मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा।
ना तो कोई
खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस
चाहिए।
.
वेटर : लेकिन सर ये तो…
.
🙁: नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
.
वेटर : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो
लिफ्ट है!
Loading views...
मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा।
ना तो कोई
खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस
चाहिए।
.
वेटर : लेकिन सर ये तो…
.
🙁: नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
.
वेटर : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो
लिफ्ट है!
Loading views...
एक दम नया👌😛😛
पति- आज बाहर खाना खाएंगे ?
पत्नी- (ख़ुशी से) ठीक है मैं 2
मिनिट में ready होती हुँ…..
पति-ठीक है… मैं बाहर चटाई
बिछाता हूँ |
Loading views...
यूँ तो महिलाओं को कोई भी बेवकूफ़ नहीं बना सकता,
पर रंग गोरा करने वाली क्रीम और वजन कम करने का पाउडर की बात ही कुछ और है ।
Loading views...
शहजादे ‘सलीम’ का नाम ‘जहांगीर’ इसलिए पड़ा था,
क्यूंकि वो जहां जाता था वहीं गिर जाता था !
Loading views...
हर रोज झगड़ के रूठ जाना,
जरा सी तकरार कर फिर मान जाना,
मोहब्बत की यही तो निशानियाँ है,
पहले रुलाना फिर हँसाना..!!
Loading views...
हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे !
Loading views...
Green tea 🍵 से आपका वज़न तभी कम होगा
जब आप ख़ुद पहाड़ पर इसके पत्ते तोड़ने जाओगे
बाकी सब वहम है..
Loading views...
Samay kitna bhadal gaya pehle ek sheher se dusre sheher jane me dho tin din lag ghate te per ab gadi 🚗 ah gaye hai tho ek dho ghante me phohoch gate hai phele ek dusre se bat Karene ke le khat bhejte the or ek din lag gata tha per ab moblie 📱ah jaya hai tho 1 minute me bat ho jate lekin in aorato me koi badlav nahi aya hai unhe pehle bhi taiyar hone me ek dho lagthe or abhi bhi ek dho ghanta lagjata hai
Loading views...
इंदौर का मशहूर बाजार है
राजवाड़ा
शाम के 5 बजे बाजार भीड़ से भरा हुआ था। इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 200 लोग उनके इस तमाशे का मज़ा ले रहे थे,कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे।
.
बात कुछ यूँ थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजीये मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर।
.
पति ने कहा……. ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने। मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे।
पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है । आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी।
पति-“अच्छा तो ले लुँगा अब चाभी दो”
पत्नी – नहीं दूंगी।
पति- “अच्छा ना दो मैं ताला ही तोड़ देता हूँ”
पत्नी ने कहा…. तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊँगी ।
पति – “अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूँ जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आना”
पत्नी – जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर।
पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला, “तुम आती हो या मैं जाऊँ”
वहाँ खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया – चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर न खराब करो।
फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा। दोनों की सुलह हो गयी और दोनों चले गए।
अच्छी कहानी है न 👏👏
लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है
तो जनाब………
ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह पर फिर से भीड़ लगी थी।
एक बंदा शोर कर रहा था……..
कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाडे चुरा कर ले गया।
उसके बाद पूरे मार्केट में सन्नाटा था।
Loading views...
Ye To Dil Tha Deewana Jo Tum Par Aa Gaya,
Warna Hum Zindgi Daaw Pe Lagaya Nahi Karte…!
Loading views...
“मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं था…..
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुम नें …
Loading views...
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो। –
Loading views...
रुलाने में अक्सर उन्ही का हाथ होता है.
जो कहते है कि तुम हँसते हए बहुत अच्छे लगते हो.
Loading views...
Wife शादी में फेरों के वक्त ,,
सुनो जी – आज से आपके बिना मैं नहीं,
और मेरे बिना आप नहीं ,,
1 साल बाद
रुक जा कमीने ,
या तो आज तू नहीं या मैं नहीं
Loading views...
टाइम पास ही करना था तो
पहले बता देती पगली..
मै तुझे *Bat-Ball* ही दिलवा देता..
Dil Se Kyu खेली
Loading views...
~Hum Ishq K Us Muqaam Par Khare Hain,
Jahan Ankhe Kisi Aur Ko Dekhe To Gunah Lagta Hai .. ‘
Loading views...