Sub Categories

When guys get jealous, it’s kinda cute. When girls get jealous, World war III is about to start.

Loading views...



कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए…

Loading views...

पत्नी: अगर मेरी शादी किसी “राक्षस” से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!
Awesome Reply:-
पति: पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है…!!

Loading views...

दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तडपाओगे,
एक कान के नीचे लगा दूंगा तो पल में सुधर जाओगे !!

Loading views...


बीवी- ये लो रायता
पति- ये काली बूंदी का रायता पहली बार खाया है…
बीवी- बकरी की शर्त थी कि अगर दही उसके दूध से बनाया गया…
तो बूंदी भी उसी की होनी चाहिये !

Loading views...

यदि आपका वजन पृथ्वी पर *1OO KG*.है
तो मंगल ग्रह पर यह *38 KG* होगा
और
चाँद पर मात्र *16.6 KG*.
मतलब
आप मोटे बिलकुल नहीं हैं,बल्कि आप गलत ग्रह पर है।
खानपान बिलकुल न बदले,ग्रह बदले।।

ISRO द्वारा जनहित में जारी..

Loading views...


“आपने एक नाकाम बिज़नेसमैन अनिल अंबानी को इतनी महत्वपूर्ण डील कैसे दे दी?”- राहुल गांधी

भाई ये भारत है, यहाँ 35-40 चुनाव हारने वाले लौंडे को राष्ट्रीय पार्टी ने अपना अध्यक्ष मान लिया है..

अनिल अंबानी तो फिर भी ठीक है।

Loading views...


“Kabhe be wajha yun he baras parti hain ankhen”
“Oudas hone ka koi sabab nahe hota”

Loading views...

SaNTa Ne
eK AaDMi Ko
TaMaCha MaR DiYa.!

AaDMi-MaiNe
Kya GaLTi Ki ? –
SaNTa-TuM SaaLe
GaLTi KaRo
UsKe LiYe
HuM iNTeZaaR ThoDi KaReNGe

Loading views...

SANTA Ne Ladki Dekh Ke Arz
Kiya
.
.
.
. .
.
.
Tere Smile Me Kya Chamak Hai.
.
. .
Wah Wah
.
.
.
. .
Tere Smile Me Kya Chamak
Hai ????
.
.
. .
.
Ladki Boli
.
.
. .
.
.
Bhaiya Yahi To Baat Hy
Mere Toothpste Me NAMAK
Hai…. :p 😀

Loading views...


एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया ।
📞लड़की – क्या आप शादीशुदा हैं ?
आदमी – नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की – तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी ।
📱
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल आया ।

लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी – हाँ, पर आप कौन ?
लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है ।
लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस तू घर आजा ।

Loading views...


Wo SaAth Tha To Mano Jjannat Thi Zindagi
Ab To Har Saans Zinda Rahne Ki Wajah Poochti Hai !!

Loading views...

Zamane se suna tha ki mahobbat haar
jati hai,
Jo chahat ek tarfa ho wo chahat maar
jati hai.
Kabi dua ka ek “Lafz” asar kar
jata hai,
Aur kabi barso ki ibadat haar
jati hai.

Loading views...


मैनेजमेंट

एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया..

तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है..।
कुत्ते की सांस रूक गयी..

“आज तो काम तमाम मेरा..!” उसने सोचा..

MBA ka lesson yaad aa gaya aur

फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखि..
वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा..

और जोर जोर से बोलने लगा,

“वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है.. एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !”

और उसने जोर से डकार मारा.. इस बार शेर सोच में पड़ गया..

उसने सोचा- “ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागो !”

और शेर वहां से जान बचा के भागा..

पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था..

उसने सोचा यह मौका अच्छा है शेर को सारी कहानी बता देता
हूँ ..

शेर से दोस्ती हो जायेगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा दूर हो जायेगा..

वो फटाफट शेर के पीछे भागा..

कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया की कोई लोचा है..

उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया की कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है..

शेर जोर से दहाडा, -“चल मेरे साथ, अभी उसकी लीला ख़तम करता हूँ”.. और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ लपका..

Can you imagine the quick “management” by the DOG…???

कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार को उसके आगे जान का संकट आ गया मगर फिर हिम्मत कर कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया l

Another lesson of MBA applied aur जोर जोर से बोलने लगा,-

“इस बन्दर को भेजे 1 घंटा हो गया..
साला एक शेर को फंसा कर नहीं ला सकता !”

यह सुनते ही शेर ने बंदर को पटका और वापस भाग गया ।’

Be a Smart Worker rather than a Hard Worker

Loading views...

तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो.!
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है.!

Loading views...

रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है..!!

Loading views...