ छोडते है…
जिनपर सबसे ज्यादा भरोसा होता h

Loading views...

पति – देखो, बाहर बारिश हो रही है।
पत्नी – सोचना भी मत, घर में बेसन नहीं है।
.
प्याज़ बहुत महंगे है और आज बाई भी नहीं आयी है, इसलिए सारे बर्तन जूठे पड़े हैं।
.
पति – Hmmm..
पत्नी – और हाँ , अब ये मत कह देना कि चलो एक ग्लास और आइस दे देना.. अब बच्चे बड़े हो गये है, ये सब अब घर में बिलकुल नहीं चलेगा।
.
.
.
पति कि तरफ गौर से देखते हुए वो थोड़ा रुक गयी और बोली.. मेरी तरफ तो देखना भी मत, मेरी कमर में वैसे ही दर्द हो रहा है।

Loading views...

अब तो अफरीदी को IPL में खिला लो कोई…

बेचारे ने इतना तक बोल दिया कि

पाकिस्तान खुद अपने लोग संभाल नहीं पा रहा कश्मीर लेकर क्या करेगा😜

Loading views...